documents required for new vehicle registration |वाहन रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स

यदि आप बाइक ,कार , अन्य वाहन खरीदने जा रहे हैं या आप जानना चाहते हैं , न्यू वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए कौन -कौन से डाक्यूमेंट की आवश्यकता होती है ? तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिये |समय के साथ -साथ लोगों के जीवनशैली में बदलाव आ रहा है , साइकल को लोग शौक से रखते हैं ,बाकि आवागमन के साधन के रूप में बाइक या कार का इस्तेमाल करते हैं |

इसे भी पढ़ें – RC ट्रान्सफर के आवश्यक डाक्यूमेंट

साइकिल खरीदने के लिए किसी तरह की डाक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती हैं ,परन्तु बाइक ,कार या अन्य वाहन क्रय करने के लिए पहचान और पते के लिए डाक्यूमेंट देना होता है ,जिसके आधार पर उस वाहन का रजिस्ट्रेशन होता है | आज हम न्यू वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए जो आवश्यक डाक्यूमेंट लिस्ट बताने जा रहे हैं ,वह परिवहन विभाग द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित डाक्यूमेंट हैं |

सेकंड हैण्ड बाइक ,कार अन्य वाहन क्रय करने पर लगने वाले दस्तावेजों की सूची की जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं |जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है ,आवश्यकता अनुसार सम्बन्धित लिंक में जाकर जानकारी देख सकते हैं | आज हम RTO विभाग द्वारा न्यू वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित दस्तावेजों की जानकारी बताने जा रहे हैं | एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत हैं |

आर्टिकल का नाम न्यू वाहन पंजीयन हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
लाभ वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज की जानकारी और फॉर्म्स प्राप्त कर सकते हैं |
उद्देश्य नागरिकों को वाहन रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स की जानकारी प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट parivahan

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

documents required for new vehicle registration-

यदि आप भी नई कार या अन्य वाहन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है, यदि आप यह जान लेते हैं कि वाहन खरीदने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है तो जब आप वहां क्रय करने के लिए शोरूम में जाते हैं तो उसे समय आपको परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।


देश के किसी भी राज्य में जब भी कोई नया वाहन क्रय करता है, तो उसे वाहन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है। आवश्यक दस्तावेजों का निर्धारण परिवहन विभाग द्वारा किया जाता है। वाहन रजिस्ट्रेशन कराना इसलिए जरूरी है क्योंकि भविष्य में जब कभी भी वाहन के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करना हो तब गाड़ी के वास्तविक मालिक का पता चल सके।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ नये /पुराने ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड 

गाड़ी खरीदने के लिए जरुरी दस्तावेज –

1.फॉर्म 20 विधिवत भरा हुआ।

2.वाहन डीलर द्वारा जारी फॉर्म 21 (बिक्री प्रमाण पत्र)।

3.वैध वाहन बीमा पॉलिसी/कवरनोट की सत्यापित प्रति

4.जिस पते पर वाहन पंजीकृत किया जाना है उस पते के प्रमाण की सत्यापित प्रति।

5.फॉर्म 34 मालिक और फाइनेंसर द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित।

6.रोड टैक्स (जैसा लागू हो)।

7.पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क

8.वैध फिटनेस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

9.पैन कार्ड.(यदि लागू हो)

10.आधार कार्ड

11. आवश्यकता अनुसार पासपोर्ट फोटो

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ गाड़ी नंम्बर से मालिक का नाम पता करें

वाहन डीलर के पास उपलब्ध होता है फॉर्म्स –

सामान्य स्थिति में यदि आप किसी भी डीलर के पास से वाहन खरीदते हैं ,उनके पास वाहन रजिस्ट्रेशन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होता है | आपको केवल अपना आईडी ,पते का प्रूफ(पेन कार्ड ,आधार कार्ड ),इनकम से जुड़े दस्तावेज , फोटो ही ले जाना होता है |विशेष परिस्थिति में सभी दस्तावेज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है |

इसे भी पढ़ें – स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

वाहन रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स डाउनलोड कैसे करें –

स्टेप 1- बाइक /कार रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल लिया लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में parivahan.gov.in टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना है।


जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, परिवहन विभाग भारत सरकार के अधीन होता है, इसलिए आप केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट विभाग के वेबसाइट या राज्यों के वेबसाइट रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं , यदि आप सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म्स डाउनलोड करते हैं तो वह सभी स्टेट के लिए मान्य होगा।

इसे भी पढ़ें – वाहन फिटनेस हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें


स्टेप 2- अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , होम पेज में ही आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार informational services के आप्शन पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही इसके अंतर्गत आने वाले सभी सेवाओं का लिस्ट दिखाई देने लगेगा |

now your licence details

now your vehicle details

about licensing

about registration

about permits

act rules and policies

fees and user charges

notifications and Advisories

manual

download forms

FAQ

आपको download forms पर क्लिक करना है |


स्टेप 3- अब फॉर्म्स के अंतर्गत पुनः केटेगरी दिखाई देगा ,जोकि इस प्रकार है –

all forms

driving licence

motor vehicles dealer

permit

vehicle registration

vehicle recall

इन विकल्पों में से आपको vehicle registration पर क्लिक करना है |

स्टेप 4- क्लिक करते ही वाहन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्रदर्शित होने लगेगी | यहां पर आपको download here का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर फॉर्म 20 ,21 और 34 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स हेतु यहाँ क्लिक करें


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम अपने वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर साझा करते रहते हैं ,इस जानकारी के सम्बन्ध में अपना विचार या आप और किसी विषय पर जानकारी चाहते हों ,नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

वाहन खरीदने पर rto में रजिस्ट्रेशन कराना होता है ,इसके लिए फॉर्म 20,21,34 की आवश्यकता होती है |

वाहन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 20 क्या है ?

वाहन रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म होता है |

वाहन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 20 डाउनलोड कैसे करें ?

parivahan के वेबसाइट में जाकर डाउनलोड फॉर्म्स के आप्शन में जाकर फॉर्म 20 डाउनलोड किया जा सकता है

नये वाहन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या -क्या लगता है ?

1.फॉर्म 20 विधिवत भरा हुआ।
2.वाहन डीलर द्वारा जारी फॉर्म 21 (बिक्री प्रमाण पत्र)।
3.वैध वाहन बीमा पॉलिसी/कवरनोट की सत्यापित प्रति
4.जिस पते पर वाहन पंजीकृत किया जाना है उस पते के प्रमाण की सत्यापित प्रति।
5.फॉर्म 34 मालिक और फाइनेंसर द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित।
6.रोड टैक्स (जैसा लागू हो)।
7.पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क
8.वैध फिटनेस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
9.पैन कार्ड.(यदि लागू हो)
10.आधार कार्ड
11. आवश्यकता अनुसार पासपोर्ट फोटो

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Comment