छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। labour card online cg
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपको छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के द्वारा बनने वाले श्रमिक कार्ड के बारे में बताने हैं।क्योंकि हमने देखा है बहुत से लोग श्रमिक कार्ड के बारे में नहीं जानते हैं और इसका क्या क्या लाभ है ,उसको भी नहीं जानते हैं।
वाले |
labour card |
यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और विभिन्न प्रकार के कामकाज करते हैं,जैसे-बाल काटने का ,कपड़े धोने का आदि आदि तो,आपके पास छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड का होना जरूरी है।हम इस आर्टिकल में उन कार्यों की सूची भी उपलब्ध करा रहे हैं जिन कामों को करने वाले पास श्रमिक कार्ड का होना जरूरी है।
श्रमिक कार्ड के फायदे-
Step2-जैसे ही आप इस लिंक को क्लिक करेंगे ,एक खुलेगा।आपको इस पेज में लिखे ‘असंगठित कर्मकार मण्डल‘को क्लिक करना है।आपके सुविधा के लिए हमने उस स्थान को लाल रंग से घेर दिया है।
Step3-जैसे ही आप ‘असंगठित कर्मकार मण्डल’को क्लिक करते हैं,एक नया पेज खुलेगा जिसके दायीं ओर नीले रंग के पट्टी पर लिखे ‘असंगठित कर्मकार मण्डल सेवाएँ’ के नीचे दूसरे नम्बर पर लिखे ‘असंगठित श्रमिक पंजीयन’ को क्लिक करना है।
Step4-अब ‘असंगठित श्रमिक पंजीयन’ के उपभाग खुलेगा उसमें से आपको ‘आवेदन करें’को क्लिक करना है।
Strep5-अब एक नया पेज खुलेगा आपको इस पेज में कुछ नही करना है।सब इसमें लिखे ‘आगे जाएँ‘ को क्लिक कर देना है।
Step6-अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।पूरे फार्म का तीन भाग है।पहले भाग में नाम,पहचान,बैंक डिटेल और पते सम्बन्धी जानकारी भरना है।
भाग 1-
कार्य की प्रकृति-1,2,3कौन से कार्य करते हैं सलेक्ट करना है।
नाम-
पिता का नाम-
माता का नाम-
लिंग-महिला/पुरुष।
मुखिया का नाम-
उम्र-
जाति वर्ग-
श्रेणी-bpl या गैर bpl
मासिक आय-10000(दस हजार से अधिक नही होना चाहिए।)
पहचान विवरण-वोटर कार्ड/आधारकार्ड/राशन कार्ड का नम्बर(किसी एक का)
बैंक का नाम-
शाखा का नाम-
खाता क्रमांक-
आईएफएससी कोड-
पता
जिला-
ग्रामीण/शहरी
विधानसभा क्षेत्र-
ब्लॉक-
पंचायत-
ग्राम-
वर्तमान पता-
मकान नम्बर-
मोबाइल नम्बर-
यदि वर्तमान और स्थायी दोनों का पता समान है तो वर्तमान ही स्थाई पता में टिक कर दीजिए। सभी जानकारी भरने के बाद अंत में ‘सुरक्षित करें’ को ओके कर देना है।
भाग 2-
अब फार्म का दूसरा भाग खुलेगा जिसमें नामिनी सदस्यों की जानकारी देना है।
नाम-
सम्बन्ध-
आयु-
नामित-
शेयर प्रतिशत में
शिक्षा-
फिर अंतिम कालम में लिखे ‘जोड़े’ को क्लिक कर देना है।इस प्रकार आप जितने लोगों को नॉमिनी बनाना चाहते हैं,उनका नाम जोड़ते जाना है।अंत में ‘सुरिक्षत करें’ को ओके कर देना है
भाग 3-
इस भाग में आपने जो फाइल स्केंन कर रखें हैं।
आधारकार्ड,फोटो,स्वप्रमाणित/घोषणा पत्र का दस्तावेज,बैंक पासबुक को अपलोड कर देना है।उसके बाद कैप्चा कोड को भर लेना है। घोषणा पत्र को पढ़कर टीक कर देना है।और ‘सुरक्षित करें को ओके कर देना है।
अब सभी जानकारी को अवलोकन करने का पेज खुलेगा जिसमें आवश्यकता अनुसार सुधार कर अंतिम में लिखे ‘स्थाई रूप से सुरक्षित करें’ को ओके कर देना है।
इसप्रकार आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया।अंत में फोटोयुक्त ‘छत्तीसगढ़ श्रम विभाग का आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा।जिसे आधार कार्ड,बैंक पासबुक,घोषणा पत्र के साथ नजदीकी श्रम विभाग में जमा कर देना हैं।वहाँ से आपको श्रमिक कार्ड बनाकर दिया जाएगा।
आवेदन की ऑनलाइन स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
विभिन्न राज्यों के लेबर कार्ड लिंक –
मध्यप्रेश
उत्तरप्रदेश
बिहार
हरियाणा
इसे भी पढ़ें-
🔷वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट देखें मिनटों में-छत्तीसगढ़।
🔷अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन योजना -छत्तीसगढ़।
🔷मनरेगा की पूरी जानकारी -छत्तीसगढ़।
◆किसान पेंशन योजना की पूरी जानकारी-छत्तीसगढ़।
◆सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए घर बैठे आवेदन करने की पूरी जानकारी।
◆वृद्धावस्था पेंशन के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी।
◆जन्म प्रमाणपत्र के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी।
◆जातिनिवास के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी।
◆आय प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी।
◆विवाह प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे आवेदन करने की पूरी जानकारी।
◆राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी।
दोस्तों इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि हमारे कामगार भाइयों/बहनों को बीमा,सामाजिक सुरक्षा आदि का लाभ मिल सके।रजिस्ट्रेशन फार्म भरने में कोई परेशानी होती या आपको यह जानकारी उपयोगी लगा हो तो कमेंट के माध्यम से हमें अवगत जरूर कराएँ।धन्यवाद
श्रम विभाग में जमा करने पर पैसे लगेंगे क्या
nahi
abhi kyu nhi khul rha hai
shayad site me kuchh kam chl rha hoga
बिनोद कुमार राय भिलेज बसदेवा जिला सिवान पोस्ट जगदीशपुर कोटि थाना नवतन बजार बिहार
Varma rajbhar village vasdeva post jaguar pur kothi thana nawatan jila siwan bihar fatadr,name nardul rajbhar janm tithi 1986
Varma rajbhar
सर आप अपना परेशानी बताएं
सर आपकी समस्या क्या है
Kaise kare online ragition
any option for Correction in this Labour Card.
is post me btaye anusar form ko bharte jana hai
i will tell you after some time
Hi
श्रमिक पंजीयन हेतु स्वप्रमाणित घोषणा पत्र दस्तावेज क्या है स्वप्रमाणित घोषणा पत्र दस्तावेज में हम कौन कौन सा डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं मैं बहुत परेशान हूं मेरी हेल्प कीजिए प्लीज
jo bhi dastavej bataya gya hai usme apna hastakshar krna hi svapramanit hai
hello sir
1001 Motivational Story बहुत ही सुद्नर जानकारी दी है आपने ��1001 Motivational Story❤ सोच बदल देगी ��motivational story��
1 N last question Shramik Dharak Ki Mrityu ke bad Mritak ke parijan ko shram vibhag dwara muaawja ki kitni rakam Mil Payegi jisse Family ko kuch din ka gujara Ho sake ??!!
इस सम्बन्ध में जानकारी लेने के बाद ही बता पाउँगा