महतारी वंदन योजना अंतिम लिस्ट

mahtari vandana yojana ,mahtari vandana yojana list 2024,mahtari vandana yojana list 2024 cg kaise dekhe,mahtari vandana yojana list 2024 link,mahtari vandana yojana name list 2024 cg,mahtari vandana yojana name check,mahtari vandana yojana list pdf download,mahtari vandana yojana list,महतारी वंदन हितग्राही लिस्ट

cg mahtari vandan yojana list – जय जोहार, एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट पर स्वागत है , आज हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ mahtari vandan yojana की अंतिम सूची में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं। अंतिम सूची के आधार पर ही किसी हितग्राही को mahtari vandan yojana का लाभ मिलेगा ,अर्थात इन्ही लोगों को प्रतिमाह 1000 की राशि मिलेगी |

दरअसल महतारी वंदन योजना में 1 मार्च से 1000 रूपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा पात्र विवाहित ,विधवा , परित्क्ता महिलाओं को दिया जायेगा | अंतिम लिस्ट में नाम ही तय करेगा आपको mahtari vandan yojana योजना का लाभ मिलेगा या नहीं |

जैसा कि आपको विदित है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन तथा उसके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार लाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है | इस योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना का नाम महतारी वंदन योजना
आर्टिकल का नाम महतारी वंदन योजना हितग्राही लिस्ट
राज्य छत्तीसगढ़
योजना की शुरुआत केन्द्रीय गृह मंत्री ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा किया था
योजना किश्त कब जारी होगा 1 माच 2024 से होना है |8 मार्च प्रधानमंत्री राशि अंतरण करेंगे
ऑफिसियल वेबसाइट mahtari vandan yojana

महतारी बंधन योजना हेतु ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन के लिए 20 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था,इसके बाद अंतरिम लिस्ट जारी किया गया था ,जिसमें दावा आपति का समय दिया गया था। यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं दिखता था या फिर आपको किसी भी तरह की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता और आपके नाम के सामने पेंशन योजना का लाभ दिखा रहा था तो भी आप इस संबंध में आपति दर्ज करा सकते थे ।

पेंशन वालों को केवल अंतर की राशि –

जिन महिलाओं को पंचायत के माध्यम से किसी तरह की पेंशन प्राप्त होता है तो उन महिलाओं को पेंशन की राशि के साथ केवल अंतर की राशि का भुगतान किया जायेगा अर्थात यदि 500 रूपये पेंशन मिलता है तो उसमें 500 रूपये और मिलेगा ,इस तरह कुल 1000 रूपये मिलेंगे |

प्रधानमंत्री के कर कमलों से होगी राशि का अंतरण-

जैसा कि आपको विदित है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है , इस योजना के अंतर्गत पहले मासिक किस्त माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से संभावित दिनांक 8 मार्च 2024 को अंतरण किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें (how to check mahtari vandan list)-

स्टेप 1- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के अंतिम लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में mahtarivandan.cgstate.gov.in टाइप पर सर्च करना है |सर्च करते ही महतारी बंधन योजना का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब महतारी वंदन योजना के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा होम पेज पर आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा-

मुख्य पृष्ठ

आवेदन की स्थिति

अंतरिम सूची

अंतिम सूची

आवेदन पत्र

शपथ पत्र

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश

संपर्क

इन विकल्पों में से आपको अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची में नाम देखने के लिए कुछ विकल्पों का चयन करना है जैसे जिला ,क्षेत्र ,ब्लॉक, नगरी, निकाय, परियोजना ,सेक्टर, वार्ड ,आंगनबाड़ी केंद्र का नाम आदि।

इतना चयन करते ही आपके गांव में जितने लोग महतारी वंदन योजना के अंतिम सूची में शामिल है उनका नाम प्रदर्शित होने लगेगा आप बारी बरी से नेक्स्ट कर सभी पेज का अवलोकन कर सकते हैं।

यदि अंतिम सूची में नाम है तब आपको कुछ नहीं करना है परंतु यदि आवेदक अंतिम सूची में आपका नाम प्रदर्शित नहीं होता है उस स्थिति में आपको अपने आंगनबाड़ी का कार्यालय में जाकर आवेदन के संबंध में जानकारी लेने की आवश्यकता है।

महतारी वंदन योजना अंतिम लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी समय-समय पर हम आपसे साझा करते रहते हैं , यदि महतारी वंदन योजना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या है , तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल हमें भेज सकते हैं हमसे शीघ्र ही आपके सवालों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

महतारी वंदन योजना की राशि कब जारी होगी ?

संभावित तिथि 8 मार्च 2024 को |

महतारी वंदन योजना लिस्ट कैसे देखें ?

अंतरिम सूची में जाकर जिला ,ब्लाक ,सेक्टर ,ग्राम का चयन कर लिस्ट में नाम देख सकते हैं |

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि कितनी है ?

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि प्रति माह 1000 रूपये है |

Leave a Comment