हेलो फ्रेंड्स, देश में सन 2004 की बाद वाली नियुक्ति में पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नवीन पेंशन योजना यानी nps लागू किया गया है। इस योजना तहत कर्मचारी को एक कार्ड जारी किया जाता है ,जिसे pran card कहा जाता है | प्रान कार्ड में एक यूनिक नम्बर होता होता है ,जिसे nps आईडी कहते हैं |
देश के कुछ राज्यों को छोड़कर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए वर्तमान में एनपीएस ही लागू है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागु कर दी गई है , छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है, राज्य के कर्मचारियों के सैलरी से पुरानी पेंशन योजना के तहत कटौती की जा रही है|राज्य सरकार द्वारा ops लागू करने बाद पीएफआरडीए को एनपीएस की राशि लौटने पत्र प्रेषित किया गया था ,ताकि कर्मचारियों के ops अकाउंट में nps की राशि को जमा किया जा सके ,परन्तु PFRDA ने NPS की जमा राशि को लौटने से इनकार कर दिया गया है |
पीएफआरडीए द्वारा राज्य कर्मचारियों के एनपीएस की राशि लौटाने से इनकार करने के कारण राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु टर्म एन्ड कंडीशन लागू कर दिया गया है। पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को एनपीएस के अंतर्गत जमा राशि को पहले राज्य सरकार को जमा करना होगा,उसके पश्चात ही उन्हें पुरानी पेंशन योजना के तहत ग्रेच्युटी और पेंशन जारी की जाएगी।
योजना का नाम | नवीन पेंशन योजना nps |
आर्टिकल | e pran card डाउनलोड कैसे करें |
लाभार्थी | nps योजना के सभी लाभार्थी |
लाभ | pran card online डाउनलोड कर सकते हैं | |
ऑफिसियल वेबसाइट | nsdl cra |
NPS क्या है –
केंद्र सरकार द्वारा 2004 के बाद वाले नियुक्ति में पुरानी पेंशन को समाप्त करते हुए नई पेंशन स्किम शुरू किया गया है । नई पेंशन स्किम NPS(NATIONAL PENSION SCHEME ) ,भारत शासन द्वारा भारत के नागरिकों के वृद्धावस्था में सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।NPS एक पेंशन सह निवेश योजना है।
NPS एक शेयर मार्किट आधारित पेंशन प्लान है ,जिसके कारण कर्मचारी लगातार इस पेंशन योजना विरोध कर रहे हैं ,
nps या ops तुलनात्मक पहलू-
जीपीएफ- पुरानी पेंशन व्यवस्था में जीपीएफ की सुविधा होती है जबकि एनपीएस में नहीं होती।
डीए – पुरानी पेंशन व्यवस्था में शासन द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दिए पर बढ़ोतरी होती है जबकि एनपीएस में ऐसा नहीं होता।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पर- स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पर पुरानी पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत पूरी पेंशन का प्रावधान होता है जबकि एनपीएस में कुल जमा का 20% नगद शेष 80% राशि का ब्याज पेंशन के रूप में दिया जाता है।
परिवार पेंशन का प्रावधान- यदि शासकीय सेवक का सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो जाती है तो पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत परिवार पेंशन का प्रावधान होता है जबकि एनपीएस में परिवार पेंशन का प्रावधान नहीं है।
आंशिक निकासी– पुरानी पेंशन व्यवस्था में जीपीएफ से निकासी का प्रावधान है , जबकि एनपीएस में विशेष परिस्थिति में मात्र 3 बार सिर्फ 25% राशि को ही निकाला जा सकता है।
आयकर- सेवानिवृत्ति के बात पुरानी पेंशन व्यवस्था में आयकर देना नहीं पड़ता है ,जबकि नवीन पेंशन योजना में आयकर देना होता है।
ब्याज दर- पुरानी पेंशन व्यवस्था में राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी आदेश के अनुसार ब्याज दर में बदलाव होता है, जबकि एनपीएस शेयर मार्केट आधारित पेंशन प्रणाली है इसलिए शेयर पर निर्भर होता है।
सेवाकाल में मृत्यु होने पर- पुरानी पेंशन व्यवस्था योजना के अंतर्गत सेवाकाल में मृत्यु होने पर पुरानी पेंशन की पात्रता होती है , जबकि एनपीएस में बीमा कंपनी द्वारा एन्युटी प्लान पर ही दिया जाता है।
प्रान नम्बर कहाँ से प्राप्त करें –
यदि आप अपना प्रान नम्बर भी भूल गये हैं और प्रान कार्ड भी गुम गया है ,तो इसके लिए आपको e kosh में लॉग इन करना होगा ,उसके बाद employee details जाना होगा ,उसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत आपका pran नम्बर मिल जायेगा |
how to download e-PRAN card –
स्टेप 1- e-pran कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में nsdl cra टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही नेशनल पेंशन सिस्टम(nps ) का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- अब एनपीएस के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा यहां पर subscribers के इंटरफेस पर अपना यूजर आईडी,पासवर्ड और कैप्चा कोड फील करना हैं। इसके बाद दिए गए डिक्लेरेशन के बॉक्स पर टिक मार्क करना है, फिर सबमिट के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
यदि आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल चुके हैं या पासवर्ड लंबे समय तक login नहीं करने के कारण रद्द हो चुका है तो आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं पासवर्ड रिसेट करने का लिंक नीचे दिया जा रहा है।
स्टेप 3- नेशनल पेंशन स्क्रीन के पोर्टल पर लोगिन करने के पश्चात जो पेज ओपन होगा उसके हेडर में आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
transact online
investment summary
demographic changes
grievance
views
continuation &withdrawal
password management
उक्त विकल्पों में से views के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4- अब views के अंतर्गत कुछ ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।
personal /account details
scheme Nav details
Bil details view
subscriber tier 2 details
download e pran
nodal office view
download S1 form
DMS registration form view
now your pension NPP
अब आप जान ही गए होंगे कि किस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। इन विकल्पों में से आपको download e pran के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5-अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यह पेज जैसे ही ओपन होगा स्क्रीन पर आपका प्रान कार्ड प्रदर्शित होने लगेगा। साथी ऊपर में पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करते ही आपका प्राण कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप कहीं पर भी कलर प्रिंट करा कर एक एक कार्ड की तरह सुरक्षित रख सकते हैं।
pran card डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा हालांकि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है फिर भी नवीन पेंशन योजना को लेकर सेवानिवृत्ति के समय पेज फसने वाला है इसलिए आप अपना PRAN कार्ड को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं। प्लीज जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
pran card ऑनलाइन download करने के लिए nsdl cra वेबसाइट में लॉग इन करना होगा ,वहाँ डाउनलोड का इंटरफेस दिया गया है |
pran card ऑनलाइन download करने के लिए nsdl cra वेबसाइट में लॉग इन करना होगा ,वहाँ डाउनलोड का इंटरफेस दिया गया है |
pran card ऑनलाइन download करने के लिए nsdl cra वेबसाइट में लॉग इन करना होगा ,वहाँ डाउनलोड का इंटरफेस दिया गया है |