प्रधानमंत्री आवास पेमेंट स्टेटस 2025 |Pm Awas Payment Status

PM Awas Yojana Payment Status-हेलो दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक ऐसी योजना है जो गरीब तबके के लोगों को पक्का मकान मुहैया कराती है। आम लोगों के बीच सरकार की किसी योजना का सबसे ज्यादा चर्चा रहती है ,वह है प्रधानमंत्री आवास योजना। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जब कभी भी किसी हितग्राही का आवास स्वीकृत होता है, उसके बाद ज़ब-ज़ब किस्त जारी किया जाता है , राशि अकाउंट में आया या नहीं,चेक करने के लिए लोगों को बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है,तब जाकर कहीं आवास योजना की राशि जारी हुआ है या नहीं पता चल पाता है।


आज हम आपसे इसी समस्या की समाधान से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं,जिसके मदद से आप घर बैठे ही आपके आवास का किस्त जारी हुआ या नहीं चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आपको अभी तक आवास के लिए कितना किस्त जारी हो चुका है, कब कब जारी हुआ है,कितना राशि जारी हुआ है , इसकी पूरी डिटेल अब घर बैठे ही निकाल सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह कि इसके लिए किसी विशेष बैंक का अकाउंट नम्बर होना जरुरी नहीं है |


तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं ,कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं, बस आपसे आग्रह है की पूरी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
लाभ बैंक का चक्कर लगाये बिना ही pm awas का पेमेंट स्टेटस चेक करें
ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम सभा अनुमोदन लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना pm awas-


केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सम्मिलित अनुदान से संचालित गरीबों को पक्के घर मुहैया कराने वाले इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री आवास योजना। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों का अपना पक्का मकान का सपना पूरा हो चुका है और अभी भी लाखों लोगों का आवास बन रहा है।

फ़िलहाल इस योजना का लाभ जनगणना सूची 2011 के आधार पर ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर मिल रहा है |जिनका नाम जनगणना सूची 2011 में शामिल नहीं है और वह व्यक्ति आवास विहीन है ,ऐसे लोगों को पंचायत के अधिकृत व्यक्ति जिनके पास आवास योजना के ग्राम पंचायत स्तर का आईडी पासवर्ड हैं ,के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना का इंस्टालमेंट चेक करने आवश्यक जानकारी /दस्तावेज –

हितग्राही का pm awas ID

प्रधानमंत्री आवास न्यू लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास इनस्टॉलमेंट स्टेटस हेतु आईडी –

स्टेप 1- प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टॉलमेंट स्टेटस चेक करने आवास आईडी के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में pmayg.nic.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- अब प्रधानमंत्री आवास योजना के वेबसाइट का home पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा यहां पर आपको awaassoft के अंतर्गत report पर क्लिक करना है।


रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आवास योजना के अंतर्गत फिजिकल प्रोग्रेस,फाइनेंशियल प्रोग्रेस, सोशल प्रोग्रेस अन्य सेवाओं का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा ,चुँकि आपको अपना आवास योजना का आईडी प्राप्त करना है,इसलिए सेक्शन H.social audit Reports के अंतर्गत दिए गए 1.beneficiary details for verification पर क्लिक करना है।


स्टेप 3- अब जो पेज हो ओपन होगा उसमें state, district, block, gram panchayat, financial year, scheme का चयन करना है और अंत में दिए गए कैप्चा आंसर को फील कर submit पर क्लिक करना है।


इस तरह आपके ग्राम पंचायत में संबंधित सत्र में स्वीकृत आवास योजना के हितग्राहियों का नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। हितग्राही के नाम के ठीक बाद आवास योजना आईडी नंबर दिखाई देगा, इसे कॉपी कर लेना है या नोट कर रख लेना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन शिकायत


प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टॉलमेंट स्टेटस कैसे चेक करें-


स्टेप 1-आवास आईडी प्राप्त कर लेने के बाद आपको वापस बेक होने की जरूरत नहीं है, अब आपको होम पेज पर दिए गए ऑप्शन stakeholders पर जाना है, फिर इसके अंतर्गत दिए गए ऑप्शन IAY /PMAYG beneficiary पर क्लिक करना है।


अब आवास योजना के बेनिफिसरी डिटेल चेक करने का इंटरफेस स्क्रीन पर दिखाई देगा, यहां पर आपना प्रधानमंत्री आवास आईडी जिसे अपने नोट करके रखा है उसे फिल करना है और submit पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब संबंधित हितग्राही का पूरा डाटा स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा आपको स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है, नीचे की ओर आने पर order sheet details और FTO details देख सकते हैं। कितना राशि जमा हुआ है ,कब जब हुआ है ,पूरी डिटेल दिखाई देगा |


इस तरह आप घर बैठे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के इन्स्टॉलमेंट की जानकारी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की लंबी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना का इंस्टालमेंट चेक करने यहाँ क्लिक करें


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा यह जानकारी आपके लिए किस हद तक मददगार साबित हुआ नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपनी राय लिखकर हमें जरूर भेजें , साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें, ताकि लोगों को इस सुविधा की जानकारी मिल सके, जिससे वे प्रधानमंत्री आवास योजना का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकें। इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का अनियमित विजिट जरूर करते रहें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faq)-


आवास के पैसा कैसे चेक करें?

pm awas वेबसाइट में हितग्राही डिटेल में जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर डालें ,इस तरह आवास पेमेंट स्टेटस दिखाई देने लगेगा |


प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त कब आएगी ?

आवास का पहली क़िस्त जारी हो चूका है , pm awas वेबसाइट में हितग्राही डिटेल में जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर डालें ,इस तरह आवास पेमेंट स्टेटस दिखाई देने लगेगा |


आवास के पैसे कब डालेगा?

आवास का पैसा डल चूका है |


आवास योजना की पहली किस्त कब आएगी?

आवास का पहला क़िस्त जारी हो चूका है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Comment