हेलो फ्रेंड्स , एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर | आज हम आपको किसी भी गाँव /शहर का अन्त्योदय ,बीपीएल ,एपीएल राशन कार्ड धारियों की संख्यात्मक जानकारी के साथ -साथ पूरी सूची कैसे देख सकते हैं? की जानकारी साझा करने जा रहे हैं |
शासन द्वारा स्कूलों में बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ,जिसमें से ज्यादातर योजनाओं में बीपीएल तथा एपीएल परिवार के बच्चों की जानकारी मंगा जाता है | पंचायत विभाग में बीपीएल /एपीएल/अंत्योदय परिवारों जानकारी रखना होता है | इन सब के अतिरिक्त आम आदमी भी अपने गांव का बीपीएल /एपीएल/अंत्योदय लिस्ट चेक करना चाहते हैं।
यदि कोई व्यक्ति यह जानना चाहता है कि उसका या उसके परिवार का राशन कार्ड बीपीएल /एपीएल या अंत्योदय है तो वह चेककर सकता है। कभी -कभी किसी ऐसे व्यक्ति का बीपीएल या अंत्योदय कार्ड बन जाता है जो पात्र नहीं हैं ऐसे में आप अपने गांव के बीपीएल /एपीएल/अंत्योदय कार्डों की लिस्ट चेककर सकते हैं।
ऐसे चेक करें किसी भी गाँव का अन्त्योदय ,बीपीएल ,एपीएल लिस्ट –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल/लैपटॉप के ब्राउजर में cg khadya या cg khadya.nic.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे छत्तीसगढ़ खेडा विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है | आप सभी स्टेप को समझने के बाद नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट में लॉग इन हो सकते हैं |
स्टेप 2. अब cg khadya के वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको बायीं ओर नीले रंग के बेकग्राउंड में दिए गए मेनू में से छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012-ऑनलाइन पर क्लिक करना है | इसके बाद पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा , इस पेज में चार तरह का शीर्षक दिखाई देगा –
सार्वजानिक रिपोर्ट
महत्वपूर्ण जानकारी
प्रवासी व्यक्तियों हेतु रिपोर्ट
राशनकार्ड माड्यूल लॉग इन
आपको पहले शीर्षक सार्वजानिक रिपोर्ट के अंतर्गत covid vaccine बीपीएल /एपीएल /अन्त्योदय राशनकार्डों की जानकारी वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है |
स्टेप 3. अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में जिला , शहरी /ग्रामीण ,नगरीय निकाय/ विकास खंड ,वार्ड /पंचायत का चयन करना है ,इसके बाद कार्ड के प्रकार में बीपीएल /एपीएल /अन्त्योदय का चयन करना है ,अंत में जानकारी देखें पर क्लिक करना है |
इस प्रकार आपके द्वारा चयन किये गए पंचायत का बीपीएल /एपीएल /अन्त्योदय लिस्ट ओपन हो जायेगा | लिस्ट में वार्ड /पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव का नाम कोस्टक में लिखा रहेगा |
इस प्रकार आप अपने गाँव के सभी बीपीएल /एपीएल /अन्त्योदय राशनकार्ड धारियों की सूची चेक कर सकते हैं ,साथ ही साथ बीपीएल /एपीएल /अन्त्योदय राशनकार्ड की सूची का pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं |
राशनकार्ड लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य उपयोगी लिंक –
♧ ःमाहवार न्यू राशन कार्ड /काटे गए राशन कार्ड /सदस्यों के नाम जोड़े गए राशन कार्ड सूची
♧ राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -छत्तीसगढ़
♧ राशन कार्ड संबंधी शिकायत कैसे करें -छत्तीसगढ़
♧ प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट कैसे करें-छत्तीसगढ़
♧ राशन दुकान में कितना चावल आया है ,आपको कितना मिला ,दुकान में कितना चावल बचा है पता करें
♧ प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट कैसे करें-छत्तीसगढ़
♧ प्रधानमंत्री आवास का शिकायत कैसे करें
♧ छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट छत्तीसगढ़
♧ मनरेगा में आपने कितना दिन कार्य किया ,कितना पैसा मिलेगा आदि चेक करें
फ्रेंड्स ,यह जानकारी आपको कैसा लगा या बीपीएल /एपीएल /अन्त्योदय कार्ड धारियों की सूची देखने में कोई परेशानी हो रही है तो नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपना विचार हमें जरुर भेजें | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें |