how to download ayushman card 2024 | आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

how can i download my ayushman card,ayushman card download pdf,ayushman card download pdf by mobile number,www.mera.pmjay.gov.in e card download,ayushman card download up,Ayushman card download gujarat,Ayushman Card Download mp,ayushman card download cg,ayushman card download cg kaise kare ,ayushman card download online cg,ayushman card download online chhattisgarh

हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर एक बार फिर से स्वागत है। आज हम जानेंगे कि आयुष्मान कार्ड गुम हो जाने या पंजीयन होने के बाद भी प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आप अपना आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? तो दोस्तों पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें |

आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 500000 रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ से हर कोई वाकिफ है, इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं या बनवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – आयुष्मान पात्रता लिस्ट 

कभी-कभी ऐसी परिस्थिति का सामना भी करना पड़ता है, जब हम अपना आयुष्मान कार्ड अपने साथ ले जाना भूल जाते हैं और हमें आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता पड़ जाती है, यदि हम अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना जान जाते है तो इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जारी है निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य –

केंद्र सरकार के उपक्रम राष्ट्रिय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के निर्देशानुसार प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में दिनांक -01.03.2021 से 31.03.2021 तक आपके द्वार आयुष्मान’ योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्लास्टिक (pvc) आयुष्मान कार्ड बनाया गया ,जिसका वितरण भी किया जा चूका है  उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था | अब तृतीय चरण में 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक एक बार फिर से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

BPL तथा APL दोनों ही तरह का परिवार आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, पर BPL परिवार को 5 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ सुविधा मिलेगा तो APL परिवार को 50 हजार तक निःशुल्क स्वास्थ इलाज की सुविधा मिलेगी।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें –

स्टेप 1- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल / लेपटॉप के ब्राउजर को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में pmjay.gov.in टाइप कर सर्च करना है | इस तरह आयुष्मान योजना का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको स्क्रिनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार download aayushman card | benefiiary identification system पर क्लिक करना है | आयुष्मान योजना से जुड़ी अलग -अलग वेबसाइट हैं | आपको जिस वेबसाइट पर जाना है उसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है |

स्टेप 2- अब आयुष्मान योजना के benefiiary identification system  के ऑफिसियल वेबसाइट का home पेज open हो जायेगा | इस पेज में आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार select option : का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको aadhaar के सामने दिए गये सर्कल पर टिक करना है | सर्कल पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इंटरफ़ेस का ओपन हो जाएंगे | सबसे पहले आपको scheme – pmjay, select state-  (अपने राज्य का चयन करना है), aadhaar number /virtual ID -aadhaar number  दर्ज करना है, इसके पश्चात अंत में नीचे दिए गए बॉक्स चेकमार्क करना है, फिर generate OTP  पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- आधार नंबर दर्ज करने के पश्चात generate OTP पर क्लिक करते ही आपके आधार नंबर से पंजीकृत के मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे Enter OTP  वाले इंटरफ़ेस पर दर्ज कर देना है उसके पश्चात अंत में verify पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- वन टाइम पासवर्ड दर्ज करते ही पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में सिम्पली आपको download card के ऑप्शन पर क्लिक करना है आप स्क्रीनशॉट कभी मदद ले सकते हैं।

इस तरह आपका आयुष्मान कार्ड आपके मोबाइल या लैपटॉप विंडो में पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। आप इसे किसी भी प्रिंटर दुकान में जाकर प्रिंट करा सकते हैं।

इस तरह आसानी से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं|

👉आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें। इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें और हां इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर जरूर करें,ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ही लोग अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

  • अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स का पालन कर आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

  • आयुष्मान कार्ड का पीडीएफ कैसे निकाले?

इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स का पालन कर आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

  • आयुष्मान कार्ड बनाने की वेबसाइट कौन सी है?

pmjay.gov.in

  • आयुष्मान के लिए कौन पात्र है?

इस आर्टिकल में पात्रता लिस्ट का लिंक दिया गया है |

  • आयुष्मान कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?

५ लाख तक निःशुल्क इलाज होता है |

  • आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

वैसे तो १५ दिन का समय निर्धारित है लेकिन एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड बन जाता है |

join our whatsapp groups:-

Leave a Comment