हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ में श्रम कार्ड बनवाना अब बहुत ही आसान हो गया है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रम कार्ड बनाने के प्रक्रिया में शिथिलीकरण किया गया है, जिसके अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण तथा असंगठित कर्मकार श्रमिक आसानी से घर बैठे ही अपना श्रम कार्ड बनवा सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और विभिन्न प्रकार के काम जैसे कपड़े धोने का कार्य, कपड़ा सिलाई का कार्य, जूते बनाने का कार्य,बाल काटने का कार्य, बुनाई का कार्य, रिक्शा चलाने का कार्य, घरेलू कर्मकार, कचरा बीनने वाले,सब्जी फल फूल बेचने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, रेजा कुली हमाल, चाय ठेला, फुटपाथ व्यापारी,जनरेटर लाइट उठाने वाले, फेरी लगाने वाले, कैटरीन, गैरेज मजदूर ऑटो चलाने वाले आदि तो आपके पास श्रम कार्ड जरूर होना चाहिए।
यदि आप विभिन्न प्रकार के काम धंधे करते हैं यदि आपके पास श्रम कार्ड नहीं है तो आपको शीघ्र ही श्रम कार्ड बनवा लेना चाहिए। क्योंकि श्रम कार्ड आपके साथ-साथ आपके परिवार के लिए बहुत ही लाभदायक है। इससे स्वयं को विभिन्न योजनाओं का लाभ तो मिलता ही है साथ ही परिवार वालों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है |
इसे भी पढ़ें – सुरक्षा के मद्दे नजर अपने पलायन की सूचना शासन को ऑनलाइन कैसे दें
श्रम कार्ड के फायदे-
♦ श्रम कार्ड से कामगारों के शारीरिक आर्थिक सामाजिक हितों की रक्षा होती है।
♦ मुख्यमंत्री बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना का लाभ।
♦ प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ।
♦ भगिनी प्रसूति योजना के अंतर्गत ₹20000 तक आर्थिक सहायता।
♦ मिनीमाता कन्या विवाह योजना का लाभ।
♦ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ |
♦ मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का लाभ |
♦ विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना |
♦ सिलाई मशीन सहायता योजना |
♦ साइकिल वितरण योजना आदि |
इसे भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ न्यूनतम मजदूरी दर
श्रम कार्ड बनाने हेतु shramev jayate app –
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करते हुए एक ऐप लांच किया गया है जिसका नाम है shramev jayate. इस ऐप की मदद से असंगठित कर्मकार श्रमिक घर बैठे ही अपना श्रम कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते हैं और बनने पर उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को किया गया सरल-
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है। इससे पहले श्रम कार्ड बनाने हेतु और श्रमिकों को सीएससी सेंटर जाना होता था। क्योंकि प्रक्रिया थोड़ा जटिल होने के कारण स्वयं से ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी होती थी।
इसे भी पढ़ें –किसान टोकन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ,app का लिंक प्राप्त करें
असंगठित कर्मकार श्रम कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज-
♦ स्वघोषणा प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड वाले भाग में कैमरा से लेना है ।
♦ आधार कार्ड के आगे पीछे दोनों तरफ की फोटो अपलोड वाले भाग में कैमरा से लेना है।
♦ पासबुक फोटो अपलोड वाले भाग में कैमरा से लेना है
♦ आय प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड वाले भाग में कैमरा से लेना है
♦ फोटो फार्म भरते समय आपके मोबाइल के कैमरे से लिया जाएगा।
श्रम कार्ड बनाने हेतु आवेदन कैसे करें-
स्टेप 1- श्रम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को play store में जाना है और उसके सर्च बार में टाइप करना है shramev jayate. इस तरह श्रमेव जयते एप स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उसे इंस्टॉल करना है।
इंस्टॉल होने के बाद यह आपके मोबाइल के डेस बोर्ड पर प्रदर्शित होने लगेगा, अब संबंधित ऐप को ओपन करना है। श्रमेव जयते ऐप को ओपन करते ही आपके सामने नोटिफिकेशन प्रदर्शित होगा जिसमें आपको दो तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। deny और allow आपको allow पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- अब आपका होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको 9 तरह की सेवाएं दिखाई देगी, जो श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को प्रदान की गई है।
♦ पलायन सूचना
दिए गए विकल्पों में से आपको असंगठित कर्मकार श्रमिक के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- अब आवेदन हेतु श्रम कार्ड का फार्म ओपन हो जाएगा। सबसे पहले आपको आवश्यक दस्तावेजों की सूची दिखाई देगी, यहां पर आपको क्या आपके पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध है के सामने बने बॉक्स पर टिक करना है। टीक करने के बाद ठीक उसके नीचे असंगठित कर्मकार श्रमिक पंजीयन का इंटरफ़ेस दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4- अब आवेदन हेतु फार्म के आगे के भाग ओपन हो जाएगा इस भाग में आपको अपना सामान्य विवरण दर्ज करना है, श्रमिक का नाम अंग्रेजी और हिंदी में आधार कार्ड के अनुसार, पिता /पति का नाम,मुखिया का नाम, जन्मतिथि, जाति,लिंग, वैवाहिक स्थिति, कार्य का स्वरूप, श्रेणी।
पहचान विवरण- इस भाग में श्रमिक का आधार कार्ड और दो वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
बैंक की जानकारी अनिवार्य- इस भाग में आपको अपने बैंक की पूरी डिटेल दर्ज करना है जैसे बैंक नाम,खाता क्रमांक, शाखा का नाम,आईएफएससी कोड सभी जानकारी आपको पासबुक में उपलब्ध हो जाएगी। सभी जानकारी फील करने के बाद अंत में आगे पढ़ें पर क्लिक करना है।
स्टेप 5- इस भाग में आपको मोबाइल कैमरे की मदद से सभी दस्तावेजों को बारी-बारी से अपलोड करना है और अपना फोटो भी मोबाइल कैमरे से खींच कर अपलोड करना है। अपलोड करने के पश्चात फार्म फाइनल सबमिट करने हेतु प्रदर्शित होने लगेगा सभी जानकारी सही होने पर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6- इस तरह आपका फार्म श्रम विभाग के पास चला जाएगा और आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा इस आवेदन क्रमांक को अपने पास सुरक्षित रख लेना है क्योंकि श्रम कार्ड बनने के बाद इस आवेदन क्रमांक के मदद से ही आप अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। आपके दस्तावेजों को चेक करने के पश्चात आपको श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप इस ऐप में दिए गए इंटरफ़ेस श्रम कार्ड डाउनलोड करें पर आवेदन क्रमांक दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।
👉लेबर कार्ड के लिए आवेदन /डाउनलोड करने के लिए app यहाँ से डाउनलोड करें
उम्मीद है आज यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर बताएं | इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरुर करें ,इसी तरह की उपयोगी जानकारी पुनः लेकर आयेंगे ,तब तक आप हमारे वेबसाइट www.hamargaon.com का नियमित विजित जरुर करते रहें |