हेलो फ्रेंड्स, एक बार फिर से आप का जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। आज हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आप अपने अंकसूची में सुधार, डुप्लीकेट माइग्रेशन, डुप्लीकेट अनुसूची, ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन हेतु घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ? अब उक्त कामों के लिए आपको बार-बार माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अभी तक विद्यार्थियों को अंकसूची सुधार,डुप्लीकेट माइग्रेशन,डुप्लीकेट अनुसूची, ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन हेतु बार-बार माध्यमिक शिक्षा मंडल जाना पड़ता था है, क्योंकि इसके लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन कोई व्यवस्था नहीं थी । अब उक्त सभी कार्यों के लिए विद्यार्थियों को बार-बार माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर जाना नहीं पड़ेगा, इससे विद्यार्थियों का समय, खर्च बचेगा साथ-साथ मानसिक रूप से भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब उक्त सभी कार्यों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
अंकसूची सुधार, डुप्लीकेट माइग्रेशन, डुप्लीकेट अंकसूची, ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन हेतु घर बैठे कर सकते हैं –
अंकसूची सुधार, डुप्लीकेट माइग्रेशन,डुप्लीकेट अंकसूची, ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन हेतु अभी तक ऑफलाइन ही आवेदन करना पड़ता था, जिसे ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा उक्त सभी कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके मदद से आप घर बैठे ही अंक सूची में सुधार करा सकते हैं, डुप्लीकेट माइग्रेशन प्राप्त कर सकते हैं, डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं और अंकसूची में अपडेशन भी करा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी या दस्तावेज-
★ आवेदन फॉर्म /ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट प्रति (हस्ताक्षर युक्त ) (आवेदन पूर्ण होने पर डाउनलोड करना है )
★ कक्षा 12 वीं मार्कशीट की कॉपी और मूल प्रति
★ अंकसूची में संशोधन किये जाने सम्बन्धी छात्र /माता-पिता का शपथ पत्र
★ कक्षा 10 वीं की मूल अंकसूची एवं छायाप्रति
★आधार नम्बर
अंकसूची सुधार, डुप्लीकेट माइग्रेशन,डुप्लीकेट अंकसूची, ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन हेतु पोर्टल में पंजीयन कैसे करें-
स्टेप 1- अंकसूची सुधार डुप्लीकेट माइग्रेशन डुप्लीकेट अंकसूची ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट अंकसूची अपडेशन हेतु सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in में जाना होगा। अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में cgbse.nic.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- अब माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन ( अंकसूची सुधार,डुप्लीकेट माइग्रेशन,डुप्लीकेट अंकसूची,ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन) के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट (पंजीयन ) करना होगा, इसके लिए दिए गए इंटरफ़ेस registration पर क्लिक करना है।
रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही पंजीयन हेतु फार्म प्रदर्शित होने लगेगा यहां आपको अपना नाम( जो कि user-id होगा) मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी दर्ज करना है, इसके पश्चात यदि आप ईमेल आईडी को ही यूजर आईडी बनाना चाहते हैं तो yes पर क्लिक करना है, अन्यथा no पर क्लिक करना है यदि आप no पर क्लिक करते हैं , तो आपका नाम ही आपका यूजर आईडी होगा। इसके पश्चात आपको मिनिमम 8 करैक्टर का अपना password क्रिएट कर लेना है, तथा confirm password पर पुनः उसी पासवर्ड को दर्ज कर लेना है। अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को खाली जगह पर ज्यों का त्यों दर्ज करना है | अंत में submit पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 4- इसके पश्चात user created successfully का स्क्रीन पर प्राप्त होगा आपको ok पर क्लिक करना है। अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिससे दर्ज कर verify OTP पर क्लिक करना है। इस तरह आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
