महतारी वन्दन योजना : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

mahtari vandana yojana, Mahtari Vandana Yojana 2024, Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh Online Apply, Mahtari Vandana Yojana chhattisgarh form pdf Download, Mahtari Vandan Yojana CG Form,Mahtari Vandana Yojana Form pdf Download,Mahtari Vandana Yojana Online Registration

जय जोहार , छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट पर एक बार फिर से आपका स्वागत है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री माननीय अमित साह जी द्वारा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये देने की घोषणा की गई थी |छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है , सरकार द्वारा चुनावी घोषणा के अनुरूप राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹1000 डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इस योजना में एक बात स्पष्ट की गई है , कि जिन महिलाओं को सामाजिक सहायता कार्यक्रम या विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त होता है , उन्हें ₹1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

सामाजिक सहायता कार्यक्रम या विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त होता है , उन्हें ₹1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा ,शायद इसका अर्थ यह हो सकता है कि जिन महिलाओं को पंचायत के माध्यम से पेंशन प्राप्त होता है ,उन्हें केवल 1000 रूपये के अंतर की राशि ही अतिरक्त मिले |

यदि आप भी महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता रखते हैं या महतारी वंदन योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस जानकारी को आपको ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए साथ ही आप इस आर्टिकल में बताए गए अनुसार स्वयं से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना का नाम छत्तीसगढ़ महतारी वन्दन योजना
राज्य छत्तीसगढ़
लागू कब से होगा 1 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जायेगा
लाभ पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये |
लाभार्थी 21वर्ष की आयु पूर्ण विवाहित महिलाएं , विधवा , तलाकसुदा, परित्कता महिला

महतारी वन्दन योजना क्या है –

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री माननीय अमित साह जी द्वारा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये देने की घोषणा की गई थी | चूँकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है ,इस लिए महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये देने के लिए जो योजना शुरू किया गया है ,उस योजना को महतारी वन्दन योजना का नाम दिया गया है |

महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता-

विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है।

आवेदन करने वाली महिला का उम्र उस वर्ष की 1 जनवरी को 21 वर्ष से काम नहीं होना चाहिए।

विधवा , तलाकसुदा, परित्कता महिला भी इस योजना के लिए पात्र होगी।

हितग्राही को दी जाने वाली सहायता-

छत्तीसगढ़ मात्रा बंधन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रतिमा ₹1000 का भुगतान डीपीटी के माध्यम से किया जाएगा वहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम या विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को ₹1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (फाइल का प्रकार gpg /jpeg/png और साइज़ 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए )-

सभी दस्तावेज का KB कम करने के लिए qreducelite app का इस्तेमाल कर सकते हैं |

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थानी निवासी के संबंध में दस्तावेज अर्थात निवास प्रमाण पत्र. राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • स्वयं का या पति का आधार कार्ड
  • स्वयं का या पति का पैन कार्ड यदि हो
  • विवाह प्रमाण पत्र या ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • परिपतक्ता होने की स्थिति में वार्ड या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र हेतु कक्षा 10वीं 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड , मतदाता परिचय पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी एक।
  • पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति।
  • स्व घोषणा पत्र या शपथ पत्र।

आवेदन कितने प्रकार से किया जा सकता है-

  • आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से
  • ग्राम पंचायत सचिव की लॉगिन आईडी से
  • बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से
  • नगरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से
  • आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

महतारी वन्दन योजना हेतु आवेदन की तिथि –

महतारी वन्दन योजना हेतु कोई भी आवेदक आंगनबाड़ी ,सचिव ,नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,इसके लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया है |जो भी आवेदक महतारी वन्दन योजना के लिए आवेदन करना चाहता है ,वे इस तिथि के अंदर आवेदन कर सकता है |

फर्जी लिंक में आवेदन न करें –

सोशल मीडिया में https://www.mahatarivandanyoujna.info/beneficiary&apply से एक लिंक तेजी से वायरल हो रहा है ,इस लिंक को महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन आवेदन लिंक मानकर शेयर किया जा रहा है ,यह किसी शरारती तत्वों द्वारा प्रसारित किया गया लिंक है ,इस लिए इस लिंक में कोई भी आवेदन न करें | छत्तीसगढ़ महतारी वन्दन योजना का सही लिंक नीचे दिया गया है |

