हेलो फ्रेंड्स , जैसा कि आपको विदित है ,छत्तीसगढ़ में 2021-22 से सभी शासकीय शालाओं को pfms सिस्टम से जोड़ा गया है, तब से राज्य कार्यालय द्वारा स्कूलों को जो भी अनुदान जारी किया जाता है, उसका आय -व्यय पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम अर्थात pfms के माध्यम से ही से किया जाता है। शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु pfms के माध्यम से शाला अनुदान जारी कर दिया गया है। हालाँकि इसके आय -व्यय के सम्बन्ध में आदेश जारी हुआ है या नहीं ,जानकारी नहीं है |
pfms से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है, आज हम आपको शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु शाला अनुदान की राशि जो राज्य कार्यालय द्वारा जारी किया गया है ,उसे चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं , जिससे आप यह जान पाएंगे, कि आपके शाला को कितनी राशि शाला अनुदान के रूप में प्राप्त हुआ है |
पिछले दो सत्र से pfms पोर्टल के माध्यम से शाला अनुदान की राशि का व्यय आपके द्वारा किया जा रहा है ,इस लिए उम्मीद है शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु जारी शाला अनुदान की राशि चेक करने में कोई कठिनाई नहीं होगी |नीचे बताये गये स्टेप्स का पालन करना है ,जिससे आप आसानी से शाला अनुदानि की राशि चेक कर सकेंगे |
pfms क्या है-
pfms का फुल फॉर्म होता है public financial management system . हिंदी में इसका अर्थ होता है सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली। pfms एक वेब आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है , जिसे भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा विकसित और क्रियान्वित किया गया है, इसके मदद से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाली राशि का लेखा-जोखा रखा जाता है । शिक्षा सत्र 2021-22 से स्कूलों को इससे जोड़ा गया है |
शाला अनुदान चेक करने हेतु आवश्यक जानकारी /दस्तावेज –
डाटा ऑपरेटर का आईडी और पासवर्ड
शाला अनुदान की राशि से expenditures कैसे बनाएं –
शाला अनुदान की राशि व्यय करने के लिए आपके पास 30 मार्च 2024 तक का समय है ,यह आपके विवेक और आवश्यकता पर निर्भर करता है कि आप किस तरह expenditures बनाते हैं | आप चाहें तो pfms से पहले आवश्यकता अनुसार राशि आहरण करते थे ,उसी तरह समय समय पर expenditure बनाकर vendors को भुगतान कर सकते हैं या एक साथ आहरण कर vendors को भुगतान कर सकते हैं |
DSC के सम्बन्ध में मार्गदर्शन के बाद ही करें व्यय –
सत्र 2022-23 में शासन द्वारा ppa के माध्यम से भुगतान पर रोक लगा दिया गया था और सभी स्कूलों को dsc अर्थात डिजिटल सिग्नेचर टोकन जारी किया गया था ,इस लिए इस सत्र शाला अनुदान की राशि से expenditure बनने से पहले मार्गदर्शन जरुर ले लें कि क्या इस सत्र PPA के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है या नहीं |
pfms पोर्टल पर शाला अनुदान की राशि कैसे चेक करें –
स्टेप 1- शाला अनुदान की राशि पता करने लिए सबसे पहले आपको pfms पोर्टल पर लॉगइन होना पड़ेगा, आपको अपने एंड्राइड मोबाइल/ लैपटॉप ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्चबार में pfms या pfms login टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम का ऑफिशियल वेबसाइट प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2- अब पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम का होमपेज प्रदर्शित होने लगेगा, इस पेज में दायीं ओर दिए गए login के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है। इसके बाद एक न्यू पेज ओपन इस पेज में अपना अर्थात maker( कोषाध्यक्ष) के आईडी और पासवर्ड दर्ज कर login के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- इस तरह आप pfms पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे, क्योंकि आपको vendor भुगतान के लिए पेट वाउचर तैयार करना है, इसलिए बायीं ओर दिए गए ऑप्शन में से expenditures पर क्लिक करना है, एक्सपेंडिचर के अंतर्गत जो विकल्प प्रदर्शित होंगे उनमें से आपको add new पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 – अब न्यू एक्सपेंडिचर बनाने का पेज ओपन हो जायेगा ,आप चाहें तो इस पेज में वेंडर चयन कर बिल बना सकते हैं ,चूँकि आपको शाला अनुदान की राशि पता करना है ,इस लिए प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाना है ,इस पेज में अकाउंट नम्बर सेलेक्ट करते ही total amount वाले कालम में शाला अनुदान का जमा हुआ राशि दिखाई देगा |
pfms में अनुदान राशि की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
उम्मीद हैं, आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, इसी तरह की उपयोगी जानकारी हम समय-समय पर आपसे साझा करते रहते हैं, इसलिए आप हमारे वेबसाइट hamargaon.com का नियमित विजिट जरूर करते रहें। pfms से जुड़ी लगभग 8 से 10 प्रकार की जानकारी हम आपसे साझा कर चुके हैं, जिसे आप आवश्यकता अनुसार देख/ पढ़ सकते हैं। इस जानकारी को शेयर करना ना भूलिएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
Public Financial Management System अर्थात सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली
डाटा आपरेटर की आईडी में जाकर expenditures के अंतर्गत add new पर क्लिक करें pfms में शाला अनुदान की राशि दिखाई देगी |
डाटा आपरेटर की आईडी में जाकर expenditures के अंतर्गत add new पर क्लिक करें pfms में शाला अनुदान की राशि दिखाई देगी |
डाटा आपरेटर की आईडी में जाकर expenditures के अंतर्गत add new पर क्लिक करें pfms में शाला अनुदान की राशि दिखाई देगी |
Drawing limit me dekh sakte hai
ji