छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने खनिज साधन विभाग के अंतर्गत खनि निरीक्षक (Mining Inspector) के 35 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह वही भर्ती है जिसे पहले 2022 में शैक्षणिक विवाद के कारण स्थगित कर दिया गया था, जिसे अब पुनः शुरू किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CGPSC Mining Inspector Vacancy 2025 – मुख्य जानकारी
यदि आप छत्तीसगढ़ सरकार में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो CGPSC खनि निरीक्षक भर्ती 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जरूर भरें और समय-समय पर CGPSC की वेबसाइट चेक करते रहें।