Cg Ration Card Form PDF 2024 | छत्तीसगढ़ APL/BPL न्यू राशन कार्ड आवेदन फॉर्म


cg ration card form PDF- जय जोहार, यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और यदि आपको एपीएल (APL) या बीपीएल (BPL) राशन कार्ड हेतु घोषणा पत्र सह आवेदन फॉर्म की आवश्यकता है , तो यह जानकारी आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए नये एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन फार्म का PDF उपलब्ध करा रहे हैं ,जिसे आप आसानी डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जमा कर सकते हैं | हम आपके लिए जो आवेदन पत्र उपलब्ध करा रहे हैं , यह मार्केट में मिलने वाला आवेदन फार्म नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग द्वारा जारी मानक आवेदन पत्र है।

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है |हालाँकि कई वेबसाइटों में राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी गई है , लेकिन वास्तव में राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है। हालांकि छत्तीसगढ़ edistrict पोर्टल पर राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है ,परन्तु वह नगरी निकाय क्षेत्र के लिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड हेतु केवल ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड E KYC

योजना का नामcg new ration card form pdf
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के निवासी
लाभप्राथमिकता,अंत्योदय,निराश्रित,निशक्तजन,सामान्य राशन कार्ड हेतु घर बैठे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।
उद्देश्य राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को भटकना न पड़े घर बैठे ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकें।

ऑफिशियल वेबसाइट
cg khadya

राशन कार्ड जारी करने हेतु समय सीमा-

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया संबंधी जारी आदेश के अनुसार राशन कार्ड जारी करने हेतु लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 30 दिवस का समय निर्धारित किया गया है। यदि आप राशन कार्ड हेतु आवेदन करते हैं और आप पात्र पाए जाते हैं, तब 30 दिवस के अंदर आपका राशन कार्ड जारी हो जाएगा।

राशन कार्ड कंप्लेंट CHHATTISGARH 

राशन कार्ड के प्रकार जिसके लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • प्राथमिकता
  • अंत्योदय
  • निराश्रित
  • निशक्तजन
  • सामान्य राशन कार्ड

राशन कार्ड बनाने हेतु लगने वाले शुल्क-

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राशन कार्ड जारी करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। प्राथमिकता वाले राशन कार्ड अंत्योदय राशन कार्ड निराश्रित रेडी के राशन कार्ड व निशक्तजन राशन कार्ड बिल्कुल फ्री मैं जारी किया जाता है वही सामान्य राशन कार्ड के लिए मात्र ₹10 शुल्क देना होता है।

राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची-

* मुखिया का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
*बैंक खाते के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति।
*निवास के पते हेतु सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति। आधार कार्ड ना होने की स्थिति में मतदाता परिचय पत्र पैन कार्ड पासपोर्ट *ड्राइविंग लाइसेंस किसान फोटो पासबुक की छायाप्रति या किसी राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार द्वारा उनके शासकीय पत्र पर जारी उसके फोटो सहित कोई पहचान प्रमाण पत्र इत्यादि।

प्राथमिकता राशन कार्ड हेतु निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज-

उपर बताये गये दस्तावेजों के साथ -साथ प्राथमिकता राशन कार्ड के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज –

* भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार, सीमांत कृषक परिवार एवं लघु कृषक परिवार हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
*असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के अंतर्गत श्रमिक हेतु पंजीयन प्रमाण पत्र।
*संनिर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत श्रमिक के रूप में पंजीयन प्रमाण पत्र।

राशन कार्ड लिस्ट 

अंत्योदय राशन कार्ड हेतु निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज-

उपर बताये गये दस्तावेजों के साथ -साथ अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज –

*विशेष कमजोर समूह के परिवार हेतु जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
*परिवार जिसकी मुखिया विधवा /परित्यक्ता अथवा एकांकी महिला हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
*ऐसे परिवार जिसकी मुखिया गंभीर लाइलाज बीमारी से पीड़ित को सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
*ऐसे परिवार जिसकी मुख्य निशक्तजन हो सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
*ऐसे परिवार जिसके मुख्य 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं तथा जिनके पास आजीविका के लिए कोई साधन या सामाजिक सहायता नहीं है उनका निराश्रित पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीयन क्रमांक की छाया प्रति।
*विमुक्त बंधुआ मजदूर हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
*मुखिया के आवास ही न होने पर सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।

