how to pay water bill in chhattisgarh,korba chhattisgarh water bill payment, municipal corporation water bill payment,bilaspur municipal corporation water bill,cgsuda,bilaspur municipal corporation water bill,cgsuda bilaspur,cgsuda भिलाई,Cgsuda BHILAI,cgsuda raipur,वाटर बिल छत्तीसगढ़
हेलो दोस्तों, एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। हमारे पिछले पोस्ट पर कुछ पाठकों का कमेंट आया था कि जैसे आप अन्य योजनाओं से जुड़ी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देते हैं वैसे ही ऑनलाइन वाटर बिल भुगतान से जुड़ी जानकारी साझा करें।
तो चलिए दोस्तों आज हम आप लोगों से वाटर(नल बिल) बिल भुगतान से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। हालांकि यह सुविधा अभी छत्तीसगढ़ में बड़े शहरों में ही दी गई है, यदि आप कोरबा, बिलासपुर ,दुर्ग ,भिलाई जैसे शहरों में रहते हैं तो आप घर बैठे ही वाटर बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –बजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें
वाटर बिल भुगतान हेतु आवश्यक जानकारी-
♦ वार्ड क्रमांक
♦ कस्टमर नंबर( कस्टमर नंबर आपको आपके नल जल बिल में मिल जाएगा)
इसे भी पढ़ें – रजिस्ट्री शुल्क यहाँ से पता करें
ऑनलाइन वाटर बिल भुगतान कैसे करें-
स्टेप 1- ऑनलाइन वॉटर बिल भुगतान हेतु सबसे पहले आपको अपने लाइफ मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बाहर में chhattisgarh municipal या cg suda.com टाइप कर सर्च करना है। सर चेक करते हैं छत्तीसगढ़ मुंसिपल का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा, होम पेज में आपको नीचे की ओर आना है जहां पर e-municipal online services for citizen of chhattisgarh के अंतर्गत आपको तीन प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का इंटर फेस दिखाई देगा।चूँकि आप वाटर बिल भुगतान करना चाहते हैं इसलिए आपको दूसरे वाले ऑप्शन water user charge के अंतर्गत pay water user charge(online) पर क्लिक करना है।
स्टेप 3– यहां आपको संबंधित मुंसिपल का चुनाव करना होगा। आप जिस भी मुंसिपल के अंतर्गत आते हैं (जैसे बिलासपुर /भिलाई /दुर्ग /रिसाली) उसका चयन करना है तथा GO NOW पर क्लिक करना है।अब एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको अपना वार्ड नंबर तथा कस्टमर नंबर दर्ज करना है तथा अंत मे seach पर क्लिक कर देना है।
स्टेट 4-सर्च करते ही पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आप अपना पूरा डिटेल देख सकते हैं जैसे कस्टमर नंबर, वार्ड नंबर, ओनर नेम, कांटेक्ट नंबर ,होल्डिंग नंबर, एड्रेस आदि, इसके बाद आपको इस पेज में दिए गए view के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
स्टेप 5- अब वाटर सर्विस डिटेल से जुड़ी पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आप कंजूमर डिटेल, कस्टमर कनेक्शन डिटेल, कंजूमर यूनिट रेट डिटेल आदि देख सकते हैं, इस पेज में आपको कुछ नहीं करना है आपको सीधे इस पेज को स्क्रोल डाउन कर नीचे की ओर आना है और अंत में दिए गए ऑप्शन view payment details पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें – अपने खेत /प्लाट का नक्शा यहाँ से डाउनलोड करें
इसके बाद वाटर सर्विस डिटेल से जुड़ी पेज में नीचे की ओर पुनः एक न्यू पेज ऐड होकर ओपन हो जाएगा, इस पेज में भी आपको कुछ नहीं करना है, बस नीचे भाग में दिए गए view demand details पर क्लिक कर देना है।
अब फार्म का अगला भाग ओपन हो जाएगा इस भाग में आप डिमांड समरी देख सकते हैं।इस पेज में भी आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा सीधे नीचे की ओर आना है और payment पर क्लिक करना है।
अब एक न्यू पेज फार्म के नीचे की ओर जुड़ जाएगा इस पेज में आप अपनी सुविधा अनुसार जिस भी महीने का जमा करना चाहते हैं उसका चयन करना है उसके बाद दिए गये i agree……के सामने बॉक्स पर चेकमार्क करना है , अंत में pay water user charge online पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 – इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉपअप ओपन हो जायेगा, जिसमें लिखा रहेगा pay online आपको उस पर क्लिक करना है इसके बाद पेमेंट करने हेतु विकल्प प्रदर्शित होने लगेगा आप जिस भी माध्यम से कमेंट करना चाहते हैं जैसे क्रेडिट /डेबिट/ऑनलाइन यूपीआई तो संबंधित का चयन करना है और इस तरीके से आप अपना वॉटर बिल पे कर सकते हैं।
👉ऑनलाइन वाटर बिल भुगतान करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य जानकारी –
👉 बी-1 खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को घर बैठे वैलिड कैसे करें
👉 राजस्व न्यायालय में प्रकरण रिपोर्ट कैसे चेक करें
👉 नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे ढूंढें तथा काम का व्यौरा पता करें
👉 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
👉 मनरेगा की मजदूरी दर ,कार्य दिवस ,भुगतान की पूरी जानकारी घर बैठे पता करें
घर बैठे वाटर बिल पे करने से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसा लगा / ऑनलाइन वाटर बिल पे करने में किसी तरह की समस्या होती है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें जरूर बताएं । इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें ताकि हर कोई इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकें। हम अपने अगले पोस्ट में ऐसे ही एक नई ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ी जानकारी के साथ उपस्थित होंगे, तब तक हमारे वेबसाइट hamargaon.com का विजिट जरूर करते रहें।
join our whatsapp groups:-