वर्तमान में जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ बेरोगारी भी बढ़ने लगी है ।लोग बड़ी-बड़ी डिग्रियां ले कर बेरोजगार घूम रहे है।ज्यादातर लोग पढ़े लिखे होने के बाद भी दूसरे प्रदेशों में रोजी मजदूरी करने चले जाते हैं।
Add caption |
शहरों के साथ-साथ गॉवों में भी कुछ लोग बेरोजगारी का बहाना बनाकर गलत कार्यों में लिप्त हो जाते हैं जिससे उनके तथा उनके परिवार का भी जान जोखिम में पड़ जाता है।चोरी,डकैती, सेंधमारी ,फ्राड आदि दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है।आदालतों में दिन प्रतिदिन मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
शासन के द्वारा समय -समय पर अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है।लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इन योजनाओं का लाभ नही ले पाते ।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए स्वरोजगार हेतु कई योजनाएँ चलाई जा रही है उन योजनाओं में से जो एक योजना चलाई जा रही है उस योजना का नाम है’मिनीमाता स्वावलम्बन योजना।’
मिनीमाता स्वावलम्बन योजना के लिए पात्रता-
पात्र हितग्राही को बैंक के माध्यम से 6 % साधारण व्याज दर पर 2 लाख रूपये तक राशि 3 वर्षों के लिए दिया जाता है जिसकें 75 % अनुदान राशि होता है ,अर्थात 75 % राशि शासन द्वारा अनुदान के रूप में दिया जाता है |
आवश्यक दस्तावेज –
आधार कार्ड
योग्यता प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
निवास का प्रमाण
पासपोर्ट साइज़ फोटो
♦आवेदन जमा करने के पश्चात सभी दस्तावेज सहीं पाए जाए जाने पर बैंक के माध्यम से लोन दिया जाता है जिसको हितग्राही द्वारा आसान किस्तों में जमा करना होता है।
♦मिनीमाता स्वावलम्बन योजना के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्टर कार्यालय द्वारा समय-समय पर आवेदन भरने हेतु तिथि निर्धारित किया जाता है।
दोस्तों इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें।इस योजना के सम्बंध में आप लोगों का कोई सवाल होतो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर जरुर करें
2019 मै मिनीमाता स्वावलम्बन योजना का लिस्ट कब तक आ सकता है
aap apne jile me pta krte rhen sabhi jile ka aage pichhe niklaa hai
Sir monthly premium(kist) kitna dena hota hai
ye to bank vale bta sakte hain