हेलो दोस्तों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी के क्रम में एक नई जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत है। जैसा कि आपको पता है प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आगे भी ले सकें इसके लिए आपको e-kyc पूर्ण करना होगा। बहुत से किसानों ने अभी तक अपना e-kyc पूरा कर लिए हैं , परंतु अभी भी छत्तीसगढ़ में 528342 किसान ऐसे हैं जिनका अभी तक e-kyc पूरा नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का e-kyc पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था , परंतु वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक होने के कारण सर्वर संबंधी दिक्कतें आ रही थी , जिसके कारण बहुत से किसान चाह कर भी अपना e-kyc नहीं कर पायें हैं। अब 13 वीं क़िस्त जारी होने से पहले तक अपना e-kyc पूर्ण करा सकते है।
इसे भी पढ़ें – क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकते हैं
ग्यारवीं क़िस्त से पहले e-kyc अनिवार्य-
जैसा कि आपको विदित है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 2000-2000 रुपए का लाभ दिया जाता है अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बारह क़िस्त किसानों को दिया जा चुका है और 13 वीं क़िस्त का इंतजार है | पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों का e kyc या land record दर्ज नहीं हैं ,उन्हें 13 वीं क़िस्त जारी होने से पहले e-kyc पूर्ण करना होगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत e-kyc लाने का कारण-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत e-kyc लाने का प्रमुख कारण यह है कि बहुत समय से शिकायत मिल रही थी, कि ऐसे किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, जो इस योजना के बेनिफिसरी नहीं है। दूसरा कारण यह भी है कि रजिस्ट्रेशन करते समय बैंक अकाउंट संबंधी जो जानकारी आपने फिल किए थे उसमें किसी प्रकार की भिन्नता होने के कारण भी किस्त जमा नहीं हो पा रहा था । e-kyc के बाद इस तरह की समस्या नहीं होगी।
इस दिन जारी होगा 13 वीं क़िस्त –
संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 16/11/2022 को उपसंचालक कृषि समस्त जिला छत्तीसगढ़ का जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के लगभग 528342 किसानों का अभी तक e kyc पूर्ण नहीं हुआ है वहीं 357955 किसानों का भूमि विवरण पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं |
संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देश के अनुसार दिसम्बर माह में चतुर्मास लॉस्ट ओपन हो जायेगा ,मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 13 वीं क़िस्त 17 दिसम्बर 2022 के आसपास जारी हो सकता है |
इसे भी पढ़ें –पीएम किसान सम्मान निधि अपात्र किसानों से होगी वसूली