क्या आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं,क्या आपका उम्र 18 या उससे अधिक है,क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम छत्तीसगढ़ के मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है या नही,यदि आपका जवाब हाँ में है तो निश्चित ही यह आर्टिकल आप के लिए ही है।
आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो निश्चित ही आप cg voter list में घर बैठे ही अपने मोबाइल से online अपना नाम आसानी से ढूंढ पाएंगे।दोस्तों हम online cg voter list में नाम ढूंढने की पूरी जानकारी आप को स्टेप बाई स्टेप बताना शुरू करें उससे पहले आपको वोटर लिस्ट में नाम होने के फायदे के बारे में जानना जरूरी है
voter list cg –
यदि आप 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तब आपका नाम मतदाता सूची में जरुर होना चाहिए ,यदि नहीं तो आफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकता है |यदि आप मतदाता सूची में नाम जुड़वा चुके हैं तब आप इस जानकारी के मदद से कन्फर्म कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ा है या नहीं |
इसके अलावा आप अपने बूथ या किसी एनी बूथ का पूरा मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं |
वोटर लिस्ट में नाम होने के फायदे-
यदि आपका उम्र 18 वर्ष है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में निश्चित ही जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि वोटर लिस्ट में नाम होने के कई फायदे है-
◾वोटर लिस्ट में नाम होने पर वोटर आईडी कार्ड बनता है जो पहचान पत्र के रूप में प्रयोग लाया जाता है।
◾वोटर लिस्ट में नाम होने पर आपको अलग से वयस्क प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नही पड़ेगा।
◾वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
जैसे ही आप’ मतदान केंद्र की सूची देखें’को टच करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर सम्बन्धित विधान सभा के मतदान केंद्र क्रमशः खुल जाएगा।आप अपना नाम सम्बन्धित मतदान केंद्र में ढूंढें इससे पहले आपको ऊपर लिखे कोड को नीचे बॉक्स में भरना होगा।
यदि आपका नाम किसी कारण से मतदाता सूची से कट गया है या नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो आप online या ऑफलाइन सम्बन्धित b.l.o. के पास जाकर फार्म भरकर नाम जुड़वा सकते हैं या त्रुटि सुधार करा सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कराया जाता है।
यदि आप वोटर लिस्ट में इपिक के आधार पर अपना नाम खोजना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक में जाकर अपना इपिक नम्बर भर लीजिए।
इसके बाद नीचे दिए कैप्चा को भरकर सर्च कर दीजिए ।अब अपना नाम,सरल क्रमांक,भाग संख्या सभी स्क्रीन शॉट द्वारा दिखाए अनुसार प्रदर्शित हो जाएगा।
दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलना ।आपके मन में इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना हम शीघ्र ही आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।धन्यवाद