वार्षिक वेतन पत्रक डाउनलोड कैसे करें

Annual salary slip cg pdf , Annual salary slip cg online, Annual salary slip cg chhattisgarh ,Ekoshonline annual salary slip cg,छत्तीसगढ़ वार्षिक वेतन पत्रक pdf ,Annual salary statement Cg,Cg Annual Salary Slip Download

हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर पुनः स्वागत है , आज हम आपसे वार्षिक वेतन पत्रक निकालने से जुड़ी साझा करने जा रहे हैं। यदि आप शासकीय सेवक है , तब आपको वर्ष में कम से कम दो बार वार्षिक गणपना पत्रक की आवश्यकता पड़ती होगी। पहला – जब आप इनकम टैक्स के लिए गणना पत्रक भरते हैं और दूसरा- जब आप इनकम टैक्स ऑनलाइन फाइल करते हैं।

cg ekosh में अपडेट किया गया है , जिसके मदद से आप पूरे वर्ष का सैलरी पत्रक एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले cg ekosh से केवल मासिक वेतन पर्ची ही निकालने की सुविधा थी ,पर जीएफ (gpf) का वार्षिक स्टेटमेंट निकाला जा सकता था।

अब इसमें अपडेट करते हुए पूरे वर्ष का वेतन पत्रक प्राप्त करने का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। इस गणना पत्रक से आपको इनकम टैक्स गणना पत्रक भरने या आईटीआर फाइल करने में सुविधा होगी।यदि आप वार्षिक वेतन गणना पत्रक डाउनलोड करना चाहते हैं, तो पूरी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़े |

योजना वार्षिक सैलरी स्लिप छत्तीसगढ़
उद्देश्य आयकर, अन्य कार्य हेतु
लाभार्थी राज्य के सभी कर्मचारी जिन्हें ekosh के माध्यम से सैलरी मिलता है |
लाभ किसी भी सत्र का वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं |
ऑफिसियल वेबसाइट cg ekosh

छत्तीसगढ़ gpf स्टेटमेंट कैसे चेक करें

annual salary slip cg –

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ ई कोष में अपडेट किया गया है। जिसके मदद से आप पूरे वर्ष का अपना सैलरी स्लिप एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। आपको माहवार वेतन पत्रक निकालकर जोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी |

वार्षिक पे स्लिप प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज या जानकारी-

  • cg ekosh लॉगिन आईडी( कर्मचारी कोड)
  • पासवर्ड

cgpf नम्बर कैसे पता करें

वार्षिक वेतन पत्रक डाउनलोड कैसे करें-

स्टेप 1- यदि आप आयकर गणना पत्रक भरने या इनकम टैक्स फाइल करने के लिए वार्षिक गणना पत्रक डाउनलोड करना चाहते हैं , तब आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में e kosh cg टाइप कर सर्च करना है | सर्च करते ही संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ (cg ekosh ) का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब ekosh online संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर आपको online system के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में से employee corner के आप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अब employee corner के अंतर्गत पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में लॉग इन हेतु आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का इंटरफेस दिखाई देगा। यूजर आईडी में अपना कर्मचारी कोड दर्ज करना है और पासवर्ड में आपके द्वारा बनाए गए पासवर्ड को फिल करना है , इसके पश्चात नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

पासवर्ड रिसेट कैसे करें-

यदि आपको cg ekosh में लॉगिन हेतु पासवर्ड याद नहीं है। उस स्थिति में लॉग इन वाले पेज पर ही एक ऑप्शन दिखाई देगा , जो कि इस प्रकार है in case of forget your employee corner password पासवर्ड पता नहीं होने की स्थिति में यहां क्लिक करें click here आपको उस पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां दिए गए ऑप्शन में अपना एम्पलाई कोड दर्ज करना है और send OTP पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा ,जिसे Enter OTP के ऑप्शन पर दर्ज कर verify पर क्लिक कर देना है।

सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें

अब नया पासवर्ड क्रिएट करने का पेज ओपन हो जाएगा , यहां आपको अंग्रेजी के लेटर ,स्पेशल कैरक्टर और अंकों को मिलाकर मिनिमम 8 अंकों का पासवर्ड बनाना है और कन्फर्म पासवर्ड के आप्शन पर पुनर दर्ज कर देना है।

इस तरह आपका पासवर्ड सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा ,अब पुनः आईडी और न्यू पासवर्ड दर्ज कर login के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- इस तरह आप ekosh के कर्मचारी लॉग इन में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे, यहां पर आपको अपना फोटो सहित नाम दिखाई देगा, साथ ही पांच तरह का ऑप्शन दिखाई देगा जो कि इस प्रकार है-

  • employee detail report
  • pay slip
  • DPF /GPF/ CPF/ CG PF schedule
  • countribution report
  • yearly salary and deduction report

इन विकल्पों में से आपको yearly salary and deduction report के ऑप्शन पर दिए गए more info पर क्लिक करना है।

स्टेप 5- अब फाइनेंशियल ईयर वाइज सैलेरी डिडक्शन रिपोर्ट का पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना है और get report के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात click here to download का ऑप्शन जो पहले हाईड था , वह प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है।

इस तरह क्लिक करते ही आपका वार्षिक सैलरी रिपोर्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, इसे आप एक्सल फाइल के रूप में डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।

वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, ऐसी ही उपयोगी जानकारी हम समय-समय पर अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों से साझा करते रहते हैं , इसलिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

क्या cg ekosh से पूरे सत्र का सैलरी स्लिप एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है ?

जी हाँ , ekosh cg में वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड का आप्शन जोड़ दिया गया है |

ekosh cg से वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें ?

cg ekosh में employee corner में लॉग इन करने के बाद yearly salary slip के आप्शन पर जाना है ,सत्र का चयन कर वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या ekosh cg से वार्षिक सैलरी स्लिप सभी कर्मचारी डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हाँ राज्य शासन के सभी कर्मचारी वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं |

Leave a Comment