जय जोहार, छत्तीसगढ़ के आम लोगों के सरोकार से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आज हम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू किए गए उस सेवा से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसके मदद से आप भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक की तरह ही ऑनलाइन सेविंग अकाउंट घर बैठे खोल सकते हैं।
अन्य बैंकों की तरह ही छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का अपना अलग ही पहचान है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा लोगों की सुविधाओं को देखते हुए ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की गई है , जिसके मदद से कोई भी आम नागरिक सीमित दस्तावेजों के साथ घर बैठे ही अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जिसमें आप डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, s.m.s.जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं।
अन्य बैंकों में लोगों को जो भी ऑनलाइन सुविधा दी जाती है , छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भी अपने ग्राहकों को वही सुविधा प्रदान करती है | यह भारतीय स्टेट बैंक का ही उपक्रम है | इस लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी सुविधाएँ ग्रामीण बैंक में भी लागु है |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक न्यू ifsc कोड
ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग पर मिलने वाली सुविधाएं-
डेबिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
s.m.s. अलर्ट
फोन पे
गूगल पे
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ऑनलाइन अकाउंट हेतु आवश्यक दस्तावेज-
1.सिग्नेचर का फोटो
2.आधार कार्ड के सामने का फोटो
3.आधार कार्ड के पीछे का फोटो
4.अन्य आईडी पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /अन्य का फोटो
इसे भी पढ़ें – ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें –
स्टेप 1- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के play store को ओपन करना है और उसके सर्च बार में disa crgb टाइप कर सर्च करना है, सर्च करते ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का सेविंग अकाउंट ओपन करने वाला app स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, आपको उसे इंस्टॉल करना है। disa crgb app के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ऐप का स्क्रीनशॉट नीचे दिया जा रहा है।
स्टेप 2– इसके बाद ऐप को ओपन करने के लिए allow का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा आपको उसे allow करना है। उसके बाद टर्म एंड कंडीशन का पेज ओपन हो जायेगा , नीचे की ओर दिए गए बॉक्स पर टिक मार्क करना है ,इसके बाद i agree पर क्लिक करना है। अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आप उन दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं जिसकी जरूरत ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते समय आपको पड़ेगी। सभी दस्तावेजों की सूची को देखने के बाद नीचे की ओर ok का इंटरफ़ेस दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- इसके बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें i need a new bank account का इंटरफेस दिखाई देगा इसके सामने बने तीर के निशान पर क्लिक करना है। उसके ठीक बाद आपको मोबाइल नंबर फील कर submit करना है जिसे आप संबंधित सेविंग अकाउंट में रजिस्टर करना चाहते हैं। उसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक टाइम पासवर्ड (otp ) भेजा जाएगा और otp दर्ज करने हेतु वेरीफाई मोबाइल नंबर पेज ओपन हो जाएगा। otp दर्ज कर next करना है।
स्टेप 4– अब जो पेज ओपन होगा, उसमें दो तरह का अकाउंट ऑप्शन दिखाई देगा, आपको continue with insta saving account के सामने बने तीर के निशान पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही इन्स्टा सेविंग अकाउंट के अंतर्गत आपको क्या किया सुविधाएं मिलेगी, उसकी सूची दिखाई देगा। ऑनलाइन अकाउंट एकल अकाउंट ही खुल सकता है।आप debit card,mobile banking, जैसे सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं सभी जानकारी को पढ़ने के बाद नीचे दिए गए ok पर क्लिक करना है। इसके बाद ब्रांच का चयन करना है दिए गए इंटरफ़ेस पर क्लिक करने पर सभी ब्रांचों की सूची दिखाई देगी, उसमें से आप जिस शाखा में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उसका चयन करना है फिर submit पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें – cibil स्कोर कैसे चेक करें
डाक्यूमेंट अपलोड –
