जय जोहार , एक नई जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है , आज हम आपसे chhattisgarh labour card list चेक करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,जिससे आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर आश्वस्त हो सकते हैं कि आपका नाम सूची में शामिल है या कट चूका है | यदि आप लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किये हैं या रेनिवल के लिए अप्लाई किये तो ,इस जानकारी को आपको ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |
छत्तीसगढ़ शासन श्रम कल्याण विभाग ,असंगठित कर्मकार मंडल द्वारा श्रमिकों को श्रम कार्ड जारी किया जाता है ,इसके लिए आवेदन करना होता है | आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम अपने पिछली पोस्ट में आपसे साझा कर चुकें है | श्रम कार्ड धारियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं चालाई जा रही है ,यदि आप भी अभी तक आवेदन नहीं किये हैं तो शीघ्र ही आपको आवेदन करना चाहिए |
योजना का नाम | श्रम कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के असंगठित कर्मकार श्रमिक |
लाभ | लिस्ट में नाम होने से विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ मिलता है | |
उद्देश्य | असंगठित श्रमिकों के हितों का रक्षा करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg labour |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ श्रम रजिस्ट्रेशन app
chhattisgarh shram card list छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड लिस्ट –
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में आप पहले से पंजीकृत हैं या नवीनीकरण /नवीन पंजीयन कराएँ तब श्रम विभाग द्वारा जारी पात्रता /रद्द किये गये सूची में आपको अपना नाम जरुर चेक करना चाहिए | यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आवश्यक होने पर असंगठित कर्मकार लोगों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं से वंचित हो सकते हैं | cg labour card list चेक करना बहुत ही आसान है |
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनायें
इसके अवाला भी बहुत सी योजनायें हैं ,जिसका लाभ लिया जा सकता है ,परन्तु इसके लिए श्रमिक पंजीयन कार्ड होना अति आवश्यक है |
इसे भी पढ़ें – श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
श्रम कार्ड के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं
1.कपड़े धोने का कार्य करने वाले। 2.कपड़ा सिलाई का कार्य करने वाले। 3. जूते बनाने वाले(मोची) 4.नाई का काम करने वाले। 5.बुनाई का काम करने वाले। 6.रिक्शा चलाने वाले। 7.घरेलू कर्मकार। 8.कचरा बीनने वाले। 9.सब्जी,फल फूल बेचने वाले।10.हाथ ठेला चलाने वाले 11.माली का काम करने वाले।12.फुटपाथ व्यापारी।13.चाय,चाट ठेला लगाने वाले।14.जनरेटर,लाइट उठाने वाले।15.रेजा,कुली,हमाल का कार्य करने वाले।16.फेरी लगाने वाले।17.केटरिंग कार्य करने वाले।18.गैरेज मजदूर।19.ऑटो चलाने वाले।20.परिवहन में लगे मजदूर।
28.तेल पेरने का कार्य करने वाले।29.तांगा/बैल गाड़ी चलाने वाले।30.अगरबत्ती बनाने वाले।31.मुर्रा चना फोड़ने वाले।32खेतिहर मजदूर।33.मितानिन।34.चरवाहा,दूध दुहने वाले।35.दुकानों में काम करने वाले मजदूर।36.घरेलू उद्धोग में कार्य करने वाले मजदूर।37.मछली पालन,पशुपालन, मुर्गी पालन करने वाले और उसमें लगे मजदूर38.नाव चलाने वाले।39गाड़ीवान।40.कंसारी।41.घूम घूमकर खेल दिखाने वाले नट।42.देवार।43.शिकार करने वाले शिकारी।44.अखबार पेपर बांटने वाले।45.सिनेमा घरों में लगे मजदूर।46.सुनार के दुकानों में काम करने वाले।47.सा मिल में काम करने वाले मजदूर48.रसोइया।50.हड्डी बीनने वाले।51.कोटवार।52.ठेका मजदूर(सन्निर्माण कल्याण को छोड़कर)53.खैरवार |
इसे भी पढ़ें – भगिनी प्रसूति योजना प्रथम दो प्रसूति पर 20000
असंगठित कर्मकार पंजीयन के लाभ-
