हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ के लोक विधा से जुड़ी जानकारी के क्रम में एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। यदि आप छत्तीसगढ़ी किसी भी सांस्कृतिक विधा से जुड़े कलाकार हैं तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज हम आपसे छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को शासन द्वारा दिए जाने वाले अनुदान से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।
यदि आप तबला, बैंजो, ढाप ,ढोल, सितार, बांसुरी, सारंगी, हारमोनियम ,सरोद, मोहरी, लोक नृत्य, लोक मंच, लोक गाथा,भजन ,जगराता ,कत्थक , लोकगीत जैसे किसी भी विधा के कलाकार हैं तो आपको शासन द्वारा अनुदान मुहैया कराया जाता है, परंतु जानकारी के अभाव में बहुत के कलाकार इसका लाभ नहीं ले पाते हैं।
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ लोक कला /संस्था अनुदान |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के पंजीकृत लोक विधा संस्था /कलाकार |
लाभ | शासन द्वारा दिया जाता आर्थिक अनुदान |
उद्देश्य | छत्तीसगढ़ के लोक विधा को बढ़ावा देना |
ऑफिसियल वेबसाइट | cgculture.in |
यदि आप शासन द्वारा लोक कलाकारों को दिए जाने वाले अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको संस्था का रजिस्ट्रेशन और सांस्कृतिक विभाग के चिन्हारी पोर्टल पर अपना पंजीयन करना होगा क्योंकि पंजीकृत लोक कलाकारों को ही यह अनुदान प्रदान किया जाता है। ‘चिन्हारी’ पोर्टल पर किसी भी विधा से जुड़े कलाकार अपना पंजीयन कैसे करें इसकी जानकारी हमने पिछली पोस्ट में आपसे साझा किए थे जिसका लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं, आप उक्त लिंक में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जो की पूरी तरह से निशुल्क है।
इसे भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ी लोक विधा के कलाकार चिन्हारी पोर्टल पर पंजीयन कैसे करें
लोक कलाकारों को दिए जाने वाले अनुदान हेतु नियम एवं शर्तें-
1. सर्वप्रथम पोर्टल में प्रवेश करने हेतु पूर्व अवैध ईमेल आईडी जो संस्था रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया था , से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2. ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के प्रविष्टि में स्कैनिंग दस्तावेज अपलोडिंग की साइज 500 केबी से अधिक ना हो।
3. केवल राज्य के सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 सन 1973 का क्रमांक 44 के अधीन 3 वर्ष पूर्व पंजीकृत संस्थाएं ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
4. ऑनलाइन आवेदन पोर्टल तथा ई – भुगतान हेतु बैंक की सही एवं पूर्ण जानकारी अनिवार्य है अन्यथा अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
5. प्रति वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा रहेगी एवं प्राप्त आवेदनों पर ही सहायता अनुदान स्वीकृत किए जाने की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
6. ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि के उपरांत आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ चेक लिस्ट एवं चाहे गए समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न कर संचालक संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर सिविल लाइंस रायपुर 492001 के पते पर भेजा जाना अनिवार्य है।
7. विभागीय स्वीकृति उपरांत जिन संस्थाओं को अनुदान दिया जाएगा उनका आवेदन प्रथम अंकेक्षण 1 वर्ष एवं जिन्हें अनुदान नहीं दिया जाएगा, उनके आवेदन 3 माह में विनीत कर दिए जाएंगे इसके लिए किसी भी तरह की मांग अथवा प्रश्न नहीं किया जा सकेगा।
8. संस्थाओं की सहायता अनुदान नियमों के निर्धारित मापदंडों और बजट की राशि की उपलब्धता के आधार पर विभागीय समिति के परीक्षण उपरांत विभाग अध्यक्ष स्वीकृतकर्ता द्वारा अनुमोदन किया जाएगा जिसका निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य रहेगा तथा जिसके लिए अन्यत्र कोई पत्राचार मान्य नहीं रहेगा।
9. जिन संस्थाओं को अनुदान स्वीकृत किया जाएगा उन्हें उक्त वित्तीय वर्ष में संचालनालय द्वारा पृथक से कोई सहयोग प्रदान नहीं किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के कलाकार सूची
शासकीय अनुदान हेतु ऐसे करें आवेदन-
