www.cra-nsdl.com update mobile number,www.cra-nsdl.com update email id,CRA NSDL APY Mobile Number change,How to update email ID in NSDL demat account,
हेलो फ्रेंड्स , एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ एक बार फिर आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत है , जैसाकि आप जानते हैं भारत सरकार द्वारा 2004 के बाद की नियुक्ति में पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन प्रणाली लागू किया गया है | पुरे देश की बात करें तो वर्तमान में नवीन पेंशन (nps ) धारकों की संख्या लगभग 60 लाख के आस-पास है |
बहुत से nps धारक ऐसे हैं ,जिनका या तो मोबाइल नम्बर बदल चूका है या ईमेल ,ऐसे में सैलरी तथा शासन के द्वारा nps अकाउंट में जो कंट्रीबुशन जमा किया जाता है ,उसका जानकारी नही मिल पाता | कभी -कभी इमेल बदल जाने से nps द्वारा भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचना भी नही मिल पाता है |
इसे भी पढ़ें –cg ekosh से मिनटों में निकालें अपना वेतन स्लिप
यदि आपका मोबाइल नम्बर या ईमेल बदल गया है तो क्यों जरुरी है nps अकाउंट को अपडेट करना –
ये तो सर्व विदित है कि ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्राड नये -नये तरीको को जन्म दे रहा है , इस लिए जहाँ -जहाँ आप आर्थिक लेनदेन करते हैं वहां आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है , यदि आपके nps अकाउंट में लिंक मोबाइल नम्बर को कोई दूसरा जारी करा चुका है तो आपके nps अकाउंट की ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी सम्बन्धित व्यक्ति के मोबाइल पर चला जायेगा |
इसी प्रकार ईमेल चेंज हो जाने से nps अकाउंट से जुड़ी किसी भी प्रकार की रिमाइंडर या महत्वपूर्ण सूचना खाता धारक को नही मिल पाता | कभी -कभी nps account का पासवर्ड भूल जाने पर ईमेल में ही पासवर्ड रिसेट से जुड़ी sms भेजा जाता है , जिसे वेरीफाई करना होता है |
इसे भी पढ़ें –इनकम टैक्स हेतु LIC स्टेटमेंट ऐसे निकालें
nps account में मोबाइल नम्बर तथा ईमेल अपडेट हेतु आवश्यक जानकारी /तैयारी –
➤प्रान नम्बर
➤पासवर्ड
इसे भी पढ़ें – ssa पोर्टल पर पाठ्यपुस्तकों की एंट्री कैसे करें
अपने nps account में मोबाइल नम्बर या ईमेल अपडेट कैसे करें –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप कंप्यूटर के ब्राउजर में जाना है , तथा nps टाइप कर सर्च करना है तथा स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये वेबसाइट पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही nps का होम पेज open हो जायेगा, आपको हेडर में दायीं ओर दिए गये LOGIN पर क्लिक करना है , इसके बाद दिए गये लॉग इन के आप्शन में से subscribers -NPS regular पर क्लिक करना है |
स्टेप 2. क्लिक करते ही लॉग इन का पेज open हो जायेगा | user ID में अपना प्रान नम्बर तथा password में आपके द्वारा क्रिएट किये गये पासवर्ड को दर्ज करना है ,उसके बाद कैप्चा कोड को इंटर करना है तथा अंत में submit पर क्लिक करना है | nps account का पासवर्ड क्रिएट करने तथा रिसेट के सम्बन्ध में हम पहले एक आर्टिकल बना चुके हैं ,आप वहां से पासवर्ड क्रिएट या रिसेट कर सकते हैं |
स्टेप 3. अब आपका nps अकाउंट open हो जायेगा ,चूँकि आपको मोबाइल नम्बर या ईमेल id अपडेट करना है ,इस लिए हेडर में दिए आप्शन demographic changes पर क्लिक करना है तथा पहला आप्शन register/update email ID /mobile पर क्लिक करना है |
स्टेप 4. अब आपका मोबाइल नम्बर तथा ईमेल स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको edite पर क्लिक करना है , अब आपका मोबाइल नम्बर और ईमेल एडिट हो जायेगा ,आप अपनी सुविधा अनुसार मोबाइल नम्बर या ईमेल या दोनों चेंज कर सकते हैं ,चेंज करने के बाद अंत में submit पर क्लिक करना है |
अब पेज को रिफ्रेश करने या पुनः लॉग इन करने पर आपका मोबाइल नम्बर और ईमेल अपडेट हो जायेगा तथा nps अकाउंट में ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी आपको मिलना शुरू हो जायेगा |
👉NPS अकाउंट में लॉग इन होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
फ्रेंड्स ,यह जानकारी आपके लिए कितना उपयोगी रहा ,क्या मोबाइल नम्बर या ईमेल अपडेशन में कोई समस्या आ रही है ,नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें ,यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगा हो तो शेयर जरुर कर दें ,क्योंकि बहुत से nps धारक किसी कारन से अपना मोबाइल नम्बर या ईमेल चेंज कर चुके होते हैं ,इस आर्टिकल के मदद से वे अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल अपडेट कर सकते हैं |
पासवर्ड पता नहीं और मोबाइल नंबर भी चेंज हो चुका है तो क्या किया जाए ??? कृपया इस संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने की कृपा करें । धन्यवाद
ईमेल में opt प्राप्त कर सकते हैं
पासवर्ड पता नहीं है। मोबाइल नंबर भी बदल गया है। ईमेल नहीं जोड़ा गया है। ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है। क्या करें बताइए।
पासवर्ड पता नही है,मोबाइल नंबर भी बदल गया है,ईमेल भी नही जोडा गया है,ओटीपी प्राप्त नही हो रहा है,क्या करे मार्गदर्शन करे।
पहले पासवर्ड रिसेट कर लें
पासवर्ड पता नही है,मोबाइल नंबर भी बदल गया है,ईमेल भी नही जोडा गया है,ओटीपी किसी दुसरे के पास जा रहा है ,क्या करे मार्गदर्शन करे
मेरे nps में a/c नंबर नही दिखा रहा है , क्या किया जाय
pran nuber se login ho rha hai to kr skte hain