UDISE PLUS student progression / import 2024-25

हेलो फ्रेंड्स , भारत सरकार के udise plus पोर्टल पर प्रति वर्ष विद्यालय ,शिक्षक तथा विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी फिल करना होता है , यह डाटा प्रत्येक विद्यालय का आइना होता है , इसी डाटा के आधार पर शासन विद्यालय ,शिक्षक तथा विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाएं आदि तैयार करती है | उम्मीद है आपने profile & facilities ,teacher module की जानकारी फिल कर चुके होंगे ,यदि नहीं कर पायें तो सम्बन्धित पोस्ट का लिंक नीचे दिया जा रहा है |

आज हम आपसे udise plus 2024-25 के student module में एंट्री से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे है | यदि आप भी udise plus में student module को फिल करने जा रहे हैं तो इस जानकारी को ध्यान से जरुर पड़ना चाहिए | इस सत्र udise का कार्य पहले से सरल है ,क्योंकि पिछ्ले सत्र इस पर आप कार्य कर चुके हैं , udise एंट्री के लिए आपको यूजरमेनुवल की जरूरत पड़ेगी |

इस बार student module में आपको तीन काम करना होगा ,पहला विद्यार्थी का डाटा अपडेट/डिलीट करना और दूसरा अन्य शाला से आये विद्यार्थी का डाटा import करना और तीसरा न्यू स्टूडेंट एंट्री |

udise plus : स्कूल फेसिलिटी और टीचर माड्यूल को अपडेट कैसे करें

UDISE PLUS student module –

जैसाकि आपको विदित है छत्तीसगढ़ राज्य के लिए udise plus में स्टूडेंट module ओपन कर दिया गया है | इस भाग में प्रत्येक विद्यार्थी का डाटा उसी तरह अपडेट करना है ,जैसा teacher module में प्रत्येक शिक्षक का डाटा अपडेट किया जाता है , चूँकि प्रत्येक विद्यार्थी का डाटा अपडेट करना है ,जिसके लिए समय बहुत लगेगा ,इस लिए शीघ्र ही स्टूडेंट module में अपडेट का कार्य शुरू करना होगा |

स्टूडेंट module को फिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

दाखिल ख़ारिज पंजी

सत्र 2023-24 का परीक्षा फल पंजी

आधार नम्बर

student module माड्यूल के कार्य –

1.विद्यार्थी अपडेशन

2.विद्यार्थी डाटा डिलीट /tc जारी

3.विद्यार्थी इम्पोर्ट

4.न्यू विद्यार्थी एंट्री

5.कक्षा 2 से 12 न्यू विद्यार्थियों की एंट्री

udise pluse : सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

  1. student module को अपडेट कैसे करें –

स्टेप 1- स्टूडेंट माड्यूल में विद्यार्थी डाटा अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके सर्च बॉक्स में udise plus टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही यू डाइस का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

यदि आप मोबाइल से स्टूडेंट डाटा अपडेट करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको थ्री लाइन पर क्लिक करो मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में कर लेना है, ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल मोड में विद्यार्थी डाटा अपडेट करने में आपको परेशानी हो सकती है क्योंकि सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देगा।

स्टेप 2- अब यू डाइस प्लस के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा यहां पर आपको login for all modules का इंटरफेस दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। पहले के दो मॉड्यूल अर्थात profile &facilities और teacher module को बाद में फील करना है , आपको विद्यार्थियों की जानकारी पहले एंट्री/ अपडेट करना है, इसलिए student module के सामने दिए गए इंटरफेस select state पर क्लिक कर अपने राज्य का चयन करना है उसके बाद go पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में LOGIN FOR STUDENT DATABASE MANAGEMENT SYSTEM (SDMS )MODULE CHHATTISGARH पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आईडी पासवर्ड फुल करने का इंटरफेस ओपन हो जाएगा, यहां पर अपने शाला का यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड फील कर login के इंटरफेस पर क्लिक करना है। इसके बाद पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में academic year 2024-25 के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- इस तरह स्टूडेंट मॉडल ओपन हो जाएगा , यहां पर सभी कक्षा सेक्शनवार दिखाई देगा और गर्ल्स ,बॉयज की संख्या शून्य दिखाई देगा। यहां पर अपने सत्र 2023-24 में विद्यार्थी डाटा एंट्री किया था, उसे अपडेट करना होगा, उसके बाद संख्या दिखाई देने लगेगा।

