राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को परिणाम घोषित करना है साथ ही बच्चों को प्रगति पत्र भी प्रदान करना है, इसलिए शिक्षक को प्रतिदिन परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन का कार्य पूर्ण करते जाना होगा।
परीक्षा के दिन ही जारी किये जायेंगे कक्षावार ,विषयवार माडल उत्तर –
एंड लाइन आकलन हेतु प्रश्न पत्र एससीईआरटी द्वारा तैयार किया गया है जो कि पाठ्यक्रम के अंतिम 40% भाग से लिया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रतिदिन परीक्षा हेतु निर्धारित समय के तुरंत बाद मॉडल आंसर शीट कक्षावार, विषयवार जारी किए जाएंगे। जिसे अपने जिला ,विकासखंड के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त किया जा सकेगा।
कक्षावार विषयवार माडल उत्तर –
राज्य कार्यालय से माडल आंसर जारी होने के साथ -साथ इसे हम अपडेट करते जायेंगे ,इस लिए आपको प्रतिदिन परीक्षा के बाद इस सम्बन्धित विषय के लिंक को क्लिक करना है |
👉कक्षा 2 विषय वार मॉडल आंसर-
👉कक्षा 3 विषय वार मॉडल आंसर-
👉कक्षा 4 विषय वार मॉडल आंसर-
👉कक्षा 5 विषय वार मॉडल आंसर-
👉कक्षा 6 विषय वार मॉडल आंसर-
सामाजिक विज्ञान- सेट A मॉडल आंसर
👉कक्षा 7 विषय वार मॉडल आंसर-
सामाजिक विज्ञान- सेट A मॉडल आंसर
👉कक्षा 8 विषय वार मॉडल आंसर-
सामाजिक विज्ञान- सेट A मॉडल आंसर
इस आर्टिकल में एंडलाइन आकलन का मॉडल आंसर विषय वार कक्षा वार उपलब्ध कराया गया है , जिसके मदद से आप अपने बच्चों के एंडलाइन आकलन का मूल्यांकन आसानी से कर सकते हैं हम अपने अगले पोस्ट में cg school.in में प्राप्तांकों की ऑनलाइन एंट्री की जानकारी आपसे साझा करेंगे , तब तक हमारे वेबसाइट हमार गांव डाट काम का नियमित विजिट करते रहें।
23 तारीख के सभी विषय के उत्तर का लिंक नहीं है।