NREGA daily attendance status |मनरेगा दैनिक हाजरी रिपोर्ट

यदि आप मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न कार्यों में काम करते हैं, तो मनरेगा से जुड़ी कई तरह के सवाल आपके मन में जरूर आता होगा, जैसे- मनरेगा के अंतर्गत मेरा आज का हाजिरी डला है या नहीं, मनरेगा का पैसा जमा हुआ या नहीं, मनरेगा के अंतर्गत इस साल मेरा कार्य दिवस कितना हैं, मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य जिसमें मैं काम किया हूं उसमें किस दर से राशि बना है आदि आदि। यदि मेहनत करते हैं तो यह सवाल मन में आना भी चाहिए |


भारत सरकार मनरेगा से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराता है, परंतु ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, आज हम आपको जो जानकारी बताने जा रहे हैं उसके मदद से आप आज के डेट में किसी मनरेगा कार्य में काम किए हैं , तो क्या उसका हाजिरी (present ) डला है या नहीं चेक कर सकते हैं। आज का हाजिरी चेक करने के साथ -साथ दिनांक को बदल कर पिछला कल या परसों का भी हाजिरी चेक कर सकते हैं |

इस सुविधा से मनरेगा के कार्य में पारदर्शिता भी बनी रहती है साथ ही कोई भी नागरिक जितना दिन किसी कार्य में काम किया है वह दिनांक वार अपना उपस्थिति चेक कर सकता है |


हेलो फ्रेंड्स, शासकीय योजनाओं से जुड़ी ऑनलाइन जानकारी मुहैया कराने वाले आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर पुनः स्वागत है। तो चलिए आज हम छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों के नागरिक जो नरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में काम करते हैं वे अपना दैनिक हाजरी रिपोर्ट कैसे चेक कर सकते हैं ,बताते हैं |

योजना का नाम मनरेगा डेली हाजिरी रिपोर्ट
लाभार्थी देश के सभी नागरिक जो मनरेगा में काम करते हैं |
लाभ यदि कोई मनरेगा के कार्य में काम करने जाता है तो वः अपना दैनिक हाजरी चेक कर सकते हैं |
सरकार /राज्य भारत सरकार
उद्देश्य नरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाना |
ऑफिसियल वेबसाइट MNREGA

मनरेगा(महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना)-
 
मनरेगा अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय  ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ।पहले इस योजना को नरेगा के नाम से जाना जाता है। 25अगस्त 2005 में इस योजना को अधिनियमित किया गया था।2अक्टूबर 2009 को इस योजना का नाम बदलकर ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’अर्थात मनरेगा कर दिया गया।इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन की रोजगार की गारंटी दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में एक सत्र में 150 दिन की रोजगार की गारंटी दिया जाता है |

नरेगा मजदूरी दर ,कार्य दिवस ,फर्जी मस्टर रोल ऑनलाइन चेक करें

मनरेगा का उद्देश्य-
 
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों का विकास करना है।जैसे-तालाब गहरीकरण,सड़कों, नहरों,बांधों का निर्माण/मरम्मत,तटबंधों,जल संरक्षण आदि कार्यों के माध्यम से ग्रामीण लोगों के लिए कार्य उपलब्ध कराना है।इस प्रकार कहा जा सकता है कि इस योजना के द्वारा ग्रामीण लोगों के लिए उनके निवास स्थान पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

मनरेगा के अंतर्गत डेली उपस्थिति /हाजरी या present चेक का आप्शन इस लिए दिया गया है ताकि मनरेगा में कार्य करने वाले नागरिक संतुष्ट हो सके कि उनका हाजरी डला है , इससे मनरेगा के कार्य में पारदर्शिता भी बनी रहती है |इस सुविधा के मदद से कोई भी नागरिक जितना दिन किसी कार्य में काम किया है वह दिनांक वार अपना उपस्थिति चेक कर सकता है |

जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

नरेगा में कितने दिवस का काम देना अनिवार्य है-

यदि छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां नरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को 150 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। 100 दिन का रोजगार जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया गया है और 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। अतिरिक्त 50 दिवस के रोजगार में होने वाले व्यय को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

किसान कोड कैसे पता करें

मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे देखें-

स्टेप 1- मनरेगा में अपनी आज की उपस्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में mnrega टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- अब मनरेगा के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। होम पेज में आपको स्क्रोल कर थोड़ा नीचे की ओर आ जाना है, नीचे की ओर आने पर view daily attendance (NMMS app) का इंटरफेस दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है। आप नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट का भी मदद ले सकते हैं।


स्टेप 3- अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपने स्टेट (राज्य ) का नाम चयन करना है, यदि आप वर्तमान दिनांक अर्थात आज का अटेंडेंस चेक करना चाहते हैं तब डेट पहले से ऑटोमेटिक सिलेक्ट दिखाई देगा, इसके बाद आपको show attendance के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

धान पंजीयन लिस्ट कैसे चेक करें


अब इसके नीचे आप पुनः एक पेज जुड़ जाएगा, जिसमें आपके state का नाम,no of works और no. of muster rolls की संख्या दिखाई देगा आपको no. of muster rolls की संख्या पर क्लिक करना है।


स्टेप 4- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज मे जिला, ब्लॉक और पंचायत वार मस्टर रोल नंबर दिखाई देगा, इसमें आपको अपने जिला और ब्लॉक के अंतर्गत अपने पंचायत मस्टर रोल की संख्या पर क्लिक करना है।


स्टेप 5- मनरेगा मास्टर रोल की संख्या पर क्लिक करते ही पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको सबसे पहले उसे कार्य से जुड़े एक फोटो दिखाई देगा इस फोटो को कितना समय और किसके द्वारा लिया गया है वह दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे आज की स्थिति में जितने लोग उस कार्य में काम किए हैं उनका जॉब कार्ड नंबर, नाम और अटेंडेंस दिनांक, उपस्थित या अनुपस्थित स्क्रीन पर आप देख पाएंगे।


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा यदि आप मनरेगा के किसी कार्य में काम करने जाते हैं, तब आपको अपना दैनिक उपस्थिति जरूर चेक करना चाहिए , इसे आप स्पष्ट हो जाएंगे, कि आज आपने जो कार्य किए हैं, उसमें आपका उपस्थिति दर्ज किया गया है या नहीं।

मनरेगा में अपना आज का हाजरी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें क्योंकि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों में मनरेगा के तहत हजारों लोग काम करते हैं, वे इस जानकारी के मदद से अपना दैनिक उपस्थिति चेक कर सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही और नए-नए उपयोगी जानकारी साझा कर सकें।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

मनरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं?

mnregaके साईट में जाकर daily attendance में जाएँ फिर राज्य और दिनांक चयन कर सबमिट कर दें ,इस तरह मनरेगा की हाजिरी देखते हैं |

मनरेगा की दैनिक मजदूरी क्या है?

मनरेगा की दैनिक मजदूरी 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 221 रूपये है |

मनरेगा की मुख्य विशेषताएं क्या है?

इस योजना के तहत लोगों के लिए उनके निवास स्थान पर ही रोजगार दिया जाता है |

नरेगा में नाम आया या नहीं आया कैसे चेक करें?

mnregaके साईट में जाकर daily attendance में जाएँ फिर राज्य और दिनांक चयन कर सबमिट कर दें ,इस तरह मनरेगा की हाजिरी देखते हैं |इससे आपको स्पष्ट हो जायेगा कि नरेगा में नाम आया या नहीं आया |


मनरेगा के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

इस योजना के तहत लोगों के लिए उनके निवास स्थान पर ही रोजगार दिया जाता है |

मनरेगा का अर्थ क्या है?

मनरेगा का अर्थ महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Comment