b 1 khasra online cg | बी 1 खसरा छत्तीसगढ़ | डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा प्राप्त करें……..

cg bhuiya,cg bhuiya apps download,छत्तीसगढ़ बी 1 नक्शा खसरा ऑनलाइन,भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़,भुइया एप्प डाउनलोड,छत्तीसगढ़ भू नक्शा खसरा,खसरा खोजे

हेलो फ्रेंड्स ,छत्तीसगढ़ के लोगों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्रदान किये गए ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जानकारी देने के मकसद से बनाये गए ,आपका जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com (हमारगॉव डॉट कॉम ) पर आपका स्वागत है।

दोस्तों , आज हम आपको छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम नागरिकों के सुविधा के लिए शुरू किये गए ऑनलाइन योजना डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा घर बैठे कैसे निकालें ? इसके बारे में बताने जा रहे हैं ,यदि आप इस सुविधा के बारे में जानना चाहते हैं ,तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

यदि आपके पास खेत या प्लाट है और आपको उसके बी 1 खसरा की आवश्यकता है तो आपके लिए खुशखबरी है ,क्योंकि अब आपको पटवारी या ग्राहक सेवा केंद्र में बी 1 खसरा के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शासन के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

नाम से ही स्पष्ट हो रहा है डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा। अब बी 1 खसरा में हस्ताक्षर के लिए आपको पटवारी के पास जाना नहीं पड़ेगा। आप बी 1 खसरा को डाउनलोड कर किसी भी डाक्यूमेंट में अटैच कर सकते हैं ,डिजिटल हस्ताक्षर होने के कारण बी 1 खसरा सभी जगह मान्य होगा।

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा क्या है –

छत्तीसगढ़ में पहले खेत /प्लॉट के  बी 1 खसरा हेतु पटवारी या ग्राहक सेवा केंद्र जाना पड़ता था ,क्योंकि  बी 1 खसरा में पटवारी का हस्ताक्षर मेनुअली करना पड़ता था ,परन्तु अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम नागरिकों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है।

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा में पटवारी का डिजिटल हस्ताक्षर होता है ,इस लिए मेनुअली हस्ताक्षर कराने की आवश्यकता नहीं होती। आप बी 1 खसरा डाउनलोड कर सीधे उपयोग में ला सकते हैं।

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा डाउनलोड कैसे करें –

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में जाना होगा तथा उसके गूगल सर्च बार में cg bhuiya या bhuiya.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे छत्तीसगढ़ भुइँया वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको  उस पर क्लिक करना है।

इस पोस्ट में अंत में भुइयां पोर्टल का लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है ,सभी बातों को ध्यान से पढ़ने और समझने के बाद लिंक के माध्यम से भुइयां पोर्टल में लॉगिन हो सकते हैं।

स्टेप 2. अब भुइयां वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,नीचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार आवेदन + के अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षरित B-I  /P-II आवेदन के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3.इसके बाद (आसामीवार ) बी I खतौनी /पी -II खसरा रिपोर्ट का पेज खुल जायेगा तथा दो प्रकार का इंटरफेस देगा , ☀ग्राम चुनें ☀ग्राम क्रमांक दें। समान्यतः  ☀ग्राम चुनें पर टिक कर बी 1 नक्शा खसरा देखना आसान होता है। आप अपने सुविधा अनुसार चयन कर सकते हैं। 

स्टेप 4 .अब आगे का इंटरफेस खुल जाएगा ,आपको जिला ,तहसील ,ग्राम का चयन करना है ,जिससे ☀खसरावार ☀नाम वार का इंटरफेस जाएगा। आप दोनों ही तरिके से डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों माध्यम में से किसी एक पर टीक करना है। टीक करते ही ☀खसरा क्रमांक प्रविष्ट करें ☀खसरा क्रमांक चुनें का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको पुनः इन दोनों माध्यमों में से किसी एक पर टीक करना है।

यदि आप ☀खसरा क्रमांक चुनें के इंटरफेस पर क्लिक करते हैं तो खसरा क्रमांक चयन करने का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको खसरा क्रमांक चयन करना है।

स्टेप 5. खसरा क्रमांक का चयन करते ही आपका नाम ,पिता का नाम शो होने लगेगा ,तथा उसके नीचे ☀बी I खतौनी रिपोर्ट ☀पी II खसरा रिपोर्ट का इंटनरफेस दिखाई देगा ,आपको ☀बी I खतौनी रिपोर्ट पर क्लिक करना है।

अब इसके ठीक नीचे नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल दर्ज करने का इंटरफेस दिखाई देगा ,मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना वैकल्पिक है ,आप चाहें तो दर्ज कर सकते हैं ,यदि नहीं करना चाहते तो सिर्फ नाम दर्ज कर रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6. रिपोर्ट पर क्लिक करते ही बी I का PDF शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका बी 1 स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आप इसे  प्रिंट कर उपयोग में ला सकते हैं।

यदि आपका डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा शो नहीं हो रहा है तो घबराएं नहीं ,इस संबंध में जारी PDF निर्देश के अनुसार 7 दिवस के अंदर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 नक्शा खसरा का डाउनलोड लिंक इस पोर्टल में शो होने लगेगा ,परन्तु ऐसी स्थिति नहीं आएगी,रिपोर्ट पर क्लिक करते ही बी-I का pdf शो होने लगेगा।

डिजिटल हस्ताक्षर में क्वेश्चन मार्क-

दोस्तों, यदि बी 1 खसरा डाउनलोड करते है और पटवारी के डिजिटल हस्ताक्षर में क्वेश्चन मार्क दिखता है तो उसे वैलिड करना पड़ेगा, वैलिड करने पर ही खसरा मान्य होगा, वैलिड कैसे करना है ,इसके बारे में हमने आर्टिकल बनाया है ,आप वहां से वैलिड (पटवारी के हस्ताक्षर में राइट का निशान) करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बी 1 खसरा में हस्ताक्षर को वैलिड कैसे करे 

नक्शा कैसे डाउनलोड करें –

खेत /प्लॉट का नक्शा डाउनलोड करने के  लिए आपको हमारे अगले पोस्ट का इन्तजार करना होगा ,हम अपने अगले पोस्ट में डिजिटल हस्ताक्षरित नक्शा निकालने की जानकारी आपसे साझा करेंगे , इसके लिए आपको हमारे वेबसाइट hamargaon.com (हमारगॉव डॉट कॉम ) विजिट करते रहना है।

👉डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खसरा के लिए यहां क्लिक करें 👈

अन्य उपयोगी जानकारी –

👉 छत्तीसगढ़ गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता करें। 

👉 मॉडल तथा किलोमीटर के आधार पर सेकंड हैंड बाइक ,कार का रेट पता करें 

👉 गैस सब्सिडी बन्द हो जाने के बाद पुनः सब्सिडी कैसे शुरू करायें

👉मोबाइल से डिश टीवी का सिग्नल कैसे सेट करें

👉डेयरी उद्योग के लिए अनुदान व लोन छत्तीसगढ़

👉न्यूनतम मजदूरी दर छत्तीसगढ़

इस जानकारी को लोगों तक जरूर पहुंचाएं क्योंकि आज भी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है ,जिसके कारण बी I खसरा के लिए पटवारी कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर भेजें। धन्यवाद

Leave a Comment