lic statement by policy number,lic premium paid statement for the year 2021-22,lic premium paid statement for income tax,how to get lic statement for income tax,LIC login,LIC registration,lic registration mobile number,lic registration kaise kare,lic new user registration customer portal,lic policy status,how can i check my lic policy status,
हेलो फ्रेंड्स ,एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है ,दोस्तों जैसाकि आपको पता है , भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है , और पूरी तरह भारत सरकार के स्वामित्व में है ,इस लिए कृषि ,बिजनेस ,नौकरी आदि पेशे से जुड़े लोग जीवन बीमा कराते हैं |
➤ पालिसी नम्बर
➤ इन्स्टालमेन्ट प्रीमियम
➤ डेट ऑफ़ बिर्थ
➤ इमेल
एलआईसी स्टेटमेंट हेतु पंजीयन कैसे करें how to register lic customer portal-
जैसाकि किसी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको उस वेबसाइट में पंजीयन करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार एलआईसी स्टेटमेंट हेतु आपको एलआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट में आपको अपना पंजीयन करना होगा |
स्टेप 1. एलआईसी स्टेटमेंट हेतु आपको सबसे पहले अपने मोबाइल उया लैपटॉप के ब्राउजर में licindia.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे lic का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है ,साथ ही इस आर्टिकल के अंत में lic के वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है , पंजीयन की पूरी प्रक्रिया समझने के बाद आप उक्त लिंक में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं |
स्टेप 2. अब वेबसाइट का home पेज open हो जायेगा ,इस पेज में आपको ONLINE SERVICES के अंतर्गत दिए गये विकल्पों में से customer portal पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही एक न्यू पेज open हो जायेगा ,इस पेज में आपको new user और registered user का इंटरफेस दिखाई देगा ,चूँकि आप lic के पोर्टल पर पहिली बार लॉग इन होने जा रहे हैं ,इस लिए new user पर क्लिक करना है |
स्टेप 1. लॉग इन होने के लिए आपको पुनः ONLINE SERVICES के अंतर्गत दिए गये विकल्पों में से customer portal पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही एक न्यू पेज open हो जायेगा ,इस पेज में आपको new user और registered user का इंटरफेस दिखाई देगा ,चूँकि आप lic पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं , इस लिए registered user पर क्लिक करना है |
स्टेप 2. अब आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का पेज open हो जायेगा , आपके इमेल में प्राप्त आईडी और पासवर्ड तथा आपका जन्मतिथि दर्ज कर sign in पर क्लिक करना है , अब पुनः एक न्यू पेज open हो जायेगा ,इस पेज में आपको self policies, spouse policies ,child policies , all policies का आप्शन दिखाई देगा .चूँकि आपको सभी पॉलिसीस का statement निकलना है ,इस लिए all policies पर क्लिक करना है |
(यदि आप अपने के पालिसी के साथ आपके लॉग इन पर अन्य पालिसी जोड़ना चाहते हैं तो basic services पर क्लिक करना है तथा add policy (+) पर क्लिक कर अन्य policy add कर सकते हैं ,इससे आपका सभी policy लिस्ट में जुड़ जायेगा ,फिर बारी -बारी से सभी पालिसी का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं | )
स्टेप 3. अब जो पेज ओपन होगा उसके बायीं ओर दिए गये विकल्प में से policy premium paid statement क्लिक करना है ,इसके बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा , इस पेज में वर्ष का चयन करना है ,उसके बाद policy के सामने दिए गये बॉक्स पर चेक्मार्क लगाना है ,अंत में generate statement पर क्लिक करना है |
इस प्रकार वर्ष तथा policy का चयन कर बारी -बारी से सभी policy का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं |
👉LIC स्टेटमेंट हेतु यहाँ क्लिक करें 👈
अन्य उपयोगी जानकारी –
दोस्तों ,यह जानकारी उन सभी lic ग्राहकों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी हैं ,जो किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तथा इनकम टैक्स फाइल करते हैं ,इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,lic statement जनरेट करने में किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें भेज सकते हैं |