PAN Card Download | पैन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन

हेलो फ्रेंड्स, वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति के पास जिस तरह आधार कार्ड का होना आवश्यक है, ठीक उसी तरह विभिन्न कार्यों के लिए पैन कार्ड भी आवश्यक दस्तावेज है। पैन कार्ड खासकर इनकम टैक्स से जुड़े मामलों और बैंक में खाता खुलवाने के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। भारत सरकार द्वारा जब से आधार से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है,तब से कई बैंकों में बिना पैन कार्ड के खाता नहीं खोला जा रहा है।


जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है, वे स्वयं ऑनलाइन या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से पेन कार्ड बनवा सकते हैं, परंतु जिनका एक बार पैन कार्ड बन चुका है,वे आधार कार्ड की तरह ही दोबारा पैन कार्ड नहीं बनवा सकते। ऐसे लोग जिनका पहले पैन कार्ड बन चुका है और उनका पैन कार्ड गुम गया है या फट गया है, वे केवल डुप्लीकेट पैन कार्ड या फिर ई पैन कार्ड के लिए ही आवेदन/डाउनलोड कर सकते हैं।


आज के इस आर्टिकल में हम आपसे डुप्लीकेट अर्थात ई-पन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसके मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपना ई पैन कार्ड घर बैठे ही डाउनलोड कर सकेंगे । एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है, तो चलिए बिना देर किए आपको ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।

न्यू पैन कार्ड click here
पैन कार्ड स्टेटस click here
आधार पैन कार्ड लिंकिंग click here
पेपर लेस पैन कार्ड आवेदन click here
पैन कार्ड ऑनलाइन वैरीफिकेशन click here
डुप्लीकेट /e pan डाउनलोड click here

पैन कार्ड क्या है-


इस पृथ्वी पर जितने भी देश है, उन सभी देशों में रह रहे लोगों के पास अपना पहचान पत्र होना जरूरी है, क्योंकि पहचान पत्र की मदद से यह प्रमाणित होता है,कि वह व्यक्ति किस देश,राज्य या क्षेत्र का निवासी है।जैसे -आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि।


यह पहचान पत्र हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आता है, जिस तरह आधार कार्ड व्यक्ति का सामान्य पहचान पत्र होता है, ड्राइविंग लाइसेंस ट्रांसपोर्ट विभाग का पहचान पत्र होता है, उसी तरह पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग का पहचान पत्र होता है। पैन कार्ड का उपयोग ज्यादातर आर्थिक लेनदेन के लिए होता है, जिसके मदद से इनकम टैक्स विभाग में संबंधित व्यक्ति के आय -व्यय जुड़ी जानकारी कलेक्ट होते रहता है।

प्रान कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन


जिस तरह आधार कार्ड में यूनिक नंबर होता है। ड्राइविंग लाइसेंस में यूनिक नंबर होता है, ठीक उसी प्रकार पैन कार्ड में भी एक यूनिक नंबर होता है, जिसके मदद से संबंधित विभाग उस व्यक्ति को पहचानता है।

pan card full form-

PAN अर्थात permanent account number .

pan card को हिंदी में क्या कहते हैं –

pan card को हिंदी में ‘स्थाई खाता संख्या’ कहते हैं |

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऑनलाइन (न्यू /डुप्लीकेट )


पैन कार्ड होना क्यों जरूरी है-


बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है।


बैंकों में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर पैन कार्ड आवश्यक होता है।


इनकम टैक्स जमा करने या रिटर्न प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक है।


महंगी वस्तु खरीदने बेचने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।


पैन कार्ड में फोटो, नाम और सिग्नेचर होता है इसलिए इसे पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।


पैन कार्ड होने से एनआरआई व्यक्ति भी आसानी से प्रॉपर्टी खरीद सकता है या अपना बिजनेस शुरू कर सकता है।

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन

pan card डाउनलोड करने हेतु आवश्यक दस्तावेज –

पुराना पैन कार्ड –

पैन नंबर

आधार नंबर

रजिस्टर मोबाइल नंबर

न्यू पैन कार्ड –

एप्लीकेशन नंबर

e pan कार्ड डाउनलोड कैसे करें –

स्टेप 1- duplicate या e-pan card कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में tin nsdl टाइप कर सर्च करना है, सर्च करते ही कर सूचना नेटवर्क इनकम टैक्स विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- कर सूचना नेटवर्क इनकम टैक्स के वेबसाइट पर क्लिक करते ही उसका होम पेज ओपन हो जाएगा, जैसे ही वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा,कुछ पॉपअप स्क्रीन पर दिखाई देगा , जिससे continue करते जाना है, अब विभिन्न प्रकार की सेवाओं का इंटरफेस होम पेज पर देख सकेंगे,जैसे टीडीएस, वार्षिक सूचना रिटर्न,टैन,ऑनलाइन पैन सत्यापन, वित्तीय लेनदेन का विवरण आदि।