राशन कार्ड बनाने की निर्धारित प्रक्रिया क्या है-

1. प्राथमिकता एवं अंत्योदय के नवीन कार्ड हेतु राशन कार्ड अधिनियम 2016 में संलग्न प्रपत्र 1 में कलेक्टर द्वारा स्थानीय नगरी निकाय या ग्राम पंचायत के प्राधिकृत सक्षम प्राधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेगा।

2. राशन कार्ड में नवीन सदस्यों के नाम जोड़ने अथवा उसके नाम किसी अन्य राशन कार्ड में अंतरित करने हेतु राशन कार्ड अधिनियम 2016 के संलग्न प्रपत्र 2 में कलेक्टर द्वारा स्थानीय नगरी निकाय या ग्राम पंचायत के प्राधिकृत सक्षम प्राधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेगा।

3. सामान्य राशन कार्ड एपीएल हेतु विभागीय वेबसाइट में अपलोड सामान्य राशन कार्ड बनाने हेतु प्रपत्र में कलेक्टर द्वारा स्थानीय नगरी निकाय या ग्राम पंचायत के प्राधिकृत सक्षम प्राधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेगा।

4. आवेदन की प्राप्ति पर संबंधित स्थानीय नगरी निकाल या ग्राम पंचायत के सक्षम अधिकारी आवेदन तथा संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण करेगा तथा दस्तावेज सही पाए जाने पर नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी या आयुक्त अथवा उसके द्वारा प्राधिकृत सक्षम अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा राशन कार्ड जारी करने की कार्यवाही अथवा आवेदन अनुसार राशन कार्ड में आवश्यक संशोधन सदस्यों के अंतरण की कार्यवाही की जाएगी।

APL/BPL राशन कार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र कैसे डाउनलोड करें-

स्टेप 1- एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में khadya.cg.nic.in टाइप कर सर चेक करना है सर चेक करते हैं छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब खाद्य विभाग के वेबसाइट का हम पर भी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। यहां पर नीले रंग के कॉलम में जनभागीदारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, धान मक्का एवं चावल उपार्जन ऑनलाइन सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग शिकायत निवारण प्रणाली ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 ऑनलाइन जैसे इंटरफेस दिखाई देगा इन विकल्पों में से जनभागीदारी के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में नीचे की ओर आना है और अधिसूचनाएं एवं शासन आदेश के अंतर्गत राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया, APL राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र,BPL राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन शाह घोषणा पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा | आप अपने आवश्यकता अनुसार APL या BPL जिस तरह का राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं  उस पर क्लिक करना  है | क्लिक करते ही आवेदन का पीडीएफ आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

राशन कार्ड बनवाने हेतु डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को प्रिंट करा लेना है और ऊपर बताए गए दस्तावेजों के साथ आवेदन को नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी या आयुक्त और ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव पंचायत के पास जमा कर देना है।

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें। साथी इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें, ताकि लोग राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए विभिन्न वेबसाइट मैं दिए गए गलत जानकारी से बच सकें।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

QUE-छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड कैसे बनेगा

ANS- इस आर्टिकल में बताये गये तरीके से फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा कर दें ,फॉर्म जमा करने के 30 दिवस के अंदर राशन कार्ड बन जायेगा।

QUE-छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड कैसे बनेगा?

ANS- इस आर्टिकल में बताये गये तरीके से फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा कर दें ,फॉर्म जमा करने के 30 दिवस के अंदर राशन कार्ड बन जायेगा |

QUE-छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?

ANS- छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट में संशोधन फॉर्म 2 में जानकारी भर कर जमा करना होगा |

QUE-छत्तीसगढ़ में बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाएं?

ANS- पहले CG खाद्य से फॉर्म डाउनलोड करें और इस आर्टिकल में बताये गये दस्तावेजों के साथ फॉर्म को नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी या आयुक्त और ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव पंचायत के पास जमा कर दें |

QUE-राशन कार्ड कैसे बनता है?

ANS-पहले CG खाद्य से फॉर्म डाउनलोड करें और इस आर्टिकल में बताये गये दस्तावेजों के साथ फॉर्म को नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी या आयुक्त और ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव पंचायत के पास जमा कर दें |फॉर्म जमा करने के 30 दिवस के अंदर राशन कार्ड बन जायेगा |

QUE-राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

ANS- राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता नहीं है ,आवेदन पत्र का PFD खाद्य विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध है |

Leave a Comment