स्टेप 5-इसके बाद आधार नंबर दर्ज करने का पेज ओपन होगा आधार नंबर दर्ज कर submit पर क्लिक करना है इसके बाद आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा जिसे अगले पेज में फील कर वेरीफाई करना है, फिर next करना है।
इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने का पेज ओपन हो जाएगा, इसमें आधार कार्ड के अनुसार photograph पहले से फील हो जाएगा, signature, aadhaar card front, aadhaar card back को बारी-बारी से अपलोड करना है,select secondary ID में पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य चयन करना है और उसके नीचे नंबर दर्ज करने का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य का नंबर दर्ज कर next पर क्लिक करना है।
पर्सनल डिटेल-
स्टेप 6-डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आपका सभी पर्सनल डिटेल फिल करना है, mr/mrs, first name, middle name, last name, gender, date of birth इसके बाद सिंपली आपको next पर क्लिक करना है। अब marital (वैवाहिक स्थिति ), occupation (पेशा ), qualification (शैक्षणिक योग्यता ), religion (धर्म ), category (जाति वर्ग ) फिलकर next पर क्लिक करना है। अब email ID, politically exposed person YES /NO ( राजनीतिक व्यक्ति), monthly income (मासिक आय ), net wirth (वार्षिक आय ), मोबाइल नंबर आधार नंबर और पैन नंबर पहले से ऑटोमेटिक फील रहेगा आपको next पर क्लिक करना है।
पता सम्बन्धी जानकारी –
स्टेप 7- इसके बाद पते से जुड़ी जानकारी फिल करना है, फ्लैट/ गली, पिन कोड, गांव /तहसील, जिला, राज्य, इसके बाद सिंपली next पर क्लिक करना है। इसके बाद वर्तमान पते से जुड़ी जानकारी का पेज ओपन होगा, यदि आपका वर्तमान और स्थाई पता एक ही है,तब बॉक्स पर टिकमार्क करना है, टिकमार्क करते ही सभी डिटेल ऑटोमेटिक फील हो जाएगा। फिर next पर क्लिक करना है।
रिलेटिव ,नामिनी –
इसके बाद रिलेटिव से जुड़ी जानकारी फिल करना है father, mother, nominee name, nominee address नामिनी से संबंध, नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ फिर next करना है।
सेवा चयन –
स्टेप 8- इसके बाद अंत में क्या-क्या सर्विस ऑनलाइन अकाउंट में यूज़ करना चाहते हैं उस पर चेक मार्क लगाना है और verify पर क्लिक करना है।अब आपके द्वारा भरा हुआ फार्म ऑनलाइन सबमिट हेतु स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा,सभी जानकारी को आप बारी-बारी से देख सकते हैं जो भी जानकारी आपको करेक्शन करने योग्य लगता है, उसके सामने दिए गए एडिट के बटन पर क्लिक करो उसमें सुधार कर सकते हैं सभी जानकारी सही होने पर अंत में submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 9- इस तरह आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर, अकाउंट टाइप, खाता खोलने का दिनांक समय सभी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,जिसे स्क्रीन शॉट या नोट कर रख लेना है | इसके बाद continue पर क्लिक करना है, अब MPIN इंटर करने का पेज ओपन हो जाएगा 6 अंकों का mpin बना लेना है, और उसे रीइंटर कर submit कर देना है इस तरह आपका ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा।
आप बैंक में जाकर अपना बैंक पासबुक ले सकते हैं आप इस अकाउंट नंबर पर सभी तरह की सुविधाओं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, फोन पे,गूगल पे का लाभ ले सकते हैं।
यदि आप घर बैठे ही ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने में यह जानकारी आपके लिए मददगार जरूर साबित होगा। उम्मीद है आपका यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें। इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है?
disa crgb app के मदद से ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन खता खोल जा सकता है |पूरी जानकारी के hamargaon.comमें जाकर पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं |
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोले?
disa crgb app के मदद से ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन खता खोल जा सकता है |पूरी जानकारी के hamargaon.comमें जाकर पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं |
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने से क्या फायदा?
crgb नेट बैंकिंग के मदद से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं |
1.सिग्नेचर का फोटो
2.आधार कार्ड के सामने का फोटो
3.आधार कार्ड के पीछे का फोटो
4.अन्य आईडी पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /अन्य का फोटो
जी हाँ ग्रामीण बैंक एक सरकारी बैंक है जो कि sbi का उपक्रम है |
Chhattisgarh GRAMIN Bank account opening zero saving
sir इस आर्तिक में बताये गये अनुसार खता खोल सकते हैं
7489479638
Rojgar gadi kudaya hu
Hii Rojgar gadi calata hu