महतारी वंदन हेतु स्वयं से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

स्टेप 1- महतारी वन्दन योजना के लिए स्वयं से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउजर में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में www.mahtarivandan.cgstate.gov.in या छत्तीसगढ़ महतारी वन्दन टाइप कर सर्च करना है |सर्च करते ही महतारी वन्दन योजना का ऑफिसियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है |

स्टेप 2- इस तरह छत्तीसगढ़ महतारी वन्दन योजना के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा , यहां पर आप हेडर में दिए गए ऑप्शन में से आवेदन पत्र,शपथ पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप स्वयं से ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं , तो यहां से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेंगे उसके पश्चात अपने आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत सचिव के पास आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर देंगे।

यदि आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब होम पेज में ही आपको हितग्राही लॉग इन का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में स्क्रीन पर एक पॉप अप आवश्यक दिशानिर्देश लिखा दिखाई देगा , जिसमें लिखा है एक मोबाइल नंबर से उसकी आवेदन अपलोड हो पाएगा ,उसको ध्यान से पढ़ लेना है और नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कर देना है जिसमें लिखा है मैं अपनी सहमति प्रदान करती हूं।

इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा , यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फील कर ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है।

अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा , इस पासवर्ड को अगले पेज जो ओपन होगा उसमें दर्ज करना है और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- अब महतारी वंदन योजना का आवेदन फार्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा इस फॉर्म को चार भागों में पूर्ण करना है।

  • हितग्राही की जानकारी
  • हितग्राही के पात्र /अपात्र की जानकारी
  • आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी
  • दस्तावेज अपलोड

हितग्राही की जानकारी- इस भाग में आवेदिका के प्रकार ( विवाहित, विधवा ,परितकता ,तलाकशुदा), आवेदिका का नाम, पति का नाम, आवेदिका के पिता का नाम, जन्मतिथि, जन्मतिथि के सत्यापन हेतु संलग्न दस्तावेज का विवरण ,जाति, वर्ग, जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, परियोजना सेक्टर, वार्ड ,आंगनबाड़ी केंद्र ,पिन कोड ,मोबाइल ,आधार नंबर ,पति का आधार नंबर, पैन नंबर ,पति का पैन नंबर आदि दर्ज करना है।

हितग्राही के पात्र /अपात्र की जानकारी- इस भाग में आपको चार प्रकार का प्रश्न दिखाई देगा , यदि इसमें आपको हां /नहीं में उत्तर चुना है ,लेकिन यदि आपके स्थिति के हिसाब से इसमें से किसी भी प्रश्न का उत्तर हां आता है , तब आप महतारी वंदन योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।

आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी-इस भाग में आपको आपके आधार नंबर से लिंक बैंक की जानकारी दर्ज करना है -बैंक का नाम ,बैंक का आईएफएससी कोड और खाता क्रमांक।

दस्तावेज अपलोड- जैसा कि हम आपके ऊपर में बात ही चुके हैं आपको कौन-कौन से दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। उन सभी दस्तावेजों को आपको बारी बारी से अपलोड करना है जैसे आवेदिका का आधार कार्ड ,पति का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी ,निवास संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ,आवेदिका का फोटो, राशन कार्ड की प्रथम और अंतिम पेज की कॉपी, पैन कार्ड ,पति का पैन कार्ड |

सबमिट –इसके पश्चात अंत में नीचे दिए गए सहमति के सामने बने बॉक्स पर टिक मार्क करना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात अंत में आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और आवेदन सक्सेसफुली सबमिशन का sms आएगा | आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं इसकी जानकारी आपको बाद में मिलेगा |इसके लिए आप अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जानकारी ले सकेंगे |

महतारी वन्दन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा ,इसी तरह की उपयोगी जानकारी हम अपने वेबसाइट के माध्यम से समय समय पर साझा करते रहते हैं |यदि महतारी वन्दन योजना से जुडी कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें भेज सकते हैं |इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरुर करें |

महतारी वंदन योजना के वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

महतारी वंदना योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये देने के लिए जो योजना शुरू किया गया है ,उस योजना को महतारी वन्दन योजना का नाम दिया गया है |

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में कब से लागू होगा?

महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन चल रहा 1 मार्च 2024 से हितग्राहियों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा |


महतारी वंदना योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

mahtarivandan.cgstate.gov.in में जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जानकारी हिंदी में फिल कर सकते हैं |

Leave a Comment