विद्यार्थी डाटा अपडेट करने के लिए बायीं ओर दिए गए विकल्प-
school dashboard
school profile
list of students
section management
progression activity
inactive students
certificate में से progression activity के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप पुनः तीन तरह का इंटरफेस दिखाई देगा , इसमें आपको progression module के अंतर्गत दिए गए go के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको कक्षा और सेक्शन का चयन करना है , उसके पश्चात go के इंटरफेस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही सत्र 2023-24 में संबंधित कक्षा में एंट्री किए गए विद्यार्थियों का डाटा स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।


स्टेप 5- अब बारी बारी से विद्यार्थियों का डाटा अपडेट करना है , विद्यार्थी के अपग्रेडेशन का कारण promoted/not passed/promoted without examination /discontinued before examination /repeater by choice same class as AY 23-24 , इसके पश्चात विद्यार्थी का परीक्षा फल प्रतिशत, 2023-24 का उपस्थित दिवस, स्कूलिंग स्टेटस – studying in same school / left school with TC/without TC, section चयन करने के पश्चात update पर क्लिक करना है।

जिन विद्यार्थियों का परीक्षा के उपरांत कक्षा उन्नति हुआ है और आपके ही स्कूल में अध्यनरत है, उनके प्रोग्रेशन स्टेटस में promoted और स्कूलिंग स्टेटस में studying चयन करना है। ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा के उपरांत tc लेकर अन्यत्र शाला अध्ययन हेतु चले गए हैं उनके स्कूलिंग स्टेटस में left school with TC/without TC चयन करना है।

एक पेज में अधिकतम 10 विद्यार्थियों का डाटा दिखाई देगा, इसके पश्चात इस पेज ऊपर में एरो (< > ) का निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही अगला पेज खुल जायेगा । जिस कक्षा के सभी विद्यार्थियों का डाटा अपडेट हो जाएगा, उसके पश्चात अंत में finalize के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसी तरह सभी कक्षा के विद्यार्थियों का प्रोग्रेशन स्टेटस को अपडेट कर लेना है।

2. विद्यार्थी डाटा डिलीट /TC जारी –

प्राथमिक शाला में कक्षा 5 के विद्यार्थियों और ऐसे विद्यार्थी जो TC लेकर अन्यत्र शाला अध्ययन हेतु चले गए हैं, इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों और ऐसे विद्यार्थी जो बीच के ही कक्षा में अध्ययन के उपरांत tc लेकर अन्यत्र चले गए हैं, उनका डाटा अपडेट करने से पहले संबंधित सभी विद्यार्थियों के permanent education number जो कि उसके नाम के ठीक पहले दिया गया है उसे नोट करके जरूर रख लें।

क्योंकि इन विद्यार्थियों को जिस विद्यालय में अध्ययन हेतु गए हैं , वहां PEN अर्थात परमानेंट एजुकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से import करने में आसानी होगी। ऐसे विद्यार्थी जिनका schooling status – left school with TC/without TC चयन करेंगे, उन विद्यार्थियों का डाटा finalize करने के बाद आपके शाला के यू डाइस रिकॉर्ड से हट जाएगा।

3.विद्यार्थी इम्पोर्ट –

कक्षा छठवीं के अलावा सभी विद्यालयों में एक दो विद्यार्थी ऐसे होंगे जो अन्य विद्यालय से आपके विद्यालय में किसी न किसी कक्षा में प्रवेश लिए होंगे, इन विद्यार्थियों के डाटा को उसके पूर्व साल से इंपोर्ट करना होगा, इसके लिए आपको progression activity के अंतर्गत दिए गए दूसरा विकल्प import अंतर्गत दिए गए go के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब संबंधित विद्यार्थी जो आपके विद्यालय में अध्ययन हेतु प्रवेश लिए हैं उनका pen अर्थात परमानेंट एजुकेशन नंबर और उनका डेट ऑफ बर्थ फील कर go पर क्लिक करना है। इस तरह संबंधित विद्यार्थी का डाटा स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा | नीचे दिए गए प्रोग्रेशन कक्षा ,सेक्शन और एडमिशन डेट दर्ज कर import पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही आपके विद्यालय के यू डाइस विद्यार्थी डाटा में संबंधित विद्यार्थी का डाटा इंपोर्ट हो जाएगा।

4.न्यू विद्यार्थी एंट्री –

न्यू विद्यार्थी एंट्री से पहले आपको progression activity कके अंतर्गत progretion module पर जाना है ,उसके पश्चात् finalize progression के आप्शन पर क्लिक कर प्रोग्रेशन डाटा को फाइनल सबमिट करना है ,इसके बाद ही न्यू विद्यार्थी का एंट्री किया जा सकता है |

न्यू विद्यार्थी एंट्री करने के लिए student module के अंतर्गत school dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके द्वारा finalize progretion और इंपोर्ट किए गए सभी विद्यार्थियों का संख्यात्मक डाटा दिखाई देने लगेगा।

न्यू स्टूडेंट एंट्री कैसे करें


न्यू विद्यार्थी एंट्री के लिए आपको केवल कक्षा एक में ही ऑप्शन मिलेगा,क्योंकि बाकी क्लास के विद्यार्थियों को आपको इंपोर्ट के माध्यम से अपने विद्यालय में ऐड करना है। कक्षा 1 की विद्यार्थी एंट्री की विस्तृत जानकारी और कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों का डाटा अपडेट के लिए हमारे अगले पोस्ट को देखें |

5.कक्षा 2 से 12 न्यू विद्यार्थियों की एंट्री –

यू डाइस पोर्टल में केवल कक्षा 1 विद्यार्थियों की एंट्री का आप्शन दिया गया है ,ऐसे सवाल यह खड़ा होता है कि कक्षा 1 के अलावा अन्य कक्षा जैसे 2,3,4,5,6,7,8,9,11,12 के फ्रेस विद्यार्थी जिनका पिछले सत्र यू डाइस में एंट्री नहीं हुआ था ,उनका एंट्री कैसे करें |

ऐसे विद्यार्थी जो भी की कक्षा में प्रवेश लिए हैं और पहले उनका यू डाइस में एंट्री नहीं हुआ है ऐसे विद्यार्थियों की एंट्री विकास खंड स्तर पर ही किया जा सकता है | इसके लिए स्कूलों को उन विद्यार्थियों की जानकारी न्यू विद्यार्थी एंट्री वाले फॉर्मेट में विकास खंड कार्यालय में जमा करना होगा |

अब आगे क्या करना होगा ,इसकी जानकारी हमारे अगले पोस्ट देखें |

student update/import के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है ,आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें ,स्टूडेंट डाटा अपडेट करने में कोई परेशानी होती है ,तो नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्सन में कमेन्ट कर अपना सवाल हमें भेज सकते हैं | इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि सभी समय पर विद्यार्थी डाटा पूर्ण कर सकें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

यू डाइस में स्टूडेंट एंट्री कैसे करें ?

UDISE PLUS के स्टूडेंट माड्यूल में लॉग इन कर progretion activity के अंतर्गत progretion module में विद्यार्थी का progretion का कारण ,प्रतिशत ,उपस्थिति दिवस फिल कर update करना है |

udise में स्टूडेंट अपडेशन कैसे करें

UDISE PLUS के स्टूडेंट माड्यूल में लॉग इन कर progretion activity के अंतर्गत progretion module में विद्यार्थी का progretion का कारण ,प्रतिशत ,उपस्थिति दिवस फिल कर update करना है |

udise plus student import कैसे करें ?

परमानेंट एजुकेशन नंबर और उनका डेट ऑफ बर्थ फील कर go पर क्लिक करना है। इस तरह संबंधित विद्यार्थी का डाटा स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा | नीचे दिए गए प्रोग्रेशन कक्षा ,सेक्शन और एडमिशन डेट दर्ज कर import पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही आपके विद्यालय के यू डाइस विद्यार्थी डाटा में संबंधित विद्यार्थी का डाटा इंपोर्ट हो जाएगा।

udise plus student import करने के लिए आवश्यक जानकारी क्या क्या होना चाहिए ?

pen और date of birth

Leave a Comment