छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शिक्षा सत्र 2022 23 में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए तिमाही , अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ मासिक आकलन भी होना है। सत्र 2022 23 हेतु जारी शाला कैलेंडर के अनुसार जुलाई, अगस्त, सितंबर,अक्टूबर, जनवरी तक कुल पांच मासिक आकलन व जिस माह में मासिक आकलन नहीं होना है उस माह में त्रैमासिक , अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा भी लिया जाना है | इसके अलावा उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत कक्षा 6 से बारहवीं तक बेसलाइन, एन्डलाइन आकलन भी होना है |
हाल ही में सभी शासकीय शालाओं में एंडलाइन आकलन का परीक्षा संपन्न किया गया है , जिसका आदर्श उत्तर जारी किया गया है ,हालाँकि यह स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत नही है | हो सकता है आने वाले दिनों में एंडलाइन आकलन का आदर्श उत्तर जारी किया जाये ,परन्तु जो आदर्श उत्तर जारी किया गया है ,वह शिक्षकों की टीम द्वारा तैयार किया गया है ,scert द्वारा जारी आदर्श उत्तर और शिक्षकों द्वारा तैयार कुछ प्रश्नों के उत्तर में अंतर हो सकता है |
कक्षा 6 से 12 तक आर्दश उत्तर
कक्षा 6 का विषयवार आदर्श उत्तर-
कक्षा 7 का विषयवार आदर्श उत्तर-
कक्षा 8 का विषयवार आदर्श उत्तर-
कक्षा 9 का विषयवार आदर्श उत्तर-
कक्षा 10 का विषयवार आदर्श उत्तर-
कक्षा 11 का विषयवार आदर्श उत्तर –
कक्षा 12 का विषयवार आदर्श उत्तर –
एंडलाइन आकलन हेतु जारी किये गये आदर्श उत्तर का मुख्य उद्देश्य सुविधा मात्र के लिए है | ताकि एंड लाइन आकलन के प्रश्नों के जाँच में परेशानी न हो |