हेलो फ्रेंड्स, pfms पोर्टल में एक नई अपडेट से जुड़ी जानकारी के साथ पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है, आज हम आपसे जो जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,यदि यह कार्य आप समय पर पूर्ण नहीं करते हैं, तो pfms पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे। जैसा कि आपको विदित है 2021-22 से सभी शासकीय शालाओं को pfms सिस्टम से जोड़ा गया है, अब राज्य कार्यालय द्वारा स्कूलों को जो भी अनुदान जारी किया जाता है, उसका आय -व्यय पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम से किया जाता है।
छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल 2021-22 से pfms पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शाला अनुदान का व्यय बिना किसी परेशानी के कर पा रहे हैं। सत्र 2022-23 में pfms में डिजिटल सिग्नेचर को अपडेट किया गया है, परंतु अभी तक डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाया है। सत्र 2023 24 से डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से भुगतान की शुरुआत हो सकता है। फिलहाल इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
शासकीय स्कूलों में डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से भुगतान के पहले pfms पोर्टल पर एक नई अपडेट आया है, जिसे आपको शीघ्र ही पूर्ण करना होगा,यदि आप ऐसा नहीं करते हैं,तो आप पीएमएस पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
pfms पोर्टल पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर करना होगा अपडेट-
इस संबंध में राज्य कार्यालय द्वारा निर्देश जारी हो चुका है , जिसमें कहा गया है कि डाटा अप्रूवर और डाटा ऑपरेटर दोनों को पीएमएस पोर्टल पर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। इसके अलावा यदि आप pfms पोर्टल पर login करते हैं, तो होम पेज पर आपको रेड कलर में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करने का नोटिफिकेशन प्राप्त हो होगा। इसका मतलब है ,इस कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करना होगा |
pfms में डिजिटल सिग्नेचर से भुगतान कैसे करें
pfms पोर्टल पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करने की अंतिम तिथि-
पीएफएमएस पोर्टल पर डाटा ऑपरेटर और डाटा अप्रूवर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करने के संबंध में राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश तथा पीएमएस पोर्टल पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 तक यह कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है , यदि आप इस अवधि में डाटा ऑपरेटर तथा डाटा अप्रूवर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करते हैं , तो वह इस तिथि के बाद पीएफएमएस पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर सकेंगे।
डाटा ऑपरेटर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें-
स्टेप 1- डाटा ऑपरेटर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में pfms टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- अब पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के वेबसाइट का home पेज प्रदर्शित होने लगेगा । होम पेज पर दायीं ओर login का इंटरफेस दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही लॉगिन हेतु आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का इंटरफेस प्रदर्शित होने लगेगा। आपको अपने शाला के maker ( डाटा आपरेटर )का आईडी और पासवर्ड दर्ज कर login पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- डाटा ऑपरेटर के आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेने के पश्चात आपको होम पेज पर बाई ओर दिए गए ऑप्शन में से my details के इंटरफेस पर क्लिक करना है। अब my profile और agency profile status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको my profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4- अब आपके शाला के डाटा ऑपरेटर का प्रोफाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आपको प्रोफाइल के नीचे दिए गए edit इंटरफेस पर क्लिक करना है। अब डाटा ऑपरेटर का प्रोफाइल सुधार करने हेतु स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, यदि नाम,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में सुधार करना चाहते हैं,तो सुधार कर पुनः दर्ज करना है और अंत में update के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
इसके बाद बारी बारी से ईमेल और मोबाइल पर otp प्राप्त कर verify otp करना है |फिर सबमिट करना है अंत में seach approval क्लिक कर अप्रूव के लिए आवश्यकता अनुसार एडमिन के भेजना है, इस तरह 2 से तीन घंटे में डाटा सत्यापित हो जायेगा। यदि डाटा ऑपरेटर का सभी जानकारी पहले से ही सही है उस स्थिति मे सीधे update के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है।
इस तरह डाटा ऑपरेटर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाएगा तथा डाटा अपडेट सक्सेस फुल का नोटिफिकेशन प्राप्त हो जायेगा , इस तरह डाटा आपरेट बिना किसी परेशानी के आने वाले दिनों में पीएमएस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
डाटा अप्रूवर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें-
स्टेप 1- डाटा अप्रूवर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में pfms टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- अब पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के वेबसाइट का home पेज प्रदर्शित होने लगेगा । होम पेज पर दायीं ओर login का इंटरफेस दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही लॉगिन हेतु आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का इंटरफेस प्रदर्शित होने लगेगा। आपको अपने शाला के CHECKER ( डाटा अप्रूवर) का आईडी और पासवर्ड दर्ज कर login पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- डाटा अप्रूवर के आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेने के पश्चात आपको होम पेज पर बाई ओर दिए गए ऑप्शन में से my details के इंटरफेस पर क्लिक करना है। अब my profile और agency profile status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको my profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4- अब आपके शाला के डाटा अप्रूवर का प्रोफाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आपको प्रोफाइल के नीचे दिए गए edit इंटरफेस पर क्लिक करना है। अब डाटा अप्रूवर का प्रोफाइल सुधार करने हेतु स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, यदि नाम,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में सुधार करना चाहते हैं,तो सुधार कर पुनः दर्ज करना है और अंत में update के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
इसके बाद बारी बारी से ईमेल और मोबाइल पर otp प्राप्त कर verify otp करना है |फिर सबमिट करना है अंत में seach approval क्लिक कर अप्रूव के लिए आवश्यकता अनुसार एडमिन के भेजना है, इस तरह 2 से तीन घंटे में डाटा सत्यापित हो जायेगा। यदि ईमेल और मोबाइल नम्बर पहले से ही सही है ,उस स्थिति में केवल update करना है |
इस तरह डाटा अप्रूवर का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट तथा सत्यापित हो जाएगा तथा डाटा अपडेट सक्सेस फुल का नोटिफिकेशन प्राप्त हो जायेगा , इस तरह डाटा अप्रूवर बिना किसी परेशानी के आने वाले दिनों में पीएमएस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
pfms में ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक करें
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें | साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें, क्योंकि अपडेट करने के लिए बहुत ही कम समय शेष बचा है , यदि समय पर यह कार्य नहीं हो पाएगा, उस स्थिति में डाटा ऑपरेटर या डाटा अप्रूवर पीऍफ़एमएस पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
pfms में लॉग इन करने के बाद my detail में जाना है फिर my profile को edit कर जानकारी अपडेट कर देना है |
मैं अपना पीएफएमएस ईमेल पता कैसे बदल सकता हूं?
pfms में लॉग इन करने के बाद my detail में जाना है फिर my profile को edit कर जानकारी अपडेट कर देना है |
पब्लिक फाइनेंसियल मेनेजमेंट सिस्टम