अब आप माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं इसके लिए या तो आप होम पेज पर वापस आ सकते हैं या फिर रजिस्ट्रेशन के बाद जो भेजो ओपन होगा उसमें click here to login पर क्लिक कर सकते हैं।
अंकसूची सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
स्टेप 1 – अब पुनः लॉगइन का इंटरफ़ेस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, यहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना है उसके पश्चात वेरीफिकेशन कोड अर्थात कैप्चर बोर्ड को नीचे दर्ज कर login पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- लॉग इन करने के बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको 4 तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
☉ new application
☉ application list
☉ change password
☉ log out
इनमें से आपको new application के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- new application पर क्लिक करते ही पुनः 6 प्रकार का इंटरफेस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
♦ marksheet correction
♦ duplicate marksheet
♦ duplicate migration
♦ marksheet verification
♦ translational certificate
♦ marksheet updation
उक्त विकल्पों में से आपकी समस्या जिससे संबंधित है, उस इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है | हम यहां पर आपसे marksheet correction के बारे में पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इस लिए आपको marksheet correction के इंटरफेस पर क्लिक करना है | अन्य सुविधाओं से जुड़े फार्म भी लगभग इसी पैटर्न में आपको फील करना है।
स्टेप 4- इस तरह आवेदन फार्म आपके मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, पूरी जानकारी को आपको ध्यान से फील करना है।ऑनलाइन आवेदन फार्म में सबसे पहले अपना रोल नंबर, नामांकन क्रमांक, कक्षा, मैन परीक्षा या सप्लीमेंट्री , एग्जाम वर्ष दर्ज कर search पर क्लिक करना है |
👉माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के अंतर्गत मार्कशीट में करेक्शन हेतु आवेदन करने क्लिक करें
यह जानकारी बिलकुल ही नई है ,ज्यादातर लोगों / विद्यार्थियों को इसकी जानकारी नहीं है ,इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,आवेदन करते समय किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में अपनी समस्या को लिखकर हमें भेज सकते हैं |
ऑनलाइन marksheet coreection की सुविधा Current students के लिए ही है या पहले वाले students भी apply कर सकते हैं
sabhi ke liye hai
Oosme kya kya lagega oose bhi bataiye n sir ji
पोस्ट में ही बताया गया है
ONLINE TO APPLY KR DENGE FIR JO MARKSHEET PURANA HAI USE KAISE KARNA HOGA AUR NYA MARKSHEET KAB TAK KAISE AAYEGA
माध्यमिक शिक्षा मंडल के पते पर पोस्ट करना है |
Cgbse ka helpline no.hai kya
Waha room no.kya hoga jaha jama krna hai
Mera status me section officer bta rah hai sir uska matlab kya hai
Bhai Maine jab 5 class pass Kiya tha us time PE board exam hota tha or us time ke marksheet me Mera naam dusra h or 10 or 12 m alag ab mere ko caste certificate 10 ke naam se banvana h but vo 5 se banega bol rha h kuch upay batao sir
पहले वेतमान कक्षा का सुधार कराए ,उसके बाद नीचे की कक्षा का सुधार आसानी से हो जायेगा
नेट में सर्च करने से मिल जायेगा
जानकारी को थोडा डिटेल में बताएं समझ नहीं आ रहा है
sar 5th 8th ka marsheet me name corection kaha se hoga aur hota hai ki nahi
अंकसूची सुधारने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद फार्म का प्रिंट आउट कहाँ जमा करे
शिक्षा मंडल के पते पर पोस्ट करना होता है
Iska video bano na sar marksheet name correction wala
https://www.youtube.com/watch?v=K3Qy1ge2z_Q&t=20s
Sir 2015 ka 10th marksheet hai kya Abhi change hoga date of birth galat hai marksheet me
जी अप्लाई कर सकते हैं सुधार हो जायेगा |
Sir mere 10th ka marksheet 2022ka hai usme sarname add karna hai hame kya chahiye sir
जुड़ जायेगा पोस्ट में बताये गये अनुसार आवेदन करें