स्टेप 1- लोक कलाकारों को दिए जाने वाले शासकीय अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है, तथा उसके सर्च बार में cgculture.in या chinhari portal cg टाइप कर सर्च करना है। उक्त पोर्टल का लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ने के बाद आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से उक्त वेबसाइट में रीडायरेक्ट हो सकते हैं।
स्टेप 2-अब छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है। इस तरह संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन के ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको हो सकता है वेबसाइट का भाषा इंग्लिश में प्रदर्शित हो, यदि आप पूरी जानकारी हिंदी में देखना चाहते हैं तब आप को सबसे ऊपर भाग में दायीं ओर दिए गए language में से हिंदी का चयन करना है। इस पेज में दिए गए अनुदान पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- अनुदान पोर्टल पर क्लिक करते ही पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको सबसे पहले यदि आप पहली बार लॉगिन हो रहे हैं तब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है। जैसे कि ऊपर नियम एवं शर्तों में बताया गया है कि इसके लिए आपको 3 वर्ष पूर्व पंजीयन किए गए अवैध ईमेल आईडी का ही प्रयोग करना है साथ ही पासवर्ड खुद क्रिएट करना है।
‘पंजीकरण करें’ पर क्लिक करते ही ईमेल आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने का विकल्प स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, आपको संस्था पंजीयन के समय दिए गये ईमेल आईडी को दर्ज करना है उसके पश्चात पासवर्ड क्रिएट करना है और उसी पासवर्ड को कंफर्म पासवर्ड पर दर्ज कर सुरक्षित करें पर क्लिक करना है ( पासवर्ड- AaBbCc12@ इस तरह बनाना है)। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा ,अब आपको आवेदन करना है।
स्टेप 4- अब आपको स्क्रीन पर दिए गए लॉगिन करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है तथा ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें पर क्लिक करना है।इस तरह आप पोटल में लॉग इन हो जाएंगे |
स्टेप 5- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन होगा इस पेज में दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा
* सहायता/ अनुदान पंजीयन पत्र
* सहायता/ अनुदान पंजीयन पत्र की रिपोर्ट
आपको पहले वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 – इस तरह आवेदन फार्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको अपने संस्था का विवरण दर्ज करना है। सबसे पहले संस्था का नाम , संस्था का वर्तमान पूर्ण पता ,पिन कोड ,संस्था प्रमुख का नाम, संस्था प्रमुख/ पदाधिकारी का मोबाइल नंबर, संस्था का अधिकृत ईमेल आईडी, एनजीओ पोर्टल से प्राप्त पंजीयन का क्रमांक, पंजीयन का क्रमांक, पंजीयन का दिनांक ,पंजीयन का स्थान, संस्था का स्थापना वर्ष दर्ज करना है।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज-
पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति, विधान/ नियमावली की प्रति, छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम अंतर्गत जारी कार्यकारणी की नवीनतम सूची धारा 27/ 28 की जानकारी एवं चालू वर्ष के चालान की छाया प्रति एवं संस्था की वैधता प्रमाणपत्र, संस्था के बैंक खाते की जानकारी एवं आर्थोराईजेशन लेटर, संस्था का पैन नंबर की प्रति, संस्था के बैंक खाते के पासबुक की प्रथम पृष्ठ|
इस तरह सभी जानकारी को दर्जा अपलोड करने के पश्चात अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है, अब आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिसे नोट कर रख लेना है। इसके पश्चात आपने जो जानकारी अपलोड किए हैं उसका हार्ड कॉपी ऊपर बताए गए नियम एवं शर्तें अनुसार आपको संचालक संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर सिविल लाइंस रायपुर 492001 के पते पर भेजना अनिवार्य होगा।
इस तरह आपके द्वारा भेजे गए आवेदन पर समिति के द्वारा निर्णय लिया जाएगा उसके पश्चात आपको अनुदान स्वीकृत कर दिया जाएगा । इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट करनी मित्र विजिट जरूर करते रहें इस जानकारी को अधिक से अधिक लोक कलाकारों को शेयर जरूर करें ताकि अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
छत्तीसगढ़ लोक कला अनुदान हेतु संस्था पंजीकृत होना आवश्यक है |
चिन्हारी पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
लोक कला अनुदान योजना