श्रमिक पंजीयन के लाभ की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत शामिल व्यवसाय और योजनाओं की सूची से अंदाजा लगाया जा सकता है ,कि श्रम कार्ड / असंगठित कर्मकार मंडल में पंजीकृत होना क्यों आवश्यक है | चूँकि इस योजना में कपड़ा धोने व्यवसाय ,विभिन्न प्रकार के काम करने वाले मजदुर ,ठेला लगाने वाले , नाव चलाने वाले लोगों को शामिल किया गया ,जिनके परिवार के शिक्षा ,स्वास्थ्य ,आर्थिक मदद ,कार्य करने हेतु औजार , काम पर आने जाने के लिए वाहन आदि शासन द्वारा दिया जाता है | व्यवसाय के अनुसार सामग्री श्रम विभाग द्वारा प्रदान किये जाते हैं |
इसे भी पढ़ें – श्रमिक सियान सहायता योजना
छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड लिस्टक में नाम कैसे चेक करें –
1. cg shram card list में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में cglabour.nic.in या छत्तीसगढ़ श्रम विभाग या cg shram टाइप कर सर्च करना है | सर्च सूचि में श्रम विभाग का वेबसाइट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
2. होम पेज पर असंगठित कर्मकार मंडल पर क्लिक करना है |
3. असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर श्रमिक पंजीयन रिपोर्ट (नये आवेदन ) पर क्लिक करना है |
4.जिलावार श्रमिक पंजीयन रिपोर्ट का पेज ओपन हो जायेगा |
5. अपने जिले के कुल पंजीयन वाले कालम में दिए गये संख्या पर क्लिक करना है |
6. इस पेज में अपने विकास खंड के कुल पंजीयन वाले कालम में दिए गये संख्या पर क्लिक करना है |
7. इस पेज में अपने ग्राम पंचायत के कुल पंजीयन वाले कालम में दिए गये संख्या पर क्लिक करना है |
इस तरह सम्बन्धित ग्राम पंचायत के अंतर्गत कुल पंजीयन ,कुल प्राप्त ,प्रक्रियाधीन ,पंजीकृत ,रद्द की संख्यात्मक व नामवार सूचि देख सकते हैं |
⇒असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत जिलावार सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
श्रमिक कार्ड पंजीयन की स्थिति/डाउनलोड –
1. cg shram card download करने के लिए सबसे पहले मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में cglabour.nic.in या छत्तीसगढ़ श्रम विभाग या cg shram टाइप कर सर्च करना है | सर्च सूचि में श्रम विभाग का वेबसाइट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
2. होम पेज पर असंगठित कर्मकार मंडल पर क्लिक करना है |
4. इस पेज में जिला चयन कर आवेदन क्रमांक दर्ज करना है ,फिर खोजें पर क्लिक करना है |
इस तरह आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,यदि आवेदन को निरस्त किया गया है तो कारण भी देख सकते हैं | आवेदन स्वीकार होने पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा ,उस पर क्लिक करते ही श्रम कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |
⇒असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत आवेदन की स्थिति चेक करने क्लिक करें
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए या यह जानकारी आपके लिए कितना मददगार साबित हुआ नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर भेजें |इस जानकारी को अपने पहचान लोगों को शेयर जरुर करें ,ताकि छोटे -छोटे और असंगठित रूप से कार्य करने वाले लोगों को शिक्षा ,स्वास्थ्य के साथ -साथ काम से जुड़ी औजार आदि शासन से मिल सके |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
श्रमिक कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें CG?
cglabour.nic.in में जाकर असंगठित कर्मकार मंडल में पंजीयन रिपोर्ट पर क्लिक करना है फिर जिला ,विकास खण्ड ,ग्राम पंचायत का चयन है श्रमिक कार्ड की लिस्ट ओपन हो जायेगा |
cglabour.nic.in में जाकर असंगठित कर्मकार मंडल में पंजीयन रिपोर्ट पर क्लिक करना है फिर जिला ,विकास खण्ड ,ग्राम पंचायत का चयन है श्रमिक कार्ड की लिस्ट ओपन हो जायेगा |
cglabour.nic.in में जाकर असंगठित कर्मकार मंडल में पंजीयन रिपोर्ट पर क्लिक करना है फिर पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करना है श्रमिक कार्ड बना हुआ है या नहीं पता चल जायेगा |
श्रमिक कार्ड से पैसे कैसे मिलते हैं?
श्रम कार्ड होने से सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है |
हमर छत्तीसगढ़ 1
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4