चुंकि हम इस आर्टिकल में आपसे e pan कार्ड या duplicate pan कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी दे रहे हैं,इसलिए आपको होम पेज के नीचे की ओर आ जाना है , यहां पर QUICK LINKS के अंतर्गत कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, जो कि इस प्रकार है।

  • Aadhar pan linking
  • online pan services,
  • pan application documents required
  • pan new facilities

उक्त विकल्पों में से आपको online pan services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


स्टेप 3- अब online pan services के अंतर्गत पुनः कुछ ऑप्शन ओपन हो जाएगा जो कि इस प्रकार है।

  • paperless pan application
  • apply for PAN online
  • now status of PAN /TAN application
  • avail online pan verification services
  • help videos on pan


आपको इन विकल्पों में से paperless pan application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


अब ऑनलाइन पेपरलेस पैन एप्लीकेशन का फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस पेज के ऊपर में आपको home, reprint of PAN, download E-PAN /E-PAN XML, know status of PAN application ऑप्शन दिखाई देगा। आपको download E-PAN /E-PAN XML के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- अब download e-PAN card का पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में दो ऑप्शन दिखाई देगा, acknowledgement number और pan यहां पर आपको पैन वाले ऑप्शन पर पहले से टिक लगा दिखाई देगा, उसे ज्यों का त्यों रहने देना है , उसके ठीक नीचे पैन नंबर, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ का माह और ईयर फिल करना है, इसके पश्चात नीचे जो डिस्क्लेमर दिया गया है उसके सामने बने बॉक्स पर चेक मार्क कर करना है। अंत में कैप्चा कोड फील कर submit के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है।


स्टेप 5- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपका पैन नंबर,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड पहले से फिल दिखाई देगा, बस आपको इस पेज में ओटीपी प्राप्त करने हेतु ऑप्शन का चयन करना है। ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर जिसमें भी आप ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं , उस पर टिक करना है, उसके बाद डिस्क्लेमर के सामने बने बॉक्स पर टिक मार्क करना है और generate OTP के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है।


अब आपके द्वारा चयन किए गए ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे अगले पेज पर दर्ज करना है फिर validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

( यदि आप जिस पैन कार्ड को डाउनलोड करने जा रहे हैं ,वह नया बना है अर्थात 30 दिन से अधिक नहीं हुआ है तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा ,परन्तु पैन कार्ड 30 दिन से अधिक पुराना है , तब आपको 8 से 10 रूपये ऑनलाइन चार्ज जमा करना पड़ेगा )


स्टेप 6- अब ई पैन कार्ड डाउनलोड डाउनलोड का ऑप्शन स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, आपको download e-pan card continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपको इसका पेमेंट करना होगा इसके लिए जो पेज ओपन होगा उसके डिस्क्लेमर पर चेक मार्क करना है और अंत में I agree पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही पेमेंट का ऑप्शन ओपन हो जाएगा, जिस भी माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं,क्रेडिट/ डेबिट/ इंटरनेट बैंकिंग पेमेंट कर देंगे।


इसके पश्चात आपका आपका पैन कार्ड डाउनलोड हेतु स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आप pdf या xml जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं डाउनलोड कर सकते हैं। यह पैन कार्ड बिल्कुल आपकी ओरिजिनल पैन कार्ड की तरह ही दिखाई देगा , इसे आप लेमिनेट कर कहीं भी पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

pan कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोग पैन कार्ड गुम जाने पर आसानी से अपना ही पैन कार्ड डाउनलोड कर सकें।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए TIN NSDL के वेबसाइट में जाना है , online pan services फिर paperless pan application अंत में download E-PAN /E-PAN XML क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करना है ,जिससे पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |


पैन कार्ड मोबाइल से कैसे निकाला जाता है?

मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए TIN NSDL के वेबसाइट में जाना है , online pan services फिर paperless pan application अंत में download E-PAN /E-PAN XML क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करना है ,जिससे पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |


पैन कार्ड कैसे डाउनलोड होता है?

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए TIN NSDL के वेबसाइट में जाना है , online pan services फिर paperless pan application अंत में download E-PAN /E-PAN XML क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करना है ,जिससे पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |



मोबाइल से पैन कार्ड कैसे अपलोड करें?

मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए TIN NSDL के वेबसाइट में जाना है , online pan services फिर paperless pan application अंत में download E-PAN /E-PAN XML क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करना है ,जिससे पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |



क्या मैं आधार नंबर का उपयोग करके पैन डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हाँ |आधार नम्बर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए TIN NSDL के वेबसाइट में जाना है , online pan services फिर paperless pan application अंत में download E-PAN /E-PAN XML क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करना है ,जिससे पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

Leave a Comment