cg rojgar panjiyan card download | छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड

हेलो फ्रेंड्स , जैसा कि आपको विदित है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई | इस योजना के तहत पात्र शिक्षित युवा बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाना है ,जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन के बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा | सत्यापन में आवश्यक सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा ,सत्यापन के समय जिन दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा उसमें से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं रोजगार पंजीयन कार्ड |

वैसे तो बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी ज्यादातर लोगों हो गया है ,ऐसे में पात्र हितग्राही रोजगार भत्ता ऑनलाइन आवेदन हेतु अपना सभी दस्तावेज इकठ्ठा कर लिए होंगे ,हालांकि आवेदन के लिए पुरे एक माह का समय है ,इस लिए ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है | एक माह के अंदर अपने आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा कर आवेदन कर सकते हैं |

आज हम आपसे बेरोजगारी भत्ता हेतु यदि आपका पंजीयन वैलिड है पर कार्ड गुम गया है या फट गया तो नया पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी साझा करने जा रहे ,यदि आप नया पंजीयन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं , तो इस पोस्ट को आपको ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए | इस जानकारी के मदद से आप अपना रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें – बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

आवेदन के पश्चात् दस्तावेजों का कराना होगा सत्यापन –

बेरोजगारी भत्ता हेतु जारी यूजर मैन्युअल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन को प्रिंट कर उसमें हस्ताक्षर करना है और सत्यापन तिथि जोकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद बेरोजगारी भत्ता पोर्टल के ही डेशबोर्ड पर जारी होगा,उस तिथि को सभी दस्तावेजों के मूल प्रति के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना है। सत्यापन तिथि के लिए आपको बेरोजगारी भत्ता के वेबसाइट का नियमित विजित करते रहना होगा |

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन के अलावा पोर्टल में और क्या-

छत्तीसगढ़ शासन nic द्वारा निर्मित इस पोर्टल में आप बेरोजगारी भत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर पात्रता/ अपात्रता के लिए किए गए अपील की निर्णय जान सकते हैं, बेरोजगारी भत्ता के रूप में भुगतान की गई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कौशल प्रशिक्षण के ऑफर की जानकारी दी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता के रूप में की गई भुगतान की राशि चेक करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे, इसके लिए आपको हमारे अगले पोस्ट का इंतजार करना होगा।

इसे भी पढ़ें – रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कैसे करें 

रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी-

  • रोजगार पंजीयन क्रमांक

रोजगार पंजीयन कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

स्टेप 1- रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में exchange.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है, सर्च करते ही छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें – रोजगार पंजीयन लिस्ट 

स्टेप 2- अब छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन के वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, यहां पर आपको login के इंटरफेस के अंतर्गत अपना आईडी ,और पासवर्ड फिल कर कैप्चा कोड दर्ज करना है ,इसके बाद submit पर क्लिक करना है | रोजगार पंजीयन नम्बर आपका आईडी होगा ,पासवर्ड में रोजगार पंजीयन क्रमांक और निबा स्पेस के अपना डेट ऑफ़ बिर्थ फिल करना है ,जैसे -पंजीयन क्रमांक के साथ 120695 |  लॉग इन नहीं होने पर डेट ऑफ़ बिर्थ का सीरिज आगे- पीछे बदल कर लॉग इन कर देखे | अंत में कैप्चा कोड फिल कर submit पर क्लिक करना है |

 

स्टेप 3- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में पासवर्ड चेंज का ऑप्शन दिखाई देगा , सबसे पहले अपना user ID  में अपना पंजीयन क्रमांक फिल करना है ,इसके बाद लॉग इन किये पासवर्ड को फिल करना है ,उसके बाद न्यू पासवर्ड क्रिएट कर कन्फर्म पासवर्ड में उसी पासवर्ड को दर्ज करना है ,अंत में submit पर क्लिक करना है | न्यू पासवर्ड मिनिमम 8 अंको का होगा , जिसमे अल्फाबेट ,नम्बर ,स्पेसल कैरेक्टर का होना आवश्यक है |

स्टेप 4- अब आप लॉग इन हो जायेंगे और आपको 5 से 6 तरह का इंटरफेस दिखाई देगा  जोकि इस तरह रहेगा

edit registration

renew registration

check status

print registration form

print acknowledgement slip

print acknowledgement short slip (x-10)

आपको इन विकल्पों में से  print acknowledgement short slip (x-10) पर क्लिक करना है ,  क्लिक करते ही आपका रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड का फोटो स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आप सीधे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं ,आवेदक के हस्ताक्षर व अधिकारी का हस्ताक्षर ककरा लेना है इसके बाद सत्यापन के समय इसे मूल दस्तावेज के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

⇒रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

उम्मीद है आपका यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , इसी तरह उपयोगी जानकारी हम अपने वेबसाइट में नियमित साझा करते रहते हैं इसलिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें , साथ ही इस जानकारी को शेयर जरूर करें। ताजा अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है। किसी तरह की जानकारी या सुझाव के लिए नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट करें |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 

हमर छत्तीसगढ़ 

Leave a Comment