हेलो फ्रेंड्स, स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है।शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत MDM में दैनिक लाभान्वित बच्चों की संख्या मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रतिदिन भेजना है। यह दैनिक रिपोर्ट एप , app और apk फाइल दोनों ही फॉर्मेट में उपलब्ध है | किस फॉर्मेट को डाउनलोड करने पर डाटा सबमिट होगा ,उसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है |
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जून 2022 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को जारी निर्देश के अनुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के राज्य सॉफ्टवेयर में प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की जानकारी अपडेट/ प्रवीष्ट करने को कहा गया था ।चूँकि प्रदेश में शिक्षक संवर्ग का पदोन्नति और तबादला दोनों हुआ है ,इस लिए कई शिक्षकों का स्कूल बदला है ,ऐसे में स्कूल खुलते ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के राज्य सॉफ्टवेयर में प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की जानकारी नये सिरे अपडेट/ प्रवीष्ट कराना होगा |
इसे भी पढ़ें –cg mdm -खाद्यान आबंटन,वार्षिक व्यय,कुकिंग कास्ट तथा अन्य जानकारी चेक करें
प्रधान पाठक एवं 2 शिक्षकों की जानकारी किया जाना है अपडेट-
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत राज्य सॉफ्टवेयर में प्रधान पाठक एवं 2 शिक्षकों की जानकारी प्रविष्ट /अपडेट किया जाना है, जो mdm सम्बन्धी कार्यों से जुड़े हों | यह कार्य विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाना है | इसके पश्चात प्रतिदिन मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभान्वित बच्चों की प्रविष्टि पंजीकृत कोई एक शिक्षक द्वारा किया जाना है।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत दैनिक रिपोर्ट-
इस ऐप के मदद से प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लाभान्वित बच्चों की संख्यात्मक जानकारी भेजनी है। इसके साथ-साथ शाला में मध्यान भोजन की स्थिति से जुड़ी जानकारी भी भेजा जाना है, जिसमें मुख्य रुप से मध्यान भोजन खिलाया गया, खाद्य पदार्थ की अनुपलब्धता, कुकिंग कास्ट की अनुपलब्धता, रसोइयों की अनुपस्थिति, एनजीओ के द्वारा मध्यान भोजन नहीं पहुंचाया गया, शाला में अवकाश,अन्य कारण मुख्य रूप से शामिल है।
इसे भी पढ़ें –shiksha portal से जाने छत्तीसगढ़ के किसी भी स्कूल में स्वीकृत पद और पदस्थ शिक्षकों की संख्या……
वह ऐप कौन सा है, जिससे सभी प्रधान पाठक/ शिक्षकों को इंस्टॉल करना है-
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत दैनिक रिपोर्ट हेतु जिस ऐप को प्रधान पाठक तथा मध्यान्ह भोजन से जुड़े जिन 2 शिक्षकों को अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना है उस ऐप का नाम है CGMDMBeneficiary app. यह छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन योजना का ही एप है ,जिसे मध्यान्ह भोजन योजना का नाम बदलने से प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एप कर दिया गया है |
CGMDMBeneficiary app इंस्टॉलेशन एवं उपयोग –
यदि आपका नंबर पंजीकृत प्रदर्शित नहीं होता है, उसी स्थिति में आपको अपने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे मास्टर लॉगिन द्वारा मध्यान भोजन पोर्टल पर संबंधित नंबर को पंजीकृत कराना होगा। हो सकता है इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी भी मंगाया जा सकता है।
स्टेप 3-अब CGMDM attandence का पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज पर ही प्रतिदिन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी है। मोबाइल नंबर और दिनांक पहले से ही फील रहेगा, आपको कुल लाभान्वित बच्चे और मध्यान्ह भोजन की स्थिति दर्ज करनी है।
मध्यान भोजन की स्थिति वाले भाग में आपको मध्यान भोजन से जुड़ी स्थिति का चयन करना है। यदि मध्यान्ह भोजन बना है उस स्थिति में मध्यान्ह भोजन खिलाया गया चयन करना है। यदि किसी कारण से मध्यान्ह भोजन नहीं बना है,तो जिस कारण से मध्यान भोजन नहीं बना है उसका चयन करना है। अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करना है |
इसी तरह प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन से जुड़ी जानकारी आपको उक्त app पर दर्ज करना है। इस जानकारी को अधिक से अधिक शिक्षकों को शेयर जरूर करें, ताकि इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से CGMDMBeneficiary app को अपने मोबाइल पर आसानी से इंस्टॉल कर सकें तथा इसका उपयोग कर सकें।
👉CGMDMBeneficiary app डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस स्थिति में बदलना होगा एप का फॉर्मेट –
शिक्षा सत्र 2022-23 में इस एप में पंजीयन नहीं हो पा रहा था ,इसके बाद CGMDMBeneficiary app का APK फॉर्मेट जारी किया गया था ,यदि प्ले स्टोर से CGMDMBeneficiary app डाउनलोड करने कके बाद दैनिक रिपोर्ट सबमिट नहीं होता है तो इसके स्थान पर ब्राउजर के माध्यम से CGMDMBeneficiary app का APK फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा |
👉CGMDMBeneficiary APK file डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
QUE-प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना क्या है?
ANS- स्कूली बच्चों को शाला में पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने वाले योजना को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना कहते हैं |
QUE-पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना कब प्रारंभ किया गया?
ANS-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 दिसम्बर 2017 को इसकी शुरुआत की गई थी |
QUE-पीएम पोषण योजना के लाभार्थी कौन हैं?
ANS- पीएम पोषण योजना के लाभार्थी सरकारी स्कुल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे हैं |
QUE-पीएम पोषण योजना दैनिक रिपोर्ट एप क्या है ?
ANS- छत्तीसगढ़ शासन का पीएम पोषण योजना दैनिक रिपोर्ट अपलोड करने हेतु एप तैयार किया गया है |
QUE-पीएम पोषण योजना दैनिक रिपोर्ट एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
ANS- पीएम पोषण योजना दैनिक रिपोर्ट एप रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप्स का पालन करें |