Cg Ration Card E-KYC Online-पीडीएस राशन के लिए हर सदस्य का फिंगरप्रिंट अपडेट करना जरूरी है। छत्तीसगढ़ में सभी राशन कार्ड हितग्राहियों को e kyc कराना होगा, जिससे कि उन्हें निर्बाध रूप से राशन मिलता रहे। वैसे तो यह कार्य मई माह से शुरू हो गया है , जोकि जून तक का समय दिया गया था ,इसके बाद जुलाई और अब e kyc लिए एक बार फिर से डेट में वृद्धि किया गया है । ईकेवाईसी हो जाने से घर के कोई सदस्य आसानी से कहीं पर भी राशन ले सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि आपके पास राशन कार्ड है और उसमें किसी सदस्य का आधार ईकेवाईसी नहीं हुआ है तो उस सदस्य का राशन नहीं मिलेगा। उसका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा ,इस असुविधा से बचने के लिए e kyc करना होगा । पीडीएस में आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है । पहले राशन दुकानों में केवल फोटोग्राफी के आधार पर राशन दिया जाता था , लेकिन इसे अपडेट करते हुए राशन के लिए फिंगरप्रिंट को अनिवार्य कर दिया गया है। इस तरह अब हितग्राही या परिवार के सदस्य का नाम उस राशन कार्ड में जुड़ा है , फिंगरप्रिंट के मदद से राशन ले सकता है।
जिस तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी गई थी उसी तरह अब राशन के लिए ईकेवाईसी कराना होगा , इसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है।
योजना का नाम | Cg Ration Card E-KYC |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक जिनके पास राशन कार्ड है। |
लाभ | किसी भी राशन दुकान से राशन ले सकेंगे। |
उद्देश्य | वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ना। |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg khadya |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड e-kyc लास्ट डेट –
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड ईकेवाईसी का कार्य मई माह से शुरू हो गया है , जो कि जून माह के अंतिम तिथि तक चलना था | छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई 2023 तक डेट बढ़ा दिया गया था, अब 31 अगस्त तक बढ़ गया है |वहीं केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड में आधार लिंक करने के लिए 30 सितम्बर 2023 तक का समय दिया गया है |
इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड कंप्लेंट all state
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के थीम पर हो रहा काम –
जिस तरह वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत हितग्राही या परिवार के कोई भी सदस्य राज्य या राज्य के बाहर कहीं पर भी अपना राशन ले सकते हैं, उसी तरह ईकेवाईसी का कार्य पूरा हो जाने के बाद हितग्राही परिवार का सदस्य कहीं पर से राशन ले सकेंगे, एक तरह से यह कार्य वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का हिस्सा है । राशन कार्ड ईकेवाईसी के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि राशन कार्ड नवीनीकरण 2019 में हुआ था। ऐसे में जिस बच्चे का उम्र 2019 में 5 वर्ष का था अब वे 8 से 9 वर्ष के हो गए हैं। केवाईसी करने से अब वे भी अंगूठा लगाकर राशन ले सकेंगे।
फिर से परदेश से लौटेंगे राशन कार्ड धारी-
छत्तीसगढ़ में हाल ही में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण हुआ है जिसके लिए प्रदेश के लोगों को आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के लिए लौटना पड़ा था। ऐसे ही अब राशन कार्ड में ईकेवाईसी होने से अन्य राज्य कमाने खाने के लिए गए लोग राशन कार्ड ईकेवाईसी के लिए वापस आ सकते हैं। क्योंकि ज्यादातर मजदूर वर्ग के पास ही गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड है और ईकेवाईसी आपको स्थानीय स्तर पर ही कराना है इसलिए वह वापस लौट सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड लिस्ट
फर्जी राशन कार्ड भी आ सकते हैं सामने-
जिस तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में e kyc होने से कई फर्जी हितग्राही निकले थे, उसी तरह राशन कार्ड e kyc होने से हो सकता है कई फर्जी राशन कार्ड भी निकले। क्योंकि राशन कार्ड में आधार नंबर तो लिंक है लेकिन ईकेवाईसी नहीं हो पाया है ईकेवाईसी होने पर एक ही राशन कार्ड में नाम अंकित दिखेगा, जिससे कई राशन कार्ड फर्जी राशन कार्ड भी निकल सकता है।
क्या आपके परिवार के सभी सदस्यों का राशन कार्ड में आधार लिंक हो चुका है ऐसे चेक करें-
स्टेप 1- क्या आपके परिवार के सभी सदस्यों का e kyc (आधार सीडिंग) हो चुका है , जानने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल के play store को ओपन करना है और उसके सर्च बार में mera ration टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही mera ration का app स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, आपको उसे इंस्टॉल करना है।
ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करना है। ओपन करने पर मोबाइल लोकेशन एक्सेस परमिशन का पापअप दिखाई देगा आपको उसे allow करना है, इसके बाद need internet permission का पॉपअप दिखाई देगा आपको grant पर क्लिक करना है |
इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 2– अब ऐप का होमस्क्रीन ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको registration, know your entitlement ,nearbyration shops, onorc states, my transactions, aadhaar seeding जैसी सुविधा का इंटरफेस दिखाई देगा । राशन कार्ड e kyc की जानकारी के लिए आपको aadhaar seeding पर क्लिक करना है।
अब जो पेज ओपन होगा उसमें राशन कार्ड नम्बर दर्ज कर submit पर क्लिक करना है ,इस तरह सम्बन्धित राशन कार्ड का पूरा डिटेल प्रदर्शित होने लगेगा | जैसे राज्य ,जिला, राशन कार्ड नम्बर इसके ठीक निचे राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का नाम ,आधार सीडिंग yes /no/ आधार नम्बर | यदि आपके राशन कार्ड में सभी सदस्यों का आधार सीडिंग हो चूका है तो आपको चिंता करने की आवश्यता नहीं है |
e kyc कब तक और कहाँ होगा –
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड ईकेवाईसी का कार्य मई माह से शुरू हो गया है , जो कि जून माह के अंतिम तिथि तक चलना था | छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई 2023 तक डेट बढ़ा दिया गया था ,अब 31 अगस्त अंतिम तिथि है । e kyc के लिए राशन कार्ड हितग्राही और राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों को संबंधित राशन दुकान जहां से वे राशन प्राप्त करते हैं , वहां पर जाकर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ईकेवाईसी कराना होगा। अब इसमें भी अपडेट किया गया है ,राज्य/जिले के अंदर अन्य राशन दुकान में भी जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं | जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि राशन कार्ड e kyc अनिवार्य कर दिया गया है। बिना ईकेवाईसी के आगामी महीनों में राशन नहीं मिलेगा।
बच्चों के e kyc में हो रही है परेशानी –
राशन दुकान में बड़े सदस्यों का e kyc तो हो जा रहा है ,परन्तु बच्चों के e kyc में परेशानी हो रही है ,ऐसा इस लिए हो रहा है ,क्योंकि ज्यादातर बच्चों का आधार अपडेट नहीं है | आधार कार्ड रूल्स के अनुसार 4-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार बिना फिंगर प्रिंट के माता /पिता कके फिंगर प्रिंट से जारी हो जाता है ,बच्चा जब 5 से अधिक उम्र का हो जाता है ,तो उसका फिंगर प्रिंट अपडेट कराना होता है | यहीं जिनका नाम राशन कार्ड और आधार में अलग -अलग है ,उन्हें भी अपडेट कराना पड़ रहा है |
आधार सेंटर में लग रही लम्बी कतार –
प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया ,पूरा प्रदेश लू की चपेट में हैं ,इधर e kyc कराना भी अनिवार्य है ,ऐसे में भरी दुपहरी में भी आधार सेंटर में आधार अपडेट कराने वालों का लम्बी कतार लग रहा है |
इसे भी पढ़ें – मोबाइल रजिस्ट्रेशन कर पायें राशन की जानकारी
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह के उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोग समय पर अपना राशन कार्ड ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण कर सकें और बिना किसी परेशानी के अपना राशन प्राप्त कर सकें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ )
राशन कार्ड में आधार लिंक है नहीं चेक करने के लिए इस आर्टिकल में बताये गये दो स्टेप्स का पालन करना है ,जिससे आप आसानी से आधार लिंकिंग की जानकारी देख सकेंगे |
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में राशन आधार लिंक करने का कार्य चल रहा है आसानी से जुड़वा सकते हैं | इसके अतिरिक्त सम्बन्धित राशन दुकान में जाकर आधार और राशन लिंक करा सकते हैं |
अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर नाम जुड़वाया जा सकता है |
यह राशन कार्ड से जुडी डेटा वाला app ,जिसमें आधार सीडिंग ,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन ,मिलने वाले सामग्री की जानकारी , पिछले 6 में मिले राशन का स्टेटस आदि चेक कर सकते हैं |
इस आर्टिकल में उपर बताये गये स्टेप्स का पालन करें |
अपने विकास खंड खाद्य विभाग से पुनः राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |
mera ration app
सभी राशन कार्डों का E KYCहोना है “
join our whatsapp groups:-
Ration card Addhar card kyc
Jinka fingerprint Nahin ho raha hai uske liye Kya Karen
Agar aadhar seeding yes show ho rha h mera ration app m to biometric k liye jane ki jarurat hai kya
जी बायोमेट्रिक कराना अनिवार्य है
Sir Mai Maharashtra Me hu Mera ration card Chhatishgrah hai maharashtra me ekyc ho sakti he sir
आप जहाँ से राशन प्राप्त करते हैं ,उस राशन दुकान से ही होगा |
Kiya e kyc ham online dusre jagah kara sakte hai
जहाँ से राशन लेते हैं वहीं होगा |
Kya e pass machine ke dwara Chhattisgarh ka kyc other state me ho sakta hai?
