how to enter endline assessment scores on cg school.in

हेलो फ्रेंड्स, एंड लाइन आकलन से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है , जैसाकि आपको विदित है एंड लाइन आकलन का कार्य संपन्न हो चुका है | बहुत से शिक्षक अपने विषय का मूल्यांकन कार्य भी पूर्ण कर चुके हैं, मूल्यांकन पूर्ण करने के पश्चात शिक्षकों को cg school.in पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री हेतु ऑप्शन अपडेट होने का इंतजार बेसब्री से है । आज हम इसी अपडेट से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं।

cg school.in पोर्टल पर एंड लाइन आकलन के प्राप्त अंकों की एंट्री हेतु ऑप्शन जोड़ दिया गया है। जो शिक्षक मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर चुके हैं ,वे अब cg school.in पोर्टल पर  लॉगइन होकर प्राप्त अंकों की ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं।

एंडलाइन आकलन एंट्री का ऑप्शन हुआ अपडेट –

जैसाकि आपको विदित है ,राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का पुरे सत्र में 5 इकाई मूल्यांकन तथा तीन आकलन ( बेसलाइन ,मिडलाइन ,एंडलाइन ) लिया जाना था ,जिसमें से इकाई मूल्यांकन तथा बेसलाइन ,मिडलाइन आकलन का कार्य सम्पन्न हो चूका है | दिनांक 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एंडलाइन असेसमेंट लिया गया है ,जिसके प्राप्तांकों की ऑनलाइन एंट्री किया जाना है | इसके लिए cg school.in पोर्टल पर एंट्री का ऑप्शन अपडेट कर दिया गया है |

बेसलाइन तथा मिडलाइन आकलन के प्राप्त अंकों की एंट्री का ऑप्शन पोर्टल से हटा-

एंडलाइन असेसमेंट के प्राप्तांकों की एंट्री हेतु ऑप्शन जुड़ने के साथ ही बेसलाइन तथा मिडलाइन के प्राप्तांकों की एंट्री / संशोधन का ऑप्शन पोर्टल से हटा दिया गया है |
एंडलाइन आकलन के प्राप्तांकों की ऑनलाइन एंट्री कैसे करें –
स्टेप 1- एंडलाइन असेसमेंट के प्राप्तांकों की एंट्री हेतु सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में जाना है तथा उसके सर्च बार में cg school.in टाइप कर सर्च करना है | इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के वेबसाइट पर क्लिक करना है | 
स्टेप 2- अब पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा , स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार आपको लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का पेज ओपन हो जायेगा | आईडी और पासवर्ड फिल कर लॉग इन पर क्लिक करना है | यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है ,यदि आप मोबाइल के माध्यम से एंट्री करना चाहते हैं तो मोबाइल स्क्रीन को डेस्कटॉप मोड में बदल लेना है |

स्टेप 3-अब मेनू के आइकन थ्री लाइन पर क्लिक करना है , इसके बाद शिक्षक के कार्य ,शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी, फिर विद्यार्थी के अंतर्गत एंडलाइन टेस्ट एंट्री /संशोधन पर क्लिक करना है | 

स्टेप 4- इसके बाद स्कूल विवरण का पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में आप अपने विकास खंड का नाम ,शाला का युडाइस ,शाला का नाम चेक कर सकते हैं ,पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद कक्षा ,सेक्शन ,विषय का चयन करना है तथा अंत में विद्यार्थी खोजें पर क्लिक करना है |

स्टेप 5- अब विद्यार्थी के नाम के सामने दिए गये बॉक्स पर चेक मार्क लगाना है | चेक मार्क लगाने काम या तो आप प्राप्तांकों की एंट्री के साथ ही बारी -बारी से कर सकते हैं या सभी विद्यार्थियों के सामने बने बॉक्स पर एक साथ चेकमार्क लगाने के बाद प्राप्तांकों की एंट्री कर सकते हैं | इस तरह प्राप्तांकों की एंट्री हेतु खंडवार बॉक्स प्रदर्शित होने लगेगा | अब आप सम्बन्धित विषय का बारी -बारी से सभी विद्यार्थियों के प्राप्तांकों की एंट्री कर सकते हैं |

सभी विद्यार्थियों के अंकों एंट्री पूर्ण हो जाने पर अंत में दिए गये सुरक्षित करें के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है | इसके पश्चात दुसरे विषय का चयन करना है तथा इसी तरह सभी विद्यार्थियों के प्राप्तांकों की एंट्री पूर्ण कर लेना है |
cg school.in पोर्टल पर एंडलाइन आकलन के प्राप्तांकों की एंट्री का ऑप्शन जुड़ने का बहुत से शिक्षक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,लगातार शिक्षकों का कमेन्ट प्राप्त हो रहा है | इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शिक्षकों को शेयर जरुर करें |

7 thoughts on “how to enter endline assessment scores on cg school.in”

Leave a Comment