cg jungle safari online ticket booking,timing and fee

jungle safari raipur cg online ticket booking,jungle safari raipur distance,jungle safari raipur timing,jungle safari raipur contact number,nandanvan raipur ticket price

हेलो फ्रेंड्स ,छत्तीसगढ़ के परम्पराओं ,लोक विधाओं के साथ साथ छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजाओं से जुड़ी जानकारी साझा करने वाली छत्तीसगढ़ के जाने -माने वेबसाइट hamargaon.com पर आपका स्वागत है। फ्रेंड्स आज हम आपको छत्तीसगढ़ के मानव निर्मित जंगल के ऑनलाइन टिकट बुकिंग ,टाइमिंग तथा फ़ीस आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

फ्रेंड्स ,एशिया के सबसे बड़ा मानवनिर्मित जंगल के बारे में तो आपने सुना ही होगा ,एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल सफारी एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। यदि आप हॉलीवुड मूवी जुरासिक पार्क देखें होंगे तो उसके आधार पर जंगल सफारी के बारे में इमेजिंग कर सकते हैं। जंगल सफारी में सभी जानवर एक निश्चित दायरे में अपने प्राकृतिक रूप में घूमते मिल जायेंगे।

वर्तमान में जंगल सफारी टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है ,परन्तु यह अब भी निर्माणाधीन है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे पूर्णतः बनकर तैयार होने में 2022 तक का समय लग सकता।

एक नजर में जंगल सफारी –

मानवनिर्मित जंगल सफारी के निर्माण हेतु 39 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है।  800 एकड़ में फैला जंगल सफारी रायपुर रेलवे स्टेशन से 35 km तथा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 15 km की दुरी पर नया रायपुर में स्थित है। इसके पूर्ण निर्माण हेतु 2022 तक का लक्ष्य रखा गया है। कहा जाता है ,यह एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल है।

जंगल सफारी में शेर ,भालू ,साम्भर ,चीतल , क्रोकोडाइल जैसे जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में रखा गया गया है ,बाकि ज़ू में लोग स्वतंत्र घूमते है और जानवर को एक बाड़े में रखा जाता है ,जबकि जंगल सफारी में लोगों को सब या जालीदार घेरे वाले वाहन में बंद कर ले जाया जाता है जबकि जानवर एक निश्चित दायरे में खुला घूमते रहते हैं।

जंगल सफारी के अंदर तथा आस-पास रायपुर का टूरिस्ट प्लेस 

👉शाकाहारी जानवर सफारी

👉बेयर सफारी

👉शेर सफारी

👉बाघ सफारी

👉खनवा रिसोर्ट (क्रोकोडाइल पार्क )

👉पुरखौती मुक्तांगन

👉गाँधी उद्यान पार्क

👉महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय

👉स्वामी विवेकानंद सरोवर

👉एम् एम् फन सिटी

👉एनर्जी पार्क

 

जंगल सफारी का टूरिस्टों के लिए खुलने का समय –

यदि आप जंगल सफारी घूमने जाना चाहते हैं तो आपको टाइमिंग को जरूर देखना चाहिए ,क्योंकि यदि आप जंगल सफारी चले गए और बंद मिला तो आपको अच्छा नहीं लगेगा। जंगल सफारी के टाइमिंग को दो स्लॉट में बांटा गया है।

स्लॉट 1:- 1 मार्च से 30 सितंबर तक ,समय -सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

स्लॉट 2 :-1 अक्टूबर से 28/29 फरवरी तक ,समय-सुबह 9.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक।

टिकट चार्जेस ,कैमरा चार्जेस ,कैंसिललेशन चार्जेस –

टिकट चार्जेस और सीट की उपलब्धता की जानकारी के लिए आपको जंगल सफारी के ऑफिसियल  के होम पेज पर about के अंदर timing /fee /slot पर क्लिक करना होगा ,जिसे timing तथा सीट उपलब्धता की जानकारी दिखाई देने लगेगा। इसके ठीक निचे safari charges ,photography charges तथा cancelletion charges आदि देखा जा सकता है।

जंगल सफारी टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें How can I get jungle safari ticket in Raipur? 

