Cg Finance Circulars |छत्तीसगढ़ वित्त निर्देश लिस्ट

हेलो फ्रेंड्स ,एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है | क्या आप सरकारी कर्मचारी हैं ?  क्या आपको  पदोन्नति /क्रमोन्नति ,TA-DA,इंक्रीमेंट ,एरियर्स या अन्य वित्त संबंधी आदेश के PDF की आवश्यकता है ? यदि आपको छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के द्वारा जारी सम्पूर्ण निर्देश एक ही जगह मिल जाए तो कैसा होगा ? जी हाँ !आपको सारे वित्त निर्देश ही स्थान पर प्राप्त हो सकते हैं। 

यदि आप चाहते है सारे वित्त निर्देश एक ही स्थान से डाउनलोड कर सकते हैं , इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा ,क्योंकि हम आपको सारे वित्त निर्देश एक ही स्थान से डाउनलोड करने के तरिके के बारे में बताने जा रहे हैं। संचालनालय वित्त विभाग ,छत्तीसगढ़ द्वारा अधिकारी /कर्मचारी के लिए समय -समय पर वित्त निर्देश जारी किया जाता है ,परन्तु उक्त आदेश के लिए कर्मचारियों को कभी -कभी भटकना पड़ता है।

आज हम आपके समस्या का स्थाई समाधान बताने जा रहे हैं , जिससे आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे सारे वित्त निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं ,चाहे नए हो पुराने। राज्य गठन के बाद से अब तक संचालनालय वित्त विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा वित्त संबंधी हजारों निर्देश जारी किये गए हैं ,इन निर्देशों से किसी भी वर्ष का निर्देश आप अपनी आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। 

वित्त क्या है –

सरल रूप में वित्त का अर्थ धन /कोष से है ,कभी -कभी वित्त का अर्थ धन /कोष के प्रबंधन के रूप  में भी की जाती है। किसी भी व्यक्ति /संस्था /सरकार को किसी कार्य को सम्पन्न करने के लिए वित्त की आवश्यकता होती है। वर्तमान में वित्त प्रबंधन बहुत ही जरूरी है। यदि सरकार के नजरिये से देखा जाय तो वित्त प्रबंधन बहुत ही जरुरी हो जाता है। राज्य का विकास निरंतर होते रहे ,इस लिए समय -समय पर वित्त निर्देश जारी किये जाते हैं। 

छत्तीसगढ़ राज्य गठन से अब तक के सभी निर्देश –

इस साइट में आप छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से वर्तमान तक किसी भी वर्ष का वित्त सर्कुलर तिथि के अनुसार देखा /डाउनलोड किया जा सकता है ,जिससे आपको व्हाट्सएप ग्रुपों में किसी वित्त निर्देश की मांग करने की आवश्यता नहीं होगी। सारे आदेश आपको वर्षवार मिलेगा ,यदि आपको उक्त आदेश का जारी होने की तिथि मालूम है तो आदेश को ढूंढने में आसानी होगी। आप वर्षवार आदेश के टाइटल से भी अपनी आवश्यकता वाले आदेश को ढूंढ सकते हैं। 

वेतन निर्धारण ,पदोन्नति /क्रमोन्नति ,DA  निर्देश –

हम आपको जिस  पोर्टल के बारे बताने जा रहे हैं ,उसमें आप वेतन निर्धारण ,पदोन्नति /क्रमोन्नति ,DA  संबंधी निर्देश भी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा विभाग में एलबी संवर्ग के पदोन्नति /क्रमोन्नति की समस्या आज भी यथावत बनी ही हुई है |विभिन्न विकास खंडों में एलबी संवर्ग  शिक्षक अपने पूर्व पद शिक्षक पंचायत संवर्ग के पदोन्नति /क्रमोन्नति की मांग को लेकर न्यायालय के शरण में जा रहे हैं ,ऐसे वित्त विभाग के सारे उपयोगी निर्देश एक ही स्थान से प्राप्त हो सकता है। 

वित्त विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश कैसे और कहाँ से डाउनलोड करें –

स्टेप 1.सबसे पहले आपको संचालनालय ,वित्त विभाग छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ,इसके लिए अपने एंड्राइड मोबाइल ब्राउजर में finance department cg टाइप कर सर्च करना है । सर्च सूची में शो हो रहे छत्तीसगढ़ वित्त विभाग के वेबसाइट पर क्लिक करना है । इसके अलावा नीचे वित्त विभाग का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है ,पूरी जानकारी को ध्यान से पढने के बाद उक्त लिंक के माध्यम से वित्त विभाग के वेबसाइट में रिडायरेक्ट हो सकते हैं |

स्टेप 2.अब cg finance department के वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,इसमें आपको तीन प्रकार के इंटरफेस दिखाई देगा, 1.वित्त निर्देश (विषयवार ),2. वित्त निर्देश (वर्षवार ) ,3. बजट निर्देश ,इस पेज को स्क्रॉल कर निचे की ओर आना है और दूसरे इंटरफेस  वित्त निर्देश (वर्षवार ) के अंतर्गत वर्ष पर क्लिक करना है । 

स्टेप 3.आपके द्वारा चयन किये गए वर्ष का वित्त निर्देश स्क्रीन पर खुल जायेगा,इसमें चार प्रकार का कालम रहेगा -सरल क्रमांक ,वित्त निर्देश क्रमांक /दिनांक ,विषय,डाउनलोड। वित्त  निर्देश क्रमांक /दिनांक या विषय के आधार पर निर्देश को पहचानना है , फिर डाउनलोड वाले कालम पर क्लिक कर pdf डाउनलोड कर लेना है ।

👉वित्त निर्देशों का PDF यहां से डाउनलोड करें

निष्कर्ष –

राज्य के अधिकारी /कर्मचारियों को समय -समय किसी न किसी वित्त निर्देशों की आवश्यकता होते ही रहता है ,ऐसे में यह जानकारी वित्त भाग द्वारा जारी अब तक के सारे सर्कुलर का pdf एक ही स्थान से डाउनलोड करने में काफी हद तक मददगार शाबित हो सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

छत्तीसगढ़ वित्त निर्देश डाउनलोड कैसे करें ?

छत्तीसगढ़ वित्त विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ,इसके CIRCULER वाले भाग में जाना है ,जिससे वित्त निर्देश वर्षवार दिखाई देने लगेगा |

वित्त विभाग DA निर्देश डाउनलोड कैसे करें ?

वित्त सर्कुलर में राज्य गठन से लेकर अब तक के सभी निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं ,इसके लिए आपको मोबाइल में CG finance circulers टाइप कर सर्च करना है |

छत्तीसगढ़ करेंट वित्त निर्देश डाउनलोड ?

CG finance circulers में वर्तमान वर्ष का चयन करें फिर दिनान्कवार सिर्कुलर ओपन हो जायेगा |

Leave a Comment