how to get duplicate voter id card online 2023 | डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करें

how to get duplicate voter id card in delhi,how to get duplicate voter id card online in west bengal,how to get duplicate voter id online in karnataka,how to get duplicate voter id card online in maharashtra,how to get duplicate voter id card online in gujarat,how to get duplicate voter id card online in haryana,how to get duplicate voter id card online in rajasthan,how to get duplicate voter id through online,

हेलो फ्रेंड्स, आज हम आपसे जिस सेवा से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं , ज्यादातर लोगों को उसका requare होता है साथ ही इस संबंध में हमें बहुत से लोगों का कमेंट भी प्राप्त होते रहता है कि हमारा पुराना वोटर कार्ड है या तो गुम गया है या फट गया है ,ऐसे में हम पुराने voter id card को replace कैसे करें ?

दोस्तों आज हम आपसे यदि आपका वोटर आईडी कार्ड गुम गया है या फट गया है तो घर बैठे नया वोटर आईडी कार्ड कैसे मंगवाए ? इसी से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं। इस जानकारी के मदद से आप घर बैठे ही अपना voter id card online डाउनलोड सकते हैं। ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मुश्किल से 10 से 15 मिनट का समय लगेगा ,जबकि वोटर आईडी कार्ड आर्डर करने पर आने में 8 से 10 दिन का समय लग सकता है।

इस सेवा का शुरुआत राष्ट्रिय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को किया गया है ,अब आप कभी भी अपना डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ,इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा , आज के इस आर्टिकल में हम डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या -क्या करना होगा ? इसकी पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं |

कभी -कभी आईडी कार्ड नही होने से हमें परेशान होना पड़ता है , अब आपको इस तरह की परेशानी नही होगी ,यदि आप एक बार डिजिटल वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर कभी भी अपना वोटर आईडी कार्ड pdf  फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं |

दो चरणों में मिलेगा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड –

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का शुरुआत दो चरणों में हो रहा है पहला चरण 25 जनवरी 2021 से, जिन्होंने नवम्बर ,दिसम्बर 2020 में रजिस्टर किया था उनको 25- 31 जनवरी से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड मिलना शुरू हो गया है  |

दूसरा चरण 1 फरवरी 2021 से यह चरण भी शुरू हो गया है  ,जिसमे देश भर के लोग रजिस्टर कर सकेंगे , उसके बाद पुरे देश के लोग अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे |

अन्य उपयोगी लिंक –


♦ वोटर लिस्ट में नाम जोड़ें घर बैठे 

♦ वोटर लिस्ट में नाम देखें घर बैठे 

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें –

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड के लिए दो -तीन तरीके हैं या तो आप वेबसाइट में जाकर रजिस्टर कर सकते हैं या app के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं ,हम इस आर्टिकल में website के माध्यम से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के तरीके बताने जा रहे हैं |

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में nvsp.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे राष्ट्रिय मतदाता पोर्टल का वेबसाइट सर्च सूची में शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है ,इसके बाद पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा ,आपको login/register के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

STEP 2. अब यूजर नेम और पासवर्ड का दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,यदि आप पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो सीधे आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन हो जाना है ,नये यूजर को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ,इस लिए don’t have account ,register as a new user पर क्लिक करना है |

इस प्रकार पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,mobile no के इंटरफेस पर मोबाइल नम्बर दर्ज कर कैप्चा कोड को इंटर करना है ,उसके बाद send OTP पर क्लिक करना है | आपके द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त हो जायेगा ,जिसे enter OTP  के बॉक्स में दर्ज करना है और verify पर क्लिक करना है |

STEP 3. verify पर क्लिक करते ही इस पेज के नीचे में दिया गया इंटरफेस जो पहले हाइड था ,वह खुल जायेगा ,यहाँ पर आपको स्थिति चयन करना है ,यदि आपके पास epic अर्थात वोटर आईडी नम्बर पता है तो i have EPIC number पर टीक करना है ,EPIC नम्बर नही होने पर don’t  have EPIC number पर टीक करना है |

इसके बाद name ,last name ,email, दर्ज करना है , password ,confirm password करना है ,अंत में register पर क्लिक करना है | इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

STEP 4. अब पुनः लॉग इन का पेज खुल जायेगा ,आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा कोड दर्ज करना है अंत में LOGIN पर क्लिक करना है | इसके बाद एक न्यू पेज खुल गया ,इस पेज मेंdownload  e-EPIC के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट से भी समझ सकते हैं |
 

 

STEP 5. अब पुनः एक न्यू इंटरफेस खुल जायेगा ,यहाँ आपको यदि  e-EPIC नम्बर याद है तो  e-EPIC no. पर टीक करना है ,परन्तु यदि  e-EPIC नम्बर पता नही है तो from reference no पर टीक करना है ,reference no आपको sms के माध्यम से प्राप्त होगा ,जब आप रजिस्टर करेंगे , फिर state सेलेक्ट करना है और अंत में search पर क्लिक कर देना है ,जिससे आपका मतदाता परिचय पत्र शो होने लगेगा ,उसे डाउनलोड कर लेना है ,डाउनलोड के लिए OTP रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगा ,उसे इंटर करना है .इस प्रकार डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड हो जायेगा | ध्यान दें यह 1 फरवरी 2021 से पुरे देश के लिए लागू हो रहा है ,इस लिए फरवरी माह से ही अपना मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

 

e-KYC-

 

पुराने मतदाता को हो सकता है अपना kyc फिल करना पड़े ,इसके लिए लॉग इन के बाद e-KYC के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,फिर आवश्यक जानकारी को फिल कर KYC पूर्ण करना है ,इस प्रकार आप अपना डिजिटल वोटर कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं ,जोकि PDF के रूप में होगा |

👉डिजिटल मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

फ्रेंड्स , भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय मतदाता दिवस के अवसर पर डिजिटल मतदाता परिचय पत्र का शुरुआत किया गया है ,यह जानकारी बहुत मायनों में उपयोगी सिद्ध हो सकता है ,इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,यदि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है तो नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें |

4 thoughts on “how to get duplicate voter id card online 2023 | डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करें”

Leave a Comment