हेलो फ्रेंड्स, cg school.in से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। जैसे कि आपको विदित है, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के प्रगति पत्रक तथा परीक्षा फल पंजी में cg विद्यार्थी एंट्री पोर्टल पर विद्यार्थियों के जनरेट आईडी को रोल नंबर के रूप में दर्ज किया जाता है। परंतु बहुत से शिक्षकों का कमेंट प्राप्त होते रहता है , कि विद्यार्थियों का आईडी प्राप्त करने के लिए उन्हें बहुत परेशानी हो रही है , क्योंकि विद्यार्थियों का आईडी निकालने के लिए पोर्टल लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं।
आज हम आपको विद्यार्थियों के प्रगति पत्रक तथा परीक्षा फल पंजी में रोल नंबर के रूप में दर्ज करने हेतु विद्यार्थियों का आईडी पोर्टल से निकालने की पूरी प्रक्रिया साझा करने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से विद्यार्थियों का आईडी प्राप्त कर सकेंगे। तो दोस्तों इस जानकारी को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें । इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया का पालन करते हुए आप आसानी से अपने विद्यार्थियों का आईडी निकाल सकते हैं।
हालाँकि यह विद्यार्थी का आईडी नम्बर होता है ,परन्तु इस आईडी को रोल नम्बर के रूप में दर्ज करने राज्य कार्यालय से आदेश जारी हुआ था ,तब से इस आईडी को रोल नम्बर के रूप में अंकसूची और परीक्षाफल पंजी में दर्ज किया जाता है |
विद्यार्थी आईडी को रोल नम्बर रूप में दर्ज करने की आवश्यकता क्यों-
बहुत शिक्षकों के मन में यह सवाल जरूर होगा, कि आखिर विद्यार्थी आईडी को रोलनम्बर के रूप में दर्ज करने की आवश्यकता क्यों है ? विद्यार्थी आईडी को रोल नंबर के रूप में दर्ज करना इसलिए आवश्यक है , क्योंकि यदि कोई विद्यार्थी कक्षा 5 / 8 उत्तीर्ण होने के बाद या बीच की कक्षा से किसी दूसरे शाला में प्रवेश लेता है , तब विद्यार्थी के इस आईडी के मदद से ही उसे छात्रवृत्ति के साथ-साथ शासन के अन्य योजनाओं जैसे -निशुल्क पाठ्य पुस्तक ,गणवेश आदि के लिए संबंधित शाला द्वारा मैप किया जाता है।
cg school.in या shiksha portal लॉग इन से जुड़ी समस्या होने पर ये करें –
cg school.in या shiksha portal लॉग इन समस्या होने पर पोर्टल पर दिए गये पासवर्ड भूल गये हैं के इंटरफेस पर क्लिक करें और अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें ,इसके बाद न्यू पासवर्ड दर्ज कर सबमिट कर दें ,इस तरह न्यू पासवर्ड से लॉग इन करने पर यह समस्या दूर हो जाएगी |
विद्यार्थियों का आईडी प्राप्त करने के दो पोर्टल –
* cg school.in
* shiksha.cg.nic.in
आप दोनों वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद स्टूडेंट आईडी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए हम shiksha.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट आईडी प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया आपसे साझा करते हैं।
विद्यार्थी का आईडी कैसे प्राप्त करें-
स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्चबार में shiksha.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाइट का लिंक प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- क्लिक करते ही उक्त वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा इस पेज में नीचे की ओर स्क्रोल करने पर प्रोजेक्ट लिंक के अंतर्गत कुछ विकल्प दिखाई देखें , जोकि इस प्रकार है –
कंप्यूटर टाइपिंग और शॉर्टहैंड कौशल परीक्षा
पढ़ाई तुहर दुवार
सजेस पोर्टल
स्टूडेंट एंट्री
NICler
वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम
डिजिटल शैक्षणिक सामग्री
स्कूल स्पोर्ट्स पोर्टल
इस विकल्पों में से आपको स्टूडेंट एंट्री के आप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप 3- अब जो पेज ओपन होगा ,उसमें होम , लॉग इन ,रिपोर्ट ,हेल्प विडियो में से आपको लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक करना है तथा आईडी ,पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना है | ज्यादातर शिक्षकों का cg school.in पोर्टल पर लॉग इन आईडी ,पासवर्ड ही shiksha पोर्टल पर स्टूडेंट एंट्री का आईडी ,पासवर्ड है ,इस लिए लॉग इन में परेशानी नहीं होगी ,लेकिन यदि आईडी /पासवर्ड गलत बताता है तब आपको यहाँ से अपना पासवर्ड रिसेट कर लेना है |
स्टेप 4- अब पुनः एक न्यू पेज open हो जायेगा ,इस पेज में आप अपना प्रोफाइल चेक कर सकते हैं | विद्यार्थी आईडी के लिए इस पेज के बायीं ओर दिए गये इंटरफेस विद्यार्थी सूची देखें पर क्लिक करना है | अब जो पेज open होगा उसमें आपको कक्षा का चयन करना है तथा सेक्शन का चयन करना है ,अंत में खोजें पर क्लिक करना है |
स्टेप 5-अब आपके द्वारा चयन किये गये कक्षा तथा सेक्शन के विद्यार्थियों की संख्यात्मक जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी | इस पेज में दिए गये कक्षा ,सेक्शन , कुल विद्यार्थी कालम में से कूल विद्यार्थी के कालम के ठीक नीचे दिए गये संख्या पर क्लिक करना है | इस तरह सम्बन्धित कक्षा के सभी विद्यार्थियों का आईडी प्रदर्शित होने लगेगा |
सम्बन्धित कक्षा के सभी विद्यार्थियों का आईडी दर्ज करने के बाद वापस कक्षा तथा सेक्शन चयन करने वाले पेज पर आना है और दुसरे कक्षा का चयन करना है ,इस तरह आप सभी कक्षा के बच्चों का आईडी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे |
👉विद्यार्थियों का रोल नम्बर प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक करें
कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के रोल नम्बर प्राप्त करने हेतु यह जानकारी बहुत ही उपयोगी है ,यह जानकारी आपके लिए कितना उपयोगी सिद्ध हुआ नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें | यदि पोर्टल में लॉग इन से जुडी कोई समस्या है तो भी आप अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं |इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि सभी शिक्षक विद्यार्थियों का आईडी आसानी से निकल सकें | इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें |
6202744178
8720862702