uchit mulya ki dukan online avedan cg | छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन

हेलो दोस्तों ,chhattisgarh का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है | आज हम आपको शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन तरीके बताने जा रहे हैं ,यदि आप स्व-सहायता समूह का संचालन करते हैं तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |

दोस्तों ,छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न जिलों के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ,यदि आप स्व-सहायता समूह का संचालन कर्ता हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो घर बैठे शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

यदि आप शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपके समूह को एक अच्छा स्वरोजगार मिल जायेगा | शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ? नीचे समिति का प्रकार दिया गया है ,जो शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन कर्ता समिति का प्रकार –

♦ वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस )

♦ महिला स्वसहायता समूह

♦ सेवा सहकारी समिति

♦ प्राथमिक कृषि साख समिति

♦ ग्राम पंचायत

♦ स्थानीय नगरीय निकाय

♦ वन सुरक्षा समिति

♦ उपभोक्ता भण्डार

♦ अन्य सहकारी समिति

शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

STEP 1 . सबसे पहले अपने एंड्राइड mobile या laptop के ब्राउजर को open करना है तथा उसके सर्चबार में khadya cg टाइप कर सर्च करना है ,जिससे छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया जा रहा है ,इस आर्टिकल में बताये गये सभी बातों को ध्यान से पढ़ने के बाद आप लिंक के माध्यम से खाद्य विभाग के वेबसाइट में लॉग इन हो सकते हैं |

STEP 2. अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में नीले रंग के बैकग्राउंड में दिए जनभागीदारी के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

STEP 3. जनभागीदारी के इंटरफेस पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज के ऊपर भाग में दिए दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन के इंटरफेस पर क्लिक करना है।आप स्क्रीनशॉट के मदद से भी समझ सकते हैं।

STEP 4. अब दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन का पेज खुल जायेगा तथा तीन प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा –

👉 नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन

👉 आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें

👉  दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें

आपको दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन के इंटरफेस पर क्लिक करना है। इसके बाद नवीन उचित मूल्य दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाना है ,उसका जिला ,शहरी /ग्रामीण ,नगरीय निकाय /विकासखंड का चयन करना है |

STEP 5. जिला ,शहरी /ग्रामीण ,नगरीय निकाय /विकासखंड का चयन करते ही आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा तथा सम्बन्धित शासकीय उचित मूल्य दुकान का व्यौरा दिखाई देने लगेगा ,इसके ठीक नीचे आवेदन फॉर्म शो होने लगेगा | फॉर्म के सभी कालम को ध्यान से फिलअप करना है | फॉर्म को 5 भाग में बांटा गया है जोकि इस प्रकार है –

♦ आवेदक अभिकरण की जानकारी

♦ आवेदक अभिकरण के अध्यक्ष /सरपंच की जानकारी

♦ आवेदक अभिकरण के प्रबन्धक /सचिव की जानकारी

♦ बैंक खाते का विवरण

♦ अन्य जानकारी

आवेदक अभिकरण की जानकारी –

इस भाग में समिति से सम्बन्धित जानकारी चयन /दर्ज करना है | जैसे -आवेदक अभिकरण का प्रकार ,नाम ,पंजीकरण क्रमांक ,पता ,कार्यक्षेत्र ,सदस्य संख्या | आवेदक अभिकरण का प्रकार में समिति का प्रकार चयन करना है ,जिसके बारे में हम इस आर्टिकल के उपर भाग में बता चुके हैं |

आवेदक अभिकरण के अध्यक्ष /सरपंच की जानकारी –

इस भाग में समिति के अध्यक्ष की जानकारी दर्ज करना है ,यदि ग्राम पंचायत शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु आवेदन करता है तब सरपंच के बारे में जानकारी दर्ज करना है | नाम ,लिंग ,पिता /पति ,जन्मतिथि ,निवास ,mobile नम्बर ,आधार नम्बर आदि | पैन नम्बर और जीएसटी नम्बर दर्ज करना वैल्पिक है |

आवेदक अभिकरण के प्रबन्धक /सचिव की जानकारी –

इस भाग में समिति के प्रबन्धक /सचिव का व्यौरा दर्ज करना है | नाम ,लिंग ,पिता/पति ,जन्मतिथि ,निवास ,mobile नम्बर ,आधार नम्बर आदि | पैन नम्बर और जीएसटी नम्बर दर्ज करना वैल्पिक है |

बैंक खाते का विवरण – 

इस भाग में समिति के बैंक सम्बन्धी जानकारी दर्ज करना है ,जिसमें खाता नम्बर ,खाता धारक का नाम ,बैंक का नाम ,ब्रांच का नाम ,IFSC कोड |

अन्य जानकारी –

इस भाग में समिति से जुड़ी कुछ जानकारी देना है ,जैसे -वर्तमान में संस्था या समिति द्वारा क्या कम किया जा रहा है ,अध्यक्ष /प्रबन्धक के खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण तो दर्ज नही है ,क्या समिति पहले से किसी उचित मूल्य दुकान का संचालन तो नही कर रही है ,समिति की बचत राशि कितनी है ,वार्षिक आय कितना है आदि |

सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करना है , जानकारी सुरक्षित करने के बाद आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा ,जिसके आधार पर आवेदन की स्थिति जाँच सकते हैं ,यदि आपको शासकीय उचित मूल्य दुकान का आवंटन मिल गया तब आप घर बैठे ही दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

आवेदन की स्थिति जाँच करने तथा दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको स्टेप 4 में बताये गये पेज पर वापस जाना होगा , जहाँ आवेदन की स्थिति जाँच करने तथा दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करने का इंटरफेस दिया गया है ,परन्तु आवेदन करने के कुछ दिन बाद ही आपको आवेदन की स्थिति पता चल पायेगा |

👉ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

अन्य उपयोगी लिंक –

♧ ःमाहवार न्यू राशन कार्ड /काटे गए राशन कार्ड /सदस्यों के नाम जोड़े गए राशन कार्ड सूची 

♧ राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -छत्तीसगढ़

♧ राशन कार्ड संबंधी शिकायत कैसे करें -छत्तीसगढ़ 

♧ प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट कैसे करें-छत्तीसगढ़ 

♧ राशन दुकान में कितना चावल आया है ,आपको कितना मिला ,दुकान में कितना चावल बचा है पता करें 

♧ प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट कैसे करें-छत्तीसगढ़ 

♧ प्रधानमंत्री आवास का शिकायत कैसे करें 

♧ छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट छत्तीसगढ़ 

♧ मनरेगा में आपने कितना दिन कार्य किया ,कितना पैसा मिलेगा आदि चेक करें 

इस जानकारी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया या कोई सवाल हो तो कमेन्ट के माध्यम से हमें जरुर भेजें |दोस्तों ,यदि आप स्वसहायता समूह का संचालन करते हैं तो आपको आवेदन जरुर करना चाहिए |एक नई जानकारी के साथ हम फिर उपस्थिति होंगे तब तक आप हमारे इस वेबसाइट में दिए अन्य बहु उपयोगी जानकारी के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं |जय जोहार

2 thoughts on “uchit mulya ki dukan online avedan cg | छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन”

  1. Dukan ko agr samiti chala rha hai usse agr ham samhu vale Lena chahe to aavedan kar skte hai ya nai kar skte hai to kaise aavedan kare

    Reply
    • यदि समिति किसी तरह से गडबडी किया है तो शिकायत के आधार पर उसे हटा सकते हैं और अपने समूह का आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया पोस्ट में बताया गया है

      Reply

Leave a Comment