लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना live

हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर आपका स्वागत है आज हम आपसे लोकसभा निर्वाचन 2024 का लाइव मतगणना परिणाम देखने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगा यदि आप भी लोकसभा निर्वाचन 2024 का लाइव मतगणना देखना चाहते हैं तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

लोकसभा चुनाव 2024 हेतु आज वोटो की गिनती शुरू हो गई है । लगभग 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है पूरे देश में सात चरणों में 543 सीटों पर मतदान के बाद आज नतीजे आ रहे हैं।

आज यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी पार्टी देश के सिंहासन पर विराजमान होने जा रही है एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है। एग्जिट पोल की माने तो एनडीए फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल सही बैठता है या नहीं यह कुछ ही समय बाद स्पष्ट हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 लाइव अपडेट्स-

हम अपने वेबसाइट के माध्यम से आपको लाइफ मतगणना अपडेट देखने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं इसमें बताए गए चरणों का पालन करते हुए आप बिना किसी परेशानी के भारत सरकार के वेबसाइट से सबसे तेज live मतगणना देख सकते हैं।

लोकसभा के 543 सीटों के लिए चुनाव –

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत लोकसभा के 543 सीटों के लिए पूरे देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था जिसका आज मतगणना होगी इस चुनाव में लगभग 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। इसी के साथ थी यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन आगामी 5 वर्षों के लिए शासन करेगी।

एग्जिट पोल से मुताबिक-

एग्जिट पोल के अनुसार बात करें तो एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, एनडीटीवी के एग्जिट पोस के अनुसार बात करें तो एनडीए को 365 सीटे इंडिया गठबंधन को 146 सीटे अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावना है लोकसभा के लिए 543 सीटें हैं जिसमें बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा पार करना जरूरी होगा।

लोकसभा लाइव मतगणना कैसे देखें-

स्टेप 1- लोकसभा चुनाव 2024 का लाइव मतगणना देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में ceochhattisgarh.nic.in टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा यहां पर आपको स्क्रॉल डाउन कर नीचे की ओर आना है नीचे की ओर आने पर सूचना पट्ट के अंतर्गत कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो की स्क्रोल होता रहेगा।

.85 वर्ष से अधिक दिव्यांग /कोविड -19 संक्रमित एवं अधिसूचित अनिवार्य सेवा के लिए अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र से मतदान हेतु आवेदन फॉर्म

.लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रेस नोट ECI

.लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रेस नोट CEO OFFICE

.छत्तीसगढ़ मतों की गणना के रुझान एवं परिणाम

आपको छत्तीसगढ़ मतों की गणना की रुझान एवं परिणाम के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3– अब भारत सरकार निर्वाचन आयोग के वेबसाइट रीडायरेक्ट हो जाएगा यहां पर आप पार्लियामेंट्री कांस्टीट्यूएंसीज के लिए निर्धारित सीटों की संख्या 534 लिखा दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज पर आप पार्टी वार आंकड़ों में रुझान और परिणाम देख सकते हैं। यदि आप स्टेट ( अलग अलग राज्यों का ) रिजल्ट देखना चाहते हैं तो select state wise के अंतर्गत उस राज्य का चयन करना है जिस राज्य के लोकसभा का लाइव मतगणना देखना चाहते हैं |

स्टेप 5- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाए इस पेज में आप आपके द्वारा चयन किए गए राज्य के अंतर्गत कांस्टीट्यूएंसी वाइस रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है संबंधित लोकसभा क्षेत्र का चयन करते ही आपको सभी कैंडिडेट का नाम दिखाई देगा साथ ही आप गणना प्रारंभ होने पर वोटो की संख्या अपडेट होते देख पाएंगे।

live मतगणना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आजकल यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोग घर बैठे ही लोकसभा निर्वाचन 2024 का लाइव मतगणना देख सकें।

Leave a Comment