सरकार ने जो नियम बनाया है उसके अनुसार आज जहाँ से राशन लेते हैं वहीं से होगा
Me cg se hu lekin dusre jile me rahti hu to kya yaha e kyc ho jayega cg me kahi bhi kara sakte hai kya
एक अधिकारी का बयान आया है जिसमें जिले के अंदर खिन भी e kyc होने की बात कही गई है | आप जहाँ वहां एक बार राशन दूकान में सम्पर्क कर पता कर सकते हैं यदि होता है तो अच्छी बात है |
सर मैं बायोमैट्रिक से पहले भी राशन ले रहा हु।तो क्या फिर से ई-केवाईसी करवाना पड़ेगा
जी हाँ कराना पड़ेगा
Sar Mera ration card APL hai to ekyc karana jaruri hai
जी apl /bpl सभी राशन कार्ड का e kyc होगा
Jab adhar seeding yes hai to biometric ki kya jarurat hai to fir yes ka kya matlab hai
आधार मृत व्यक्ति का भी जोड़ा जा सकता है ,बायोमेट्रिक होने से फिंगर प्रिंट मैच होगा
Mai goa mai rehta hu or mera ration card Chhattisgarh ka hai ,sab parivar mere goa mai hai toh e kyc n biometrics k liye mujhe kya karna hoga or kaise apply krna hoga solution kya hai iska
सभी को छत्तीसगढ़ आ कर ekyc करना होगा |
Sir mai mahasamund district ka hu aur e kyc Raipur me hoga ya nahi
आप एक बार ekyc के लिए राशन दूकान में जाकर देखो ,यदि हो जायेगा बोलता है तो रायपुर में ही करा सकते हैं |
Sir last date kb tak hai..
30 जून हैं पर सुनने में आ रहा ३० सितम्बर तक बढ़ गया है लेकिन अधिकारी पुष्टि नहीं हुआ है
Sir abhi 30 september date badh gaya hai kya?
Aadhar card link
Is it official that the date of ekyc is extended to September or not .
I am in other state how can I link or do ekyc in ration card from here
The date of ration and Aadhaar linking has been extended by the central government, but it has not been officially confirmed in Chhattisgarh
Mera pariwar ka ekyc ho gaya hai mai rajasthan me hu mera ekyc ni hoga to naam kat jayega to usko wapas kab tak jodh sakte hai
जिस तरह राशन कार्ड में सदस्य का नाम जुड़वाया जाता है ,ऐसे ही जुड़ेगा | अधिकारीयों के उपर है कितने दिन में जोड़ते हैं
Jinka fingerprint Nahin ho raha hai uske liye Kya Karen
ऐसे लोगों के लिए कुछ न कुछ तरीका अपनाएंगे | यदि व्यक्ति है तो उसका राशन नहीं कटेगा
Sir date 30 September hua hai kya confirm
cg में 31 july
Last date?
31 july
mera dist janjgir champa hai kya mai raigarh m kyc karwa sakta hu?
वैसे तो जिले के अंदर बोले हैं पर एक बार आप वहां जाकर पता कर सकते हैं |
Sir KYC ka Kam aur much mahino take Bada sakte Kya? My state se bahar hu
छत्तीसगढ़ में जुलाई तक का समय दिया गया है