आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ऑनलाइन,आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं,आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन UP,आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं अपने मोबाइल से,आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन MP,आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं Online,आयुष्मान कार्ड Apply,

ayushman card online apply- आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मुहैया कराना है ताकि लोग बिना किसी परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें। आयुष्मान कार्ड में व्यक्ति का मेडिकल इतिहास और स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी होता है जिससे बीमा कंपनियां और अस्पताल दोनों ताजमहल के साथ काम कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 5 लख रुपए तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है इस योजना का खास बात यह है कि इस योजना से के अंतर्गत पूरे देश में कहीं भी सार्वजनिक या निजी अस्पतालों में कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।

बहुत से लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं, परन्तु अभी भी कुछ लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है ,इसके लिए सरकार द्वारा लगातार शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है ,यदि आप अभी भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं तो घर बैठे ही आप खुद से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपके घर में थे आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं इसलिए पूरी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

योजना का नाम आयुष्मान कार्ड मिनटों में कैसे बनाएं
राज्य छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्य
लाभ 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
उद्देश्य लोगों को अच्छी स्वास्थ सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट aayushman app और aadhaar face RD app

आयुष्मान भारत योजना-

इस योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव जयंती के अवसर पर झारखंड के रांची जिले में 14 अप्रैल 2018 को किया था। इसके बाद 23 दिसंबर 2018 को इस पूरे भारत में लागू कर दिया गया। इस योजना के अंतर्गत बच्चों से लेकर वृद्धजन सभी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ निशुल्क ले सकता है।

डाक पिन कोड कैसे पता करें

आयुष्मान कार्ड के लाभ-

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ₹500000 तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।
  • आयुष्मान कार्ड होने से सरकारी तथा निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज कराया जा सकता है।
  • आयुष्मान कार्ड होने से इलाज के लिए लगने वाले खर्च के लिए अपने से बहुत कम पैसे देना पड़ता है, अर्थात इलाज के लिए लगने वाले खर्च में कटौती होती है।
  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देना नहीं पड़ता है।

प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में नाम कैसे देखें

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज या सामग्री-

राशन कार्ड नंबर
एंड्राइड मोबाइल

आयुष्मान मोबाइल एप्लीकेशन-

  • ayushman app
  • aadhaar face RD

स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको दो तरह का ऐप इंस्टॉल करना होगा, aayushman app और aadhaar face RD. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको जो भी काम करना है वह aayushman app . aadhaar face RD को केवल आपको इंस्टॉल करके छोड़ देना है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं-

चरण 1- जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको aayushman app और aadhaar face RD app, play store से डाउनलोड करना है ,डाउनलोड के करने के बाद दोनों को इंस्टॉल करना है,aadhaar face RD को इंस्टॉल करके छोड़ देना है, आपको इस पर कोई काम नहीं करना है| केवल आपको आयुष्मान ऐप पर ही काम करना है, इसलिए aayushman app को ओपन करना है, आयुष्मान ऐप को ओपन करने पर नीचे की ओर login का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब जो पेज ओपन होगा उसमें दो तरह का ऑप्शन दिखाई देगा, beneficiary और operator , आपको benefiary के सामने बने सर्किल पर टिक करना है, उसके बाद नीचे मोबाइल नंबर दर्ज कर verify पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा , जिसेओटीपी वाले ऑप्शन पर दर्ज करना है , फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को फील कर login पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब जो पेज हो ओपन होगा, उसमें नीचे बताए गए सभी जानकारी को बारी-बारी से दर्ज करना है आप स्क्रीनशॉट का भी मदद ले सकते हैं।

scheme -PMJAY
state -अपने राज्य का नाम
sub-scheme – ration card
search by -family ID
district -जिला का नाम
family ID -राशन कार्ड नंबर

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद search के इंटरफेस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही उस राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं, उनका नाम प्रदर्शित होने लगेगा। जिन सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बन गया है उनके नाम के नीचे हरे रंग में approved लिखा रहेगा और download card का इंटरफेस दिखाई देगा। जिन सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है ,उनके नाम के नीचे identified लिखा रहेगा और लाल रंग में Do e-kyc लिखा रहेगा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको Do e-kyc पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब ई-केवाईसी कंपलीट करने हेतु चार तरह के इंटरफ़ेस का पॉप अप स्क्रीन पर दिखाई देगा,

Aadhaar OTP
finger print
IRIS scan
face Auth

इन विकल्पों में से आपको Face Auth सामने बने सर्किल पर टिक करना है , टिक करते ही एक वन टाइम ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, आपको ओटीपी को दर्ज नहीं करना है, थोड़ा इंतजार करने के बाद एक सहमति का पेज ओपन हो जाएगा, सहमति के पेज स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है, नीचे की ओर आने पर एक बॉक्स दिखाई देगा, उस पर टिक करना है और allow पर क्लिक कर देना है, इस तरह आपने जो aadhaar face RD app डाउनलोड किया है, वह डिडक्ट कर लेगा और स्क्रीन पर कैमरा ओपन हो जाएगा।

कैमरे को जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनने जा रहा है, उसके चेहरे के पास रखना है और केवल पलक झपकाने को कहना है, पलक झपकते ही यह उसके फेस को रीड कर लेगा। इसके बाद जो ओटीपी आया था उसे दर्ज करना है, दर्ज करते ही कन्फर्मेशन का एक पॉपअप ओपन हो जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद फिर से Aadhaar OTP , finger print ,IRIS scan ,face Auth का ऑप्शन दिखाई देगा , इसका मतलब है आपको इसी प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराना है।अर्थात दो बार फेस रीड कराना है |

चरण 5- दो बार otp वाले प्रक्रिया को करने के बाद पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यह अंतिम चरण होगा। इस पेज में हितग्राही का फोटो लेना है, मोबाइल नंबर दर्ज करना है यदि मोबाइल दर्ज नहीं करना चाहते हैं तब no पर क्लिक करना है , राशन कार्ड में सदस्य का प्रकार दर्ज करना है जैसे -self/ mother /father /son /daughter, उसके बाद जिला,शहरी या ग्रामीण, पिन कोड , ग्राम का नाम दर्ज करने के बाद अंत में submit पर क्लिक करना है।

इस तरह आयुष्मान कार्ड बन जाएगा और उस सदस्य के नाम के सामने हरे रंग में download card का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा |

आयुष्मान एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आधार फेस RD के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश –

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी साझा की गई है , उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में कहीं पर भी कोई परेशानी होती है या यह जानकारी आपको कैसा लगा बताने के लिए नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

घर बैठे मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

ayushman app और aadhaar face rd के मदद से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं |

क्या मैं खुद आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?

जी हाँ ! ayushman app और aadhaar face rd के मदद से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं |


आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है ?

किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं ,केवल राशन कार्ड नम्बर से आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं |


आयुष्मान कार्ड किस उम्र के लोगों का बनता है ?

आयुष्मान कार्ड के लिए किसी तरह का आयु बंधन नहीं है ,किसी भी उम्र में लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |


आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बनता है ?

यदि स्वयं ayushman app और aadhaar face rd के मदद से आयुष्मान कार्ड बनाते हैं तो अप्लाई करने के तुरंत बाद आयुष्मान कार्ड बन जायेगा |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Comment