यदि आप पहली बार ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कभी भी आईडी और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें –

STEP 1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके सर्चबार में junglesafari cg टाइप क्र सर्च करना होगा। सर्च करते ही जंगल सफारी छत्तीसगढ़ का ऑफिसियल वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा।

यदि आप जंगल साथ- साथ अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया ,बारनवापारा का भी टिकट book करना चाहते हैं तब आपको cgforest.com टाइप कर सर्च करना है  ,इसके बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर क्लिक करना है ,जिससे अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया ,बारनवापारा तथा जंगल सफारी का टिकट बुकिंग साईटopen हो जायेगा |

इस पोस्ट के अंत में जंगल सफारी का वेबसाइट लिंक निचे दिया जा रहा है आप इस पोस्ट में बताये गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ने के बाद लिंक के माध्यम से लॉगिन हो सकते हैं।

STEP 2. अब इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में BOOK NOW पर क्लिक करना होगा ,जिससे एक पॉप अप नुमा विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगा ,आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिक कर submit पर क्लिक करना होगा।

STEP 3.अब एक न्यू विंडो खुल जायेगा ,आपको इस पेज में register yourself पर क्लिक करना होगा ,क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक पॉप अप विंडो खुल जायेगा ,इसे आपको फिलअप करना होगा। नाम ,ईमेल ,मोबाइल नंबर , पासवर्ड (8 डिजिट का बनाना होगा ,जिसमे अल्फाबेट ,अंक तथा एक स्पेशल कैरेक्टर (#/@)का होना जरुरी है ) ,इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर vailid पर क्लिक करना होगा।

STEP 4 .अब आपके ईमेल तथा मोबाइल पर otp प्राप्त होगा ,ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर प्राप्त दोनों ही otp को दर्ज करना होगा ,अंत में submit पर क्लिक करना होगा ,इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा। 

ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें 

STEP 1.अब registration yourself के ठीक साइड में में दिए apply for service या ऊपर में दिए login पर क्लिक करना होगा , जिससे पॉप अप नुमा विंडो खुल जायेगा ,ईमेल तथा बनाये गए पासवर्ड को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर login क्लिक करना होगा।

STEP 2.login करते ही टिकट हेतु अप्लाई करने का फॉर्म खुल जायेगा ,इस फॉर्म को कुछ बिंदु के आधार पर फिलअप करना होगा –

♦ बुकिंग की जानकारी

♦ समूह लीडर की सुचना

♦ आगंतुक का विवरण

♦ कैमरा का विवरण

♦ कुल भुगतान  

सभी जानकारी फिलअप करने के बाद कुल भुगतान की राशि आटोमेटिक फिल हो जायेगा ,अंत में कैप्चा कोड दर्जकर submit पर क्लिक करना होगा। आप चाहें तो इसे रिसेट या सेव भी कर सकते हैं।

STEP 3.submit पर क्लिक करते ही आपके द्वारा भरा हुआ फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा ,इसके निचे भाग में make payment का ऑप्शन दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना होगा।

STEP 4.अब पुनः एक पेज खुल जायेगा ,जिसमें भुगतान योग्य राशि दिखाई देगा ,इस पेज में दिए make payment पर क्लिक करना होगा।

STEP 5.अब आपको debit /credit card तथा internet banking का ऑप्शन दिखाई देगा ,आप जिस भी माध्यम से payment करना चाहते होंगे ,उसे चूस कर पेमेंट कर पेमेंट करना होगा। इस प्रकार आपके द्वारा चयन किये गए दिनांक के लिए आपका टिकट बुकिंग हो जायेगा। payment करने के बाद आपको mobile पर  application ref no. प्राप्त हो जायेगा।

track application status पर जाकर दिनांक तथा  application ref no. दर्जकर टिकट स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं।

👉jungle safari raipur online ticket booking👈 click here 

अन्य महत्वपूर्ण लिंक –

⇨छत्तीसगढ़ के 10 बेहतरीन पिकनिक स्पॉट

⇨छत्तीसगढ़ के 10 धार्मिक पर्यटन स्थल

⇨ छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान का जमीन रेट (शासकीय ) पता करें 

⇨छत्तीसगढ़ के तीज -त्यौहार कब,क्यों और कैसे 

⇨छत्तीसगढ़ के लोक खेल और खेल गीत 

⇨छत्तीसगढ़ के लोक खेल और खेलने के तरिके 

यदि आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको एक बार जंगल सफारी रायपुर घूमने जरूर जाना चाहिए ,इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि यदि आप बिना टिकट बुक किये ऐसे ही चले जाते हैं और कुछ कारणों से आपको टिकट नहीं मिल पाया तो उतना दूर जाकर ऐसे ही लौटना आपको अच्छा नहीं लगेगा।

4 thoughts on “cg jungle safari online ticket booking,timing and fee”

  1. क्या जंगल सफ़ारी में गाडियों मे व्हीलचेयर जा सकती है?

    Reply
  2. “Ready for the adventure of a lifetime? Book your Jungle Safari in Rajaji Tiger Reserve now and experience the thrill of spotting majestic tigers, wild elephants, and exotic wildlife up close! Don’t miss out on this unforgettable journey through one of India’s most exciting wilderness destinations—book your spot today before it’s too late!”
    Contact Us:
    website- https://rajajijunglesafari.com/
    phone- 09917606031

    Reply

Leave a Comment