जैसा की आपको विदित है, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से लेकर बारहवीं तक अध्ययन करने वाले बच्चों का त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक,वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ मासिक आकलन भी होना है।
सत्र 2022-23 हेतु जारी शाला कैलेंडर के अनुसार जुलाई में प्रथम सावधिक आकलन कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का लेना है,अगस्त में द्वितीय सावधिक आकलन, सितंबर माह में तृतीय सावधिक आकलन, अक्टूबर में चतुर्थ सावधिक आकलन, इसके पश्चात जनवरी 2023 में पंचम सावधिक आकलन लेना है। इसके अलावा त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक,वार्षिक परीक्षा भी होना है |
राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा ब्लू प्रिंट के आधार पर माह नवम्बर 2022 के लिए नामुनार्थ प्रश्न पत्र जारी किये जा रहे हैं , यह शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत नहीं है ,शिक्षक चाहें तो इस आधार पर प्रश्न पत्र तैयार कर मासिक आकलन ले सकते हैं | जिसका डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है आप अपने आवश्यकता अनुसार कक्षावार,विषय वार प्रश्न पत्र सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
मासिक आकलन नामुनार्थ प्रश्न पत्र –
नवम्बर 2022 हेतु जारी प्रश्न पत्र नामुनार्थ है ,राज्य कार्यालय द्वारा अधिकृत नहीं है | शिक्षक चाहें तो इस आधार पर अपने शाला के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर आकलन ले सकते हैं | जारी प्रश्न पत्र का उद्देश्य केवल सुविधा मात्र के लिए है | मासिक आकलन आप अपने सुविधा अनुसार इस माह के अंत तक ले सकते हैं |
कक्षा 1 का सभी प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें
यह एक अच्छा ऐप है
https://drive.google.com / drive /u/o/mobile/folders/ 1 f84 xcqnfst2sj_njcwz4b7tkmpectg
dhanyvad
This comment has been removed by the